/financial-express-hindi/media/media_files/2025/01/28/Yl8lUNwKKRgzGpfEXBZC.jpg)
जैसे ही रिजल्ट जारी होंगे AIBE 19 परीक्षा में शामिल उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट allindiabarexamination.com पर जाकर अपना स्कोरकार्ड देख सकेंगे. Photograph: (IE File)
AIBE 19 Exam Result 2024: बार काउंसिल ऑफ इंडिया (BCI) कभी भी ऑल इंडिया बार एग्जाम (AIBE 19 Exam Result) के नतीजे घोषित कर सकती है. जैसे ही रिजल्ट जारी होंगे AIBE 19 परीक्षा में शामिल उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट allindiabarexamination.com पर जाकर अपना स्कोरकार्ड देख सकेंगे. ऑल इंडिया बार एग्जाम 22 दिसंबर 2024 को आयोजित हुआ था.
AIBE 19 परीक्षा के नतीजे भारत में लॉ प्रैक्टिस करने और उसका प्रमाण (CoP) हासिल करने के लिए लॉ ग्रेजुएट की पात्रता का निर्धारण करेंगे. परीक्षा के लिए ऑब्जेक्शन विंडो बंद होने के बाद उम्मीदवारों को नतीजों का बेसब्री से इंतजार है. उम्मीद है कि बार काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा जल्द ही AIBE 19 परीक्षा के नतीजे घोषित किए जाएंगे. रिजल्ट आने के बाद उम्मीदवारों को अपना रिजल्ट चेक करने के लिए रोल नंबर, पासवर्ड जैसे जरूरी डिटेल की जरूरत पड़ेगी. इस डिटेल की मदद से वे आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग-इन करके अपना स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकेंगे.
AIBE 19 Result 2024: ऐसे चेक कर सकेंगे नतीजे
- सबसे पहले बार काउंसिल ऑफ इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट allindiabarexamination.com पर जाएं.
- अब होमपेज पर नजर आ रहे “AIBE 19 रिजल्ट 2024” लिंक पर क्लिक करें.
- आपको लॉग-इन पेज पर निर्देशित किया जाएगा.
- लॉग इन करने के लिए अपना रोल नंबर और पासवर्ड दर्ज करें.
- आपका परिणाम स्क्रीन पर दिखाई देगा.
- भविष्य में जरूरत पड़ने पर रिजल्ट उपलब्ध करा सकें उसके लिए स्कोरकार्ड को डाउनलोड और सेव कर लें. आप चाहें तो प्रिंट भी निकलवा सकते हैं.
AIBE 19 का उद्देश्य विधि स्नातकों की योग्यता का आकलन करना है, जिसमें कानूनी सिद्धांतों की उनकी समझ और वास्तविक दुनिया के परिदृश्यों में उनके अनुप्रयोग का परीक्षण किया जाता है. उत्तीर्ण होने के लिए, सामान्य और ओबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों को कम से कम 45% अंक प्राप्त करने होंगे. एससी, एसटी और विकलांग श्रेणियों के लिए न्यूनतम योग्यता अंक 40% है. AIBE 19 परीक्षा में 100 मल्टीपल च्वॉइस क्वेश्चन पूछे गए थे, जिनमें संवैधानिक कानून, पारिवारिक कानून, भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) और बौद्धिक संपदा कानून सहित 19 कानूनी विषय शामिल थे.
ऑल इंडिया बार एग्जाम भारत में लॉ ग्रेजुएट्स के लिए एक अनिवार्य मूल्यांकन है और इसे पार करने पर उम्मीदवारों को लॉ प्रैक्टिस सर्टिफिकेट मिलता है. यह सर्टिफिकेट देश के कोर्ट में लॉ प्रैक्टिस करने के लिए अनिवार्य है. अधिवक्ता अधिनियम, 1961 की धारा 24 के तहत अधिवक्ता के रूप में नामांकन के बाद लॉ ग्रेजुएट्स AIBE के पात्र हैं. अभी तक AIBE 2019 परीक्षा के नतीजे जारी नहीं किए गए हैं. ऐसे में उम्मीदवारों को सलाह है कि वे रिजल्ट से जुड़ी जानकारी के लिए बार काउंसिल ऑफ इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट पर नजर रखें.
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
Follow Us