/financial-express-hindi/media/media_files/2025/03/17/rdsKMPU53R1RzJIGBT5T.jpg)
AIBE 19 Result 2024: ऑल इंडिया बार एग्जाम के नतीजे बार काउंसिल ऑफ इंडिया की वेबसाइट से डाउनलोड किए जा सकेंगे. (Image : Freepik)
AIBE 19 Result 2024 Date: ऑल इंडिया बार एग्जाम (AIBE) 19 का रिजल्ट जल्द ही जारी किया जाएगा. बार काउंसिल ऑफ इंडिया (BCI) ने आधिकारिक तौर पर तारीख की पुष्टि नहीं की है, लेकिन उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आधिकारिक वेबसाइट allindiabarexamination.com पर लगातार नजर बनाए रखें.
AIBE 19 फाइनल आंसर की जारी
रिजल्ट जारी होने से पहले ही BCI ने AIBE 19 परीक्षा की फाइनल आंसर की प्रकाशित कर दी है. इस संशोधित आंसर की में 28 सवालों को हटा दिया गया है. उम्मीदवारों का स्कोरकार्ड इसी फाइनल आंसर की के आधार पर तैयार किया जाएगा. AIBE 19 लिखित परीक्षा 22 दिसंबर 2024 को आयोजित की गई थी. इसमें 19 विषयों पर आधारित कुल 100 सवाल पूछे गए थे. परीक्षा के बाद 28 दिसंबर 2024 को प्रोविजनल आंसर की जारी की गई थी. उम्मीदवारों को आंसर की पर ऑब्जेक्शन दर्ज कराने का मौका 30 दिसंबर 2024 से 10 जनवरी 2025 तक दिया गया था. हर ऑब्जेक्शन के लिए 500 रुपये फीस ली गई थी.
ऐसे डाउनलोड करें AIBE XIX Scorecard 2024 PDF
रिजल्ट जारी होने के बाद उम्मीदवार इन स्टेप्स को फॉलो करके अपना स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं:
आधिकारिक वेबसाइट allindiabarexamination.com पर जाएं.
AIBE XIX Exam Scorecard 2024 लिंक पर क्लिक करें.
अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज करें.
स्क्रीन पर स्कोरकार्ड दिखाई देगा.
इसे डाउनलोड करके भविष्य के लिए सुरक्षित रख लें.
AIBE 19 पास करने के लिए कितने नंबर आने चाहिए?
AIBE 19 परीक्षा पास करने के लिए उम्मीदवारों को कम से कम कितने अंक हासिल करने होंगे, यह उनकी कैटेगरी पर निर्भर है. जनरल, ओबीसी और एससी-एसटी कैटेगरी के लिए मिनिमम क्वॉलिफाइंड मार्क्स (minimum qualifying marks) इस प्रकार हैं :
जनरल/ओबीसी: 45%
एससी/एसटी: 40%
Also read : Bihar Police Vacancy 2025: बिहार पुलिस में 19838 कांस्टेबलों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी, इस दिन से भर सकेंगे आवेदन
AIBE 19 रिजल्ट रीचेकिंग प्रक्रिया
अगर कोई उम्मीदवार अपने OMR शीट की दोबारा जांच करवाना चाहता है, तो वह केवल ऑनलाइन मोड में आवेदन कर सकता है. इसके लिए ऑफलाइन एप्लीकेशन या रिक्वेस्ट स्वीकार नहीं किए जाएंगे. रीचेकिंग के लिए 200 रुपये की फीस तय की गई है. AIBE 19 Result 2024 जल्द ही जारी होने वाला है. इसलिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर लेटेस्ट अपडेट चेक करते रहना चाहिए.
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
Follow Us