/financial-express-hindi/media/media_files/2025/06/06/84LQ4TQZNbdfT2LOTG2g.jpg)
बीएससी नर्सिंग का रिजल्ट एम्स दिल्ली द्वारा आधिकारिक वेबसाइट aiimsexams.ac.in पर जारी किया जाएगा. (X/@aiims_newdelhi)
AIIMS BSC Nursing Result Date 2025: एम्स के बीएससी नर्सिंग कोर्स में दाखिले के लिए 1 जून 2025 को हुई परीक्षा के नतीजे (AIIMS BSC Nursing Result) आज कभी भी आ सकते हैं. एडमिशन के लिए जारी प्रास्पेक्टस में रिजल्ट जारी होने की संभावित तारीख 6 जून 2025 बताई गई है. एंट्रेंस टेस्ट रिजल्ट एम्स दिल्ली द्वारा आधिकारिक वेबसाइट aiimsexams.ac.in पर जारी किया जाएगा. परिणाम घोषित होने के बाद, उम्मीदवार एम्स बीएससी नर्सिंग रिजल्ट 2025 देखने के लिए एम्स नर्सिंग मेरिट लिस्ट डाउनलोड कर सकेंगे.
रिजल्ट कैसे मिलेगा?
रिजल्ट ऑनलाइन PDF फॉर्मेट में AIIMS की आधिकारिक वेबसाइट aiimsexams.ac.in पर जारी होगा. इसमें उम्मीदवार अपना रोल नंबर, रैंक और उत्तीर्ण (क्वालिफाई) स्थिति देख पाएंगे. परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को आगे काउंसलिंग और सीट अलॉटमेंट प्रक्रिया में भाग लेने का मौका मिलेगा.
रिजल्ट डाउनलोड करने के आसान स्टेप्स
AIIMS की वेबसाइट aiimsexams.ac.in पर जाएं
होमपेज पर “Results” टैब पर क्लिक करें
“AIIMS B.Sc. (Hons.) Nursing Result 2025” लिंक पर क्लिक करें
PDF फाइल डाउनलोड करें और सेव कर लें
PDF में Ctrl+F दबाकर अपना रोल नंबर सर्च करें और रैंक व क्वालिफाई स्टेटस चेक करें
रिजल्ट PDF में क्या होगा?
रोल नंबर: परीक्षा में शामिल उम्मीदवारों की लिस्ट
रैंक: ऑल इंडिया रैंक (AIR)
क्वालिफाई स्टेटस: आपने परीक्षा पास की या नहीं
कट-ऑफ (श्रेणीवार): हर कैटेगरी के लिए न्यूनतम अंक
रिजल्ट के बाद क्या होगा?
काउंसलिंग और एडमिशन प्रोसेस शुरू होगा, जिसमें शामिल हैं:
रजिस्ट्रेशन: पास हुए उम्मीदवार काउंसलिंग के लिए वेबसाइट पर रजिस्टर करेंगे
चॉइस भरना: कौन-से AIIMS और कोर्स चाहिए, यह चुनना होगा
सीट अलॉटमेंट: रैंक, आरक्षण और पसंद के आधार पर सीट मिलेगी
डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन: सभी ज़रूरी दस्तावेज़ों के साथ उपस्थित होना
एडमिशन कन्फर्मेशन: फीस भरकर और औपचारिकताएं पूरी कर एडमिशन पक्का करना
कब से कब तक खुली थी रजिस्ट्रेशन विंडो
AIIMS के B.Sc. (Hons.) Nursing कोर्स में दाखिले के लिए आवेदन की प्रक्रिया इस वर्ष 8 अप्रैल 2025 से शुरू हुई थी. उम्मीदवारों के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो 7 मई 2025 तक खुली थी. उम्मीदवारों ने अपनी बेसिक से लेकर फाइनल रजिस्ट्रेशन इसी दौरान पूरा किया, जिसमें कर्ज़र रजिस्ट्रेशन कोड की जनरेशन प्रक्रिया 17 अप्रैल से 15 मई 2025 तक चलायी गई थी.
AIIMS क्या है?
साल 1956 में संसद के एक कानून के तहत दिल्ली में AIIMS यानी ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज की नींव पड़ी है. इसे एक ऑटोनॉमस और नेशनल इंपार्टेंस का संस्थान माना गया है. इस संस्थान को अपने स्तर पर मेडिकल डिग्री देने का अधिकार है. जो डिग्रियां AIIMS देता है, उन्हें भारत सरकार की मेडिकल काउंसिल एक्ट के तहत मान्यता प्राप्त होती है, और यह देश की दूसरी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी की डिग्रियों के बराबर मानी जाती हैं.
अन्य AIIMS संस्थान
प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के तहत AIIMS, दिल्ली जैसे 6 नए AIIMS - भोपाल, भुवनेश्वर, जोधपुर, पटना, रायपुर और ऋषिकेश बनाए गए हैं. इन सभी संस्थानों में B.Sc. (ऑनर्स) नर्सिंग कोर्स की शुरुआत अगस्त 2013 से की गई है. हर AIIMS में 60 सीटें निर्धारित हैं. इन संस्थानों में एडमिशन के लिए वही प्रवेश परीक्षा ली जाती है जो AIIMS दिल्ली के लिए होती है.
काउंसलिंग और एडमिशन प्रक्रिया भारत सरकार के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा आयोजित की जाती है. किसी भी तरह का विवाद होने पर वही मंत्रालय उसका समाधान करेगा.
AIIMS के उद्देश्य क्या हैं?
AIIMS का मुख्य उद्देश्य देश के मेडिकल कॉलेजों के लिए शिक्षकों को आधुनिक तरीके से प्रशिक्षित करना है. यहां पढ़ने वाले पोस्टग्रेजुएट छात्रों को नई पढ़ाई और पढ़ाने की तकनीकें सिखाई जाती हैं और उन्हें खुद भी टीचिंग का अनुभव दिया जाता है.
इसके साथ ही, AIIMS का उद्देश्य हेल्थ क्षेत्र के हर महत्वपूर्ण क्षेत्र में उच्च स्तरीय शिक्षा देना और देश को मेडिकल एजुकेशन के मामले में आत्मनिर्भर बनाना है. यहां जो शिक्षा प्रणाली अपनाई जाती है, वह देश की ज़रूरतों के हिसाब से सबसे उपयुक्त मानी जाती है.
कैसा रहा एंट्रेंस टेस्ट पैटर्न
AIIMS के B.Sc. नर्सिंग कोर्स के लिए प्रवेश परीक्षा 1 जून को आयोजित की गई थी. यह प्रतियोगी परीक्षा कुल 2 घंटे की थी और इसमें चार सेक्शन शामिल थे. पेपर में कुल 100 मल्टीपल चॉइस पूछे गए थे. सब्जेक्ट के हिसाब से मार्क डिटेल इस प्रकार हैं - फिजिक्स – 30 अंक, केमिस्ट्री – 30 अंक, बायोलॉजी – 30 अंक और जनरल नॉलेज – 10 अंक. यानी कुल 100 अंकों का पेपर था और सभी सवाल मल्टीपल चॉइस टाइप के थे.
बीएस नर्सिंग कोर्स में इन उम्मीदवारों को दाखिले का मिलेगा मौका
AIIMS के B.Sc. (Hons.) Nursing कोर्स में प्रवेश के लिए उम्मीदवार भारतीय नागरिक होना चाहिए
उसकी उम्र 31 दिसंबर 2025 तक कम से कम 17 वर्ष होनी चाहिए.
उम्मीदवार ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से अंग्रेज़ी, फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी विषयों के साथ 10+2 या समकक्ष परीक्षा पास की हो.
सामान्य, ओबीसी (NCL) और EWS वर्ग के उम्मीदवारों को इन चारों विषयों में न्यूनतम 55% अंक और SC, ST वर्ग के उम्मीदवारों को न्यूनतम 50% अंक प्राप्त होना अनिवार्य है.
एम्स में बीएससी नर्सिंग की कितनी है फीस
AIIMS में बीएससी नर्सिंग कोर्स (B.Sc. Hons. Nursing) 4 साल की है. बात करें फीस की इस संस्थान के नर्सिंग कोर्स के लिए चुने गए योग्य छात्र-छात्राओं को एडमिशन के समय 3165 रुपये फीस देनी पड़ेगी, जिसमें 25 रुपये रजिस्ट्रेशन फीस, 600 रुपये ट्यूशन फीस, 960 रुपये पॉट मनी, 480 रुपये हॉस्टल किराया, 100 रुपये कॉशन मनी और 1000 रुपये हॉस्टल सिक्योरटी फीस शामिल हैं. कॉशन मनी और हॉस्टल सिक्योरटी फीस रिफंडेबल है यानी कोर्स पूरा होने के बात वापस मिल जाएगी. नेशनल मेडिकल लाइब्रेरी की सुविधा लेने पर 50 रुपये एक्स्ट्रा देना होगा.
हॉस्टल में रहने वाले नर्सिंग छात्रों के लिए मेस अनिवार्य है, जिसकी मंथली फीस 700 रुपये है. कोर्स के दौरान छात्रों को हर साल 30 दिन की छुट्टी दी जाती है. एक बार जमा की गई फीस वापस नहीं की जाती, हालांकि कोर्स न जॉइन करने पर 100 रुपये कॉशन मनी रिफंड की जाती है. एडमिशन प्रास्पेक्टस के मुताबिक संस्थान समय-समय पर फीस में बदलाव कर सकता है.
प्रास्पेक्टस के मुताबिक AIIMS ऋषिकेश में जिन छात्रों का सेलेक्शन होगा, उन्हें एक साल की अनिवार्य इंटर्नशिप करनी होगी. इसमें से 6 महीने की इंटर्नशिप AIIMS ऋषिकेश (मूल संस्थान) में करना जरूरी है, जबकि बाकी 6 महीने की इंटर्नशिप किसी और मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से की जा सकती है.