scorecardresearch

AKTU Admit Card 2025: यूजी, पीजी कोर्स की ऑड सेमेस्टर परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, इस लिंक से करें डाउनलोड

AKTU Admit Card 2025: एकेटीयू ने B Tech, B Pharma, B Voc, B Arch, BFAD, BFA, MBA, Integrated MCA, जैसे तमाम यूजी, पीजी कोर्स की ऑड सेमेस्टर की परीक्षा के लिए एडमिट जारी किए. यहां डाउनलोड करने का स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस देखें.

AKTU Admit Card 2025: एकेटीयू ने B Tech, B Pharma, B Voc, B Arch, BFAD, BFA, MBA, Integrated MCA, जैसे तमाम यूजी, पीजी कोर्स की ऑड सेमेस्टर की परीक्षा के लिए एडमिट जारी किए. यहां डाउनलोड करने का स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस देखें.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
AKTU Admit card

विभिन्न यूजी, पीजी कोर्स की ऑड सेमेस्टर की लिखित परीक्षाएं मंगलवार 18 फरवरी, 2025 से शुरू हो रही हैं और यह 11 मार्च 2025 तक चलेंगी. Photograph: (IE File)

AKTU Admit Card 2025 out: डॉ एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी (एकेटीयू) ने विभिन्न यूजी और पीजी कोर्स की ऑड सेमेस्टर परीक्षाओं के लिए आधिकारिक तौर पर एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. बीटेक, बीफार्मा, बीवोक, बी आर्क, बीएफएडी, बीएफए, एमबीए इंटीग्रेटेड, एमसीए इंटीग्रेटेड और अन्य जैसे कोर्स में एनरोल्ड छात्र अब यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट aktu.ac.in से अपने हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं. ऑड सेमेस्टर की लिखित परीक्षाएं मंगलवार 18 फरवरी, 2025 से शुरू हो रही हैं और यह 11 मार्च 2025 तक चलेंगी. ये परीक्षाएं यूनिवर्सिटी द्वारा प्रस्तावित विभिन्न यूजी और पीजी कोर्सेंज के लिए आयोजित की जाने वाली हैं.

AKTU Admit Card 2025 : ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

एकेटीयू ने 18 फरवरी से 11 मार्च के बीच आयोजित की जाने वाली विभिन्न यूजी और पीजी कोर्स की ऑड सेमेस्टर परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड जारी किए हैं. इस परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार यहां बताए गए स्टेप्स की मदद से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

Advertisment
  • सबसे पहले एकेटीयू की आधिकारिक वेबसाइट aktu.ac.in पर जाएं.
  • होम पेज पर नजर दायीं ओर नजर आ रहे ईआरपी (ERP)सेक्शन पर जाएं और यहां AKTU-ERP विकल्प पर क्लिक करें. या फिर आप चाहें तो सीधे इस एड्रेस erp.aktu.ac.in/Login.aspx की मदद से सकते हैं.  
  • अब लॉगिन करने के लिए यूजर आईडी (रोल नंबर) और पॉसवर्ड मांगा जाएगा. ये जरूरी डिटेल भरें और नीचे चेकबॉक्स पर टिक करके लॉगिन करें. अगर आप अपना पासवर्ड भूल गए हैं तो लॉगिन करें बटन के ठीक नीचे नजर आ रहे (पासवर्ड भूल गए) विकल्प पर क्लिक करें और यहां यूजर आईडी, रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी भरें. बता दें कि नया पासवर्ड बनाने के लिए आपको ओटीपी वेरीफिकेशन से गुजरना होगा. यानी अगर आप पासवर्ड भूल गए हैं तो यहां बताए गए स्टेप अपनाकर मोबाइल या इमेल पर आए ओटीपी को उपयुक्त जगह पर भरें और फिर नया पासवर्ड क्रिएट कर लें.
  • अब स्टूडेंट लॉगिन के लिए कहा जाएगा.
  • यहां रोलनंबर और पासवर्ड भरें और चेक बॉक्स पर टिक करके लॉगिन करें बटन पर क्लिक करें. 
  • ऐसा करते ही आपके सामने स्क्रीन पर स्टूडेंट डैशबोर्ड खुल जाएगा. यहां एग्जाम एडमिट कार्ड (Exam Admit Card) विकल्प नजर आएगा. उस पर क्लिक करें. ऐसा करते हीं आपका एडमिट कार्ड डाउनलोड हो जाएगा. परीक्षा में शामिल होने के लिए एडमिट कार्ड की प्रति निकलवा लें. 

उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे एडमिट कार्ड पर छपे सभी डिटेल जैसे कि नाम, रोल नंबर, एग्जाम सेंटर  और परीक्षाकी तारीख को सावधानीपूर्वक चेक कर लें. किसी भी त्रुटि के मामले में सुधार के लिए तुरंत एकेटीयू के हेल्पडेस्क पर संपर्क करें.

Also read : Corporate Health Insurance: आपको सिर्फ कंपनी की इंश्योरेंस पॉलिसी के भरोसे नहीं रहना चाहिए, समझिए क्यों?

AKTU Admit Card 2025 :एडमिट पर नजर आएगी ये डिटेल

AKTU Admit card
Photograph: (AKTU web)
  • रोलनंबर
  • कैंडिडेट का नाम
  • जेंडर
  • पिता का नाम
  • संस्थान का नाम
  • कोर्स
  • ब्रांच
  • सेमेस्टर
  • फोटो, सिग्नेचर
  • एग्जाम सेंटर
  • सब्जेक्ट कोड
  • सब्जेक्ट नाम
  • एग्जाम डेट और टाइमिंग

Also read : FD Rates: एफडी पर इस बैंक ने घटाई ब्याज दरें, 3 साल की फिक्स्ड डिपॉजिट पर अभी कहां मिल रहा सबसे अधिक रिटर्न?

Education Uttar Pradesh