scorecardresearch

Bank Of Maharashtra Recruitment 2025: बैंक ऑफ महाराष्ट्र में इन पदों के लिए निकली भर्ती, आवेदन की अंतिम तारीख समेत हर जरूरी डिटेल

Bank Of Maharashtra Recruitment 2025: बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने अलग-अलग पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है. चेक करें आवेदन की अंतिम तारीख समेत हर जरूरी जानकारी

Bank Of Maharashtra Recruitment 2025: बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने अलग-अलग पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है. चेक करें आवेदन की अंतिम तारीख समेत हर जरूरी जानकारी

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Bank Of Maharashtra Recruitment 2025, BOM Recruitment 2025, Bank of Maharashtra Vacancy, BOM Jobs 2025, बैंक ऑफ महाराष्ट्र भर्ती 2025

Bank Of Maharashtra Recruitment 2025: बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने अलग-अलग पदों पर अधिकारियों की भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी की है. (File Photo : PTI)

Bank Of Maharashtra Recruitment 2025 : बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने 2025 में अलग-अलग पदों पर अधिकारियों की भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी की है. इस भर्ती अभियान के तहत कुल 22 खाली पदों को भरा जाएगा. इच्छुक उम्मीदवार बैंक की आधिकारिक वेबसाइट bankofmaharashtra.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की अंतिम तारीख 15 मार्च 2025 है.

कौन कर सकता है आवेदन?

आधिकारिक अधिसूचना के मुताबिक उम्मीदवारों को आवेदन करने से पहले यह पक्का कर लेना होगा कि वे सभी एलिजिबलिटी क्राइटेरिया को पूरा करते हैं. अगर दी गई जानकारी में किसी भी तरह की गड़बड़ी पाई गई, तो आवेदन रद्द कर दिया जाएगा. अधिसूचना में यह भी बताया गया है कि आवेदन अधूरा पाए जाने पर उसे रिजेक्ट कर दिया जाएगा. अलग-अलग पदों से जुड़े क्वालिफिकेशन की जानकारी आप बैंक की वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं.

Advertisment

Also read : CISF Recruitment 2025 : सीआईएसएफ में सिपाही की भर्ती के लिए आवेदन आज से शुरू, cisfrectt.cisf.gov.in पर जमा करें एप्लीकेशन

किन दस्तावेजों की होगी जरूरत

आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को एजुकेशनल क्वॉलिफिकेशन से जुड़े ये सर्टिफिकेट सबमिट करने होंगे:

  • क्लास 10 की मार्कशीट और सर्टिफिकेट

  • क्लास 12 की मार्कशीट और सर्टिफिकेट

  • डिप्लोमा सर्टिफिकेट (अगर लागू हो)

  • ग्रेजुएशन की डिग्री और हर सेमेस्टर/साल की मार्कशीट

  • पोस्ट-ग्रेजुएशन की डिग्री और हर सेमेस्टर/साल की मार्कशीट

  • पेशेवर डिग्री और संबंधित सर्टिफिकेट

  • एडिशनल सर्टिफिकेट (अगर एलिजिबलिटी क्राइटेरिया में बताया गया हो).

Also read : SSC Constable GD Answer Key 2025: एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए कब जारी होगा ऑन्सर-की, ये है लेटेस्ट अपडेट

खाली पद और पे-स्केल (वेतनमान)

  • जनरल मैनेजर - IBU (स्केल VII): 1,56,500 रुपये से 1,73,860 रुपये तक

  • डिप्टी जनरल मैनेजर - IBU (स्केल VI): 1,40,500 रुपये से 1,56,500 रुपये तक

  • असिस्टेंट जनरल मैनेजर (स्केल V): 1,20,940 रुपये से 1,35,020 रुपये तक

  • असिस्टेंट जनरल मैनेजर - ट्रेजरी (स्केल V): 1,20,940 रुपये से 1,35,020 रुपये तक

  • असिस्टेंट जनरल मैनेजर - कंप्लायंस/रिस्क मैनेजमेंट (स्केल V): 1,20,940 रुपये से 1,35,020 रुपये तक

  • असिस्टेंट जनरल मैनेजर - क्रेडिट (स्केल V): 1,20,940 रुपये से 1,35,020 रुपये तक

  • चीफ मैनेजर - फॉरेक्स/क्रेडिट/ट्रेड फाइनेंस (स्केल IV): 1,02,300 रुपये से 1,20,940 रुपये तक

  • चीफ मैनेजर - कंप्लायंस/रिस्क मैनेजमेंट (स्केल IV): 1,02,300 रुपये से 1,20,940 रुपये तक

  • चीफ मैनेजर - लीगल (स्केल IV): 1,02,300 रुपये से 1,20,940 रुपये तक

  • सीनियर मैनेजर - बिजनेस डेवलपमेंट (स्केल III): 85,920 रुपये से 1,05,280 रुपये तक

  • सीनियर मैनेजर - बैक ऑफिस ऑपरेशंस (स्केल III): 85,920 रुपये से 1,05,280 रुपये तक

Also read : Internship: यूनियन बैंक में इंटर्नशिप का मौका, हर महीने मिलेंगे 15000 रुपये, ऐसे करें अप्लाई

आवेदन शुल्क (Application Fee)

  • सामान्य/ईडब्ल्यूएस/ओबीसी उम्मीदवारों के लिए (UR/EWS/OBC) : 1,180 रुपये

  • एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी (SC/ST/PwBD) उम्मीदवारों के लिए: 118 रुपये

आवेदन कैसे करें?

  1. बैंक ऑफ महाराष्ट्र की आधिकारिक वेबसाइट bankofmaharashtra.in पर जाएं.

  2. होमपेज पर 'रजिस्ट्रेशन' विकल्प पर क्लिक करें.

  3. आवेदन फॉर्म को ध्यान से भरें और जरूरी दस्तावेज अपलोड करें.

  4. एप्लीकेशन फीस का भुगतान करें.

  5. आवेदन पत्र जमा करने के बाद उसका प्रिंटआउट लें.

Bank Of Maharashtra Recruitment