scorecardresearch

Bihar Board BSEB Matric (Class 10) Result Date: बिहार बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा के नतीजों का एलान जल्द, कहां और कैसे देखें रिजल्ट

BSEB, Bihar Board 10th Result Date 2025 Latest Updates: बिहार बोर्ड की 10वीं कक्षा (मैट्रिक) का रिजल्ट जल्द घोषित होने वाला है. नतीजे बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.com के अलावा डिजिलॉकर और SMS के जरिये भी देखे जा सकेंगे.

BSEB, Bihar Board 10th Result Date 2025 Latest Updates: बिहार बोर्ड की 10वीं कक्षा (मैट्रिक) का रिजल्ट जल्द घोषित होने वाला है. नतीजे बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.com के अलावा डिजिलॉकर और SMS के जरिये भी देखे जा सकेंगे.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
BSEB Bihar Board Matric (Class 10) Result 2025 Date

Bihar Board 10th Result 2025 : बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा के नतीजे जल्द घोषित किए जाने की उम्मीद है. (FE File)

BSEB, Bihar Board 10th Result Date 2025 Latest Updates: बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2025 में शामिल हुए लाखों छात्रों के लिए बड़ी खबर है. बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB), पटना जल्द ही कक्षा 10वीं का रिजल्ट घोषित करने वाला है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, रिजल्ट अप्रैल के पहले सप्ताह में जारी किया जाएगा. हालांकि आधिकारिक रूप से रिजल्ट की तारीख और समय की घोषणा अभी नहीं की गई है. छात्र अपने परिणाम बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.com पर देख सकेंगे. पिछले साल BSEB ने 10वीं की बोर्ड परीक्षा के नतीजे biharboardonline.com के अलावा results.biharboardonline.com और bsebmatric.org पर भी जारी किए थे.

बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षाएं कब हुई थीं?

बिहार बोर्ड ने 10वीं की परीक्षाएं 17 से 25 फरवरी 2025 के बीच आयोजित की थीं. इस साल लगभग 15.85 लाख छात्रों ने परीक्षा में भाग लिया. इसके बाद बोर्ड ने 6 मार्च को उत्तर कुंजी (Answer Key) जारी कर दी और छात्रों को 10 मार्च तक उसमें एतराज या आपत्तियां दर्ज करने का मौका दिया गया. अब परीक्षा की कॉपियां यानी आन्सर शीट्स जांचने का काम पूरा हो चुका है. बिहार बोर्ड के 10वीं के छात्र अपना रिजल्ट ऑनलाइन वेबसाइट, DigiLocker और SMS के जरिये भी देख सकते हैं.

Advertisment

Also read : RSKMP MP Board Class 5th, 8th Result 2025 LIVE Update: एमपी बोर्ड के 5वीं, 8वीं के नतीजे घोषित, rskmp.in पर खुला रिजल्ट लिंक

BSEB Class 10 Result 2025 : ऑनलाइन ऐसे चेक करें रिजल्ट

  1. सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.com पर जाएं.

  2. होमपेज पर ‘BSEB Matric Result 2025’ के लिंक पर क्लिक करें.

  3. अपना रोल नंबर और रोल कोड दर्ज करें.

  4. सबमिट बटन दबाने के बाद आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखेगा.

  5. रिजल्ट डाउनलोड करें और आगे की जरूरतों के लिए प्रिंट निकाल लें.

BSEB Matric Result : DigiLocker के जरिए कैसे चेक करें रिजल्ट?

  1. digilocker.gov.in पर जाएं.

  2. अपने अकाउंट से लॉगिन करें या नया अकाउंट बनाएं.

  3. ‘Education’ या ‘Results’ सेक्शन में जाएं और BSEB Class 10 Results चुनें.

  4. अपना रोल नंबर, स्कूल नंबर और अन्य जानकारी दर्ज करें.

  5. सबमिट करने के बाद आपका रिजल्ट दिखाई देगा.

 BSEB Class 10 Result : SMS के जरिए रिजल्ट कैसे देखें?

  1. अपने रजिस्टर्ड मोबाइल में मैसेज ऐप खोलें.

  2. नया मैसेज टाइप करें: BIHAR10 .

  3. इसे 56263 नंबर पर भेज दें.

  4. कुछ ही सेकंड में आपको रिजल्ट का SMS मिल जाएगा.

  5. रिजल्ट का स्क्रीनशॉट लेकर सुरक्षित रख लें.

Also read : Free NEET CUET Coaching: दिल्ली में 12वीं पास बच्चों को मिलेगी नीट, सीयूईटी की फ्री कोचिंग, सरकार ने Physics Wallah के साथ किया एग्रीमेंट

Bihar Board Matric Result : पिछले सालों में कब आया था रिजल्ट?

  • 2024: 31 मार्च

  • 2023: 31 मार्च

  • 2022: 31 मार्च

  • 2021: 5 अप्रैल

  • 2020: 26 मई

Bihar Board Class 10 Result : पिछले वर्षों में पास होने वाले छात्रों का प्रतिशत

बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा में हर साल लाखों छात्र शामिल होते हैं और पास होने वाले छात्रों का प्रतिशत लगातार बेहतर हो रहा है.

  • 2024: 82.91%

  • 2023: 81.04%

  • 2022: 79.88%

  • 2021: 78.17%

  • 2020: 80.59%

  • 2019: 80.73%

BSEB की मैट्रिक परीक्षा में पास होने के लिए कितने नंबर जरूरी हैं

बिहार बोर्ड के 10वीं परीक्षा में पास होने के लिए छात्रों को हर विषय में कम से कम 33% नंबर हासिल करना जरूरी है. अगर कोई छात्र किसी विषय में इतने नंबर नहीं लाता है, तो उसे कंपार्टमेंटल परीक्षा देनी होगी. बिहार बोर्ड की 10वीं कक्षा की परीक्षा का रिजल्ट अप्रैल के पहले हफ्ते में जारी होने की संभावना है. छात्र इसे biharboardonline.com के अलावा DigiLocker और SMS के जरिए भी देख सकते हैं. परीक्षा में पास होने के लिए कम से कम 33% अंक जरूरी हैं. पिछले साल का रिजल्ट 31 मार्च को घोषित हुआ था, इसलिए इस साल भी मार्च के अंत या अप्रैल की शुरुआत में रिजल्ट आने की उम्मीद है.

Bihar Board Exam Result Bihar Board 10th Matric Result Bihar Board