scorecardresearch

Free NEET CUET Coaching: दिल्ली में 12वीं पास बच्चों को मिलेगी नीट, सीयूईटी की फ्री कोचिंग, सरकार ने Physics Wallah के साथ किया एग्रीमेंट

Free CUET, NEET Coaching to 12th Pass Students: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की भाजपा सरकार ने एक नई पहल शुरू की है, जिसके तहत दिल्ली के 1,63,000 बच्चों को एक महीने तक फ्री कोचिंग मिलेगी.

Free CUET, NEET Coaching to 12th Pass Students: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की भाजपा सरकार ने एक नई पहल शुरू की है, जिसके तहत दिल्ली के 1,63,000 बच्चों को एक महीने तक फ्री कोचिंग मिलेगी.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Delhi Govt Physics Wallah

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और Physics Wallah के फाउंडर अलख पांडे. (Image: IE,X)

Free NEET CUET UG Coaching for Delhi 12th Inter Pass Students: दिल्ली में 12वीं पास बच्चों को फ्री में सीयूईटी, NEET की कोचिंग मिलेगी. यूनिवर्सिटी और मेडिकल कोर्स में दाखिले के लिए आयोजित NEET, CUET कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (sarkari exam) की तैयारी फिजिक्स वालाह (Physics Wallah) कराएगी. इसके लिए दिल्ली सरकार ने अलख पांडे (Alakh Pandey) के नेतृत्व वाले इस कोचिंग सस्थान के साथ एग्रीमेंट पर साइन किए गए हैं. दिल्ली सरकार के इस पहल का मकसद 12वीं पास बच्चों को मेडिकल कॉलेजों और यूनिवर्सिटी के कोर्स में ए़डमिशन दिलाने में मदद करना है.

कितने महीने और कैसे होगी पढ़ाई

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता (Delhi CM Rekha Gupta) ने बताया कि सरकार के इस पहल से दिल्ली के 1,63,000 बच्चों को एक महीने तक फ्री कोचिंग मिलेगी. यह कोचिंग ऑनलाइन माध्यम से दी जाएगी, ताकि बच्चों को पढ़ाई में मदद मिल सके. यह कोलैबोरेशन 12वीं पास बच्चों को बेहतर एजुकेशन देने और उनके भविष्य को सवारने के लिए है. उन्होंने बताया कि आज कोचिंग संस्थान के साथ मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग (MoU) साइन किया गया. इसे दिल्ली सरकार की शिक्षा के प्रति प्रतिबद्धता के लिए एक अहम कदम बताया जा रहा है. 

Advertisment

Also read : SBI Clerk Prelims Result 2025: कभी भी आ सकता है एसबीआई क्लर्क भर्ती प्रीलिम्स रिजल्ट, ये है लेटेस्ट अपडेट

आईपीओ लाने की तैयारी कर रही है edtech कंपनी

IFR की रिपोर्ट के मुताबिक हफ्तेभर पहले edtech कंपनी Physics Wallah ने फंड जुटाने के मकसद से आईपीओ (IPO) लाने के लिए अप्लाई किया है. बताया जा रहा है कि कंपनी आगामी आईपीओ के जरिए 500 मिलियन डॉलर के आसपास रकम जुटाना चाहती है. 

अक्टूबर 2024 में, कंपनी ने बताया था कि वह 2025 में 400-500 मिलियन डॉलर का IPO लॉन्च कर सकती है. अगर ऐसा होता है, तो Physics Wallah भारतीय शेयर बाजार में लिस्ट होने वाली पहली edtech कंपनी बन जाएगी. कंपनी इस IPO को मैनेज करने के लिए Axis Capital, Goldman Sachs, JP Morgan, और Kotak Mahindra के साथ काम कर रही है, जिसमें फ्रेश इश्यू जारी करने के साथ-साथ मौजूदा निवेशकों द्वारा ऑफर फॉर सेल यानी ओएफएस के माध्यम से भी शेयर बेचे जाएंगे.

Also read : Bill Gates on AI Future: बिल गेट्स की चेतावनी, इन 3 सेक्टर्स को छोड़कर इंसानों का हर रोजगार छीन लेगा AI

सितंबर 2024 में Physics Wallah ने 210 मिलियन डॉलर जुटाए थे, जिससे कंपनी की वैल्यू बढ़कर 2.8 बिलियन डॉलर हो गई थी. इसके बाद कंपनी ने 25 मिलियन डॉलर और जुटाए, जिससे उसकी कुल वैल्यू बढ़कर 3.7 बिलियन डॉलर हो गई. अब तक कंपनी 300 मिलियन डॉलर से अधिक रकम जुटा चुकी है.

sarkari exam CUET UG Rekha Gupta Neet