scorecardresearch

Bihar Board 10th Topper List : बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षा में साक्षी, अंशु और रंजन वर्मा को मिली पहली रैंक, ये है टॉपर लिस्ट

Bihar Board 10th Toppers List 2025: बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षा में इस बार तीन-तीन बच्चों ने पहली रैंक और दूसरी रैंक पर कब्जा किया. पांच छात्र तीसरी रैंक पर हैं. इसके अलावा, छठी रैंक पर 6 बच्चे और 5 रैंक पर 8 बच्चे हैं.

Bihar Board 10th Toppers List 2025: बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षा में इस बार तीन-तीन बच्चों ने पहली रैंक और दूसरी रैंक पर कब्जा किया. पांच छात्र तीसरी रैंक पर हैं. इसके अलावा, छठी रैंक पर 6 बच्चे और 5 रैंक पर 8 बच्चे हैं.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Bihar Board inter results

Bihar Board 10th Result आधिकारिक वेबसाइट matricresult2025.com या matricbiharboard.com पर चेक कर सकते हैं.

Bihar Board 10th Toppers List 2025: बिहार बोर्ड की 10वीं की परीक्षा के नतीजे (Bihar Board 10th Matric Result) आखिरकार आ ही गए. इस बार 10वीं की बोर्ड परीक्षा में कुछ खास देखने को मिल रहा. दरअसल तीन बच्चों ने मैट्रिक परीक्षा में पहली रैंक हासिल की है. इनमें दो लड़कियां और एक लड़का शामिल है. बिहार बार्ड 10वीं की परीक्षा में पहला रैंक लाने वाले बच्चों के नाम इस प्रकार हैं- साक्षी कुमारी, अंशु कुमारी और रंजन वर्मा. तीनों बच्चों ने मैट्रिक परीक्षा में 489 अंक लाकर  यानी 97.80% के साथ टॉप रैंक पर कब्जा किया है.

  • बिहार बोर्ड कक्षा 10 रैंक 1: साक्षी कुमारी
  • बिहार बोर्ड कक्षा 10 रैंक 1: अंशु कुमारी
  • बिहार बोर्ड कक्षा 10 रैंक 1: रंजन वर्मा

टॉप 5 में 25 बच्चों ने बनाई जगह

Advertisment

इस साल कुल 25 छात्र टॉप 5 रैंक में शामिल हुए हैं. तीन-तीन छात्रों ने पहली और दूसरी रैंक हासिल की है, जबकि पांच छात्र तीसरी रैंक पर हैं.

ये हैं बिहार बोर्ड टॉपर्स की पूरी लिस्ट

साक्षी कुमारी - 489 (97.80 %)

अंशु कुमारी, 489, 97.80 (97.80 %)

रंजन वर्मा, 489, (97.80%)

पुनित कुमार सिंह 488 ( 97.60 %)

सचिन कुमार राम, 488 (97.60%)

प्रियांशु राज, 488 (97.60 %)

मोहित कुमार, 487 ( 97.40%)

सूरज कुमार पांडे, 487 (97.40 %)

खुशी कुमारी, 487 (97.40 %)

प्रियांशु रंजन, 487, (97.40 %)

रोहित कुमार, 487 ( 97.40 %)

इसके अलावा, छठी रैंक पर 6 बच्चे और 5 रैंक पर 8 बच्चे हैं.

टॉप 10 में हैं 123 बच्चे

इस साल टॉप 10 मेरिट लिस्ट में कुल 123 छात्र हैं, जिनमें 63 लड़के और 60 लड़कियां शामिल हैं. रैंक 1 से 5 तक 25 छात्र हैं, जबकि रैंक 6 से 10 तक 98 छात्र हैं.

BSEB Bihar Board Class 10th Result 2025 Live Updates: कहां आएगा रिजल्ट

रिजल्ट (sarkari result) बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट्स matricresult2025.com या matricbiharboard.com पर अपलोड किया गया है.

Also read : Bihar Board 10th Result 2025 Live Updates: बिहार बार्ड 10वीं की परीक्षा में 82.11% बच्चे पास, यहां रोल नंबर और रोल कोड भरकर देखें रिजल्ट

82.11% बच्चे बिहार बोर्ड 10वीं में पास

बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा के नतीजों (Bihar Board Exam Result) का एलान हो चुका है. इस बार परीक्षा में बच्चियों ने टॉप किया है.बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने राज्य के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार और विभाग के एडिशनशल चीफ सेक्रेटरी एस सिद्दार्थ की मौजूदगी मे 10वीं क्लास के नतीजों का एलान किया. उन्होंने बताया कि इस साल 15 लाख 58 हजार 77 बच्चों ने मैट्रिक परीक्षा दी. जिनमें से 12,79,294 बच्चे सफल हुए. बिहार बोर्ड द्वारा इस साल 17 से 25 फरवरी के बीच कराई गई 10वीं की परीक्षा का कुल पासिंग परसेंटेज 82.11% रहा, जो पिछले साल के पासिंग परसेंटेज 82.91 फीसदी से कम है.

Also read : Bihar Board 10th Matric Result 2025: वेबसाइट और Digilocker न खुले तो ऐसे चेक करें मैट्रिक रिजल्ट, स्टेप बाय स्टेप प्रासेस

फर्स्ट, सेकेंड और थर्ड डिवीजन के साथ कितने बच्चे हुए पास

इस साल बिहार बोर्ड 10वीं की बोर्ड परीक्षा के लिए कुल रजिस्टर 15 लाख 85 हजार 868 में से 15,58,077 बच्चों ने 17 से 25 फरवरी 2025 के बीच परीक्षा दी. जिनमें 8,05,392 लड़कियां और 7,52,685 लड़के शामिल रहे. बोर्ड ने अब रिजल्ट जारी कर दिए हैं. इस बार की परीक्षा में कुल12,79,294 बच्चे सफल हुए. इस तरह से 10वीं का पासिंग परसेटेंज पिछले साल के 82.91 फीसदी से कम 82.11% रहा.

बात करें डिवीजन की तो मैट्रिक परीक्षा में फर्स्ट डिवीजन के पास होने वाले 12,79,294 में से कुल 4,70,845 छात्र हैं. इनमें 2,53,754 लड़के और 2,17,091 लड़कियां हैं. इस परीक्षा में सेकेंड डिवीजन में 4,84,012 छात्र पास हुए, जिनमें 2,29,958 लड़के और 2,54,054 लड़कियां थीं. थर्ड डिवीजन में 3,07,792 छात्र पास हुए, जिनमें 1,38,144 लड़के और 1,69,648 लड़कियां थीं. इसके अलावा, कुछ छात्र ऐसे थे जिन्होंने पास कैटेगरी में जगह बनाई. इनकी संख्या थी 16,645, जिनमें से 7,764 लड़के और 8,881 लड़कियां थीं. कुल बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षा 2025 में शामिल 15,58,077 में से12,79,294 बच्चों ने सफलता हालिस की है. जिसके चलते इस बार पासिंग परसेंटेज82.11% रहा.

Bihar Board 10th Matric Result Bihar Board Exam Result Bihar Board Bihar