/financial-express-hindi/media/media_files/2025/03/04/G3b8V10VzhiG0PqQ37ns.jpg)
जनवरी की CA Foundation और CA Inter परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार अब अपना स्कोरकार्ड ICAI की आधिकारिक वेबसाइट से चेक कर सकते हैं. Photograph: (icai.nic.in)
ICAI CA Foundation and Inter Results January 2025: चार्टर्ड अकाउंटेंट फाउंडेशन और इंटर यानी सीए फाउंडेशन और सीए इंटर के (Chartered Accountants Intermediate and Foundation Exam Results) के नतीजे आ चुके हैं. इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट यानी आईसीएआई (ICAI) आज सीए फाउंडेंशन (ICAI CA Foundation) और सीए इंटर (ICAI CA Inter) के नतीजों का एलान कर दिया है.
इस साल 11 से 21 जनवरी के बीच हुईं सीए फाउंडेंशन और सीए इंटर की परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार ICAI की आधिकारिक वेबसाइट icai.nic.in से अब अपना स्कोरकार्ड चेक कर सकते हैं. इसके अलावा icai.org वेबसाइट पर भी रिजल्ट देख सकते हैं. रिजल्ट देखने के लिए उम्मीदवारों को रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर की जरूरत होगी. आईसीएआई सीए फाउंडेशन परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों की संख्या 1,20,609 है.
ICAI CA Foundation, Inter Check Results: ऐसे चेक करें रिजल्ट
- सबसे पहले इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट की आधिकारिक वेबसाइट icai.nic.in पर जाएं.
- स्क्रीन पर नजर आ रहे सीए फाउंडेशन रिजल्ट 2025 या सीए इंटर रिजल्ट 2025 लिंक पर क्लिक करें.
- स्कोरकार्ड डाउनलोड करने के लिए अब रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर जैसे जरूरी डिटेल और कैप्चा कोड भरें.
- अब सबमिट बटन पर क्लिक करें.
- ऐसा करते ही सीए फाउंडेशन रिजल्ट 2025 या सीए इंटर रिजल्ट 2025 स्क्रीन पर नजर आने लगेगा.
उम्मीदवार अपने रिजल्ट सेव या डाउनलोड कर सकते हैं. भविष्य में जरूरत पड़ने पर इस्तेमाल कर सकें उसके लिए स्कोड कार्ड का प्रिंट निकलवा सकते हैं.
इंटर एग्जाम की मेरिट लिस्ट भी करें चेक
इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट की आधिकारिक वेबसाइट icai.nic.in पर इंटरमीडिएट एग्जाम की मेरिट लिस्ट भी जारी की गई है. उम्मीदवार रोल नंबर की मदद से यह लिस्ट भी देख सकते हैं.
इतने अंक लाने वाले सीए परीक्षा में माने जाएंगे पास
सभी सब्जेक्ट में 40 अंक और कुल मिलाकर 50 फीसदी अंक हासिल करने वाले उम्मीदवारों को सीए फाउंडेशन परीक्षा पास माना जाएगा. जनवरी 2025 की सीए फाउंडेशन परीक्षा में सभी सब्जेक्ट में कुल मिलाकर 70 फीसदी से अधिक अंक हासिल करने वाले उम्मीदवारों को आईसीएआई की ओर से "पास विद डिस्टिंक्शन" का दर्जा मिलेगा.
आईसीएआई सीए इंटर और फाउंडेशन परिणाम के अलावा, आईसीएआई जनवरी 2025 में आयोजित इंफॉर्मेशन सिस्टम्स ऑडिट (आईएसए) असेसमेंट टेस्ट का परिणाम भी घोषित करेगा. परिणाम देखने के लिए उम्मीदवारों को अपना रोल नंबर और व्यक्तिगत पहचान संख्या (पिन) का उपयोग करना होगा.