/financial-express-hindi/media/media_files/2025/04/11/SAfzkr5gL9V0W05QMhQd.jpg)
CBSE के 10वीं और 12वीं के रिजल्ट आज यानी 2 मई को नहीं आएंगे. (X/@digilocker_ind)
CBSE Result 2025 Date, cbse.gov.in 10th, 12th Board Result 2025 Latest News: सीबीएसई की 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट आज यानी 2 मई 2025 को नहीं आएंगे. बोर्ड के अधिकारी ऐसी खबरों को खारिज करते हुए यह बात पहले ही साफ कर चुके हैं. आम तौर पर नतीजों का एलान करने से पहले बोर्ड की एक अहम बैठक होती है, जो अब तक नहीं हुई है. कुछ वेबसाइट्स ने आधिकारिक सूत्रों के हवाले से बताया है कि CBSE 10th और 12th के रिजल्ट अगले कुछ दिनों में जारी किए जा सकते हैं.
हाल के दिनों में सोशल मीडिया और कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया था कि CBSE की 10वीं और 12वीं के एग्जाम रिजल्ट 2 मई को जारी होने के आसार हैं. लेकिन CBSE के एक वरिष्ठ अधिकारी ने गुरुवार को साफ किया कि 2 मई को रिजल्ट जारी किए जाने की संभावना नहीं है.
CBSE रिजल्ट की संभावित तारीख क्या है?
सीबीएसई ने अभी तक आधिकारिक रिजल्ट डेट घोषित नहीं की है. लेकिन कुछ वेबसाइट्स ने आधिकारिक सूत्रों के हवाले से कहा है कि नतीजे 8 मई तक आने की उम्मीद है. हालांकि पिछले वर्षों के ट्रेंड को देखें तो रिजल्ट मई के दूसरे सप्ताह में आते रहे हैं. पिछले साल यानी 2024 में CBSE का क्लास 10 और 12 का रिजल्ट 13 मई को आया था, जबकि 2023 में यह 12 मई को जारी हुआ था.
CBSE 10th, 12th Board Result यहां और ऐसे देखें
CBSE की 10वीं और 12वीं परीक्षा के नतीजे घोषित किए जाने के बाद छात्र अपना रिजल्ट नीचे दिए गए तरीकों से चेक कर सकते हैं:
CBSE वेबसाइट: cbse.gov.in या results.cbse.nic.in पर जाकर रोल नंबर, जन्मतिथि और सुरक्षा पिन डालकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
DigiLocker: digilocker.gov.in पर जाकर रोल नंबर, स्कूल कोड और 6 अंकों का पिन डालकर “Documents” सेक्शन में रिजल्ट देखें.
SMS के जरिये: मोबाइल से “cbse12 (रोल नंबर) (स्कूल नंबर) (सेंटर नंबर)” टाइप करके 7738299899 पर भेजें. सब्जेक्ट-वाइज मार्क्स SMS से मिल जाएंगे.
Also read : CBSE के 10वीं 12वीं के नतीजे आने पर वेबसाइट क्रैश हो तो ऐसे डाउनलोड करें स्कोरकार्ड
कम से कम इतने नंबर आएंगे तभी होंगे पास
छात्रों को पास होने के लिए हर विषय में कम से कम 33% अंक लाने होंगे. यदि कोई छात्र थोड़े अंकों से पीछे रहता है, तो बोर्ड ग्रेस मार्क्स भी दे सकता है. एक या दो विषयों में फेल होने पर कम्पार्टमेंट परीक्षा दी जा सकती है. अधिक विषयों में फेल होने पर छात्र को अगला साल दोहराना होगा.
टॉपर्स की लिस्ट नहीं आएगी
सीबीएसई हर साल की तरह इस साल भी टॉपर्स की सूची जारी नहीं करेगा. बोर्ड का मानना है कि इससे छात्रों के बीच अनावश्यक प्रतियोगिता बढ़ती है.
मार्कशीट के संकेतों को ध्यान से समझें
CBSE की मार्कशीट में कुछ शॉर्ट फॉर्म और संकेत या सिंबल भी बने होते हैं जैसे:
P: पास
F: फेल
AB: अनुपस्थित (Absent)
RL: रिजल्ट बाद में
NA: लागू नहीं
XXX: अंक नहीं दिखाए गए
**: इंप्रूवमेंट (improvement)
इन शॉर्ट फॉर्म और संकेतों को अच्छी तरह समझना जरूरी है ताकि रिजल्ट को सही ढंग से पढ़ा जा सके.
अगर आप भी CBSE 10वीं या 12वीं के छात्र हैं, तो घबराएं नहीं. एग्जाम रिजल्ट 2 मई को भले ही न आ रहा हो, लेकिन इसमें अब बहुत ज्यादा दिन भी नहीं बचे हैं. बोर्ड जल्द ही नतीजों का एलान करेगा.