/financial-express-hindi/media/media_files/dGiebna1l2ms47dkqERA.jpg)
पिछले साल, लगभग 16.9 लाख बच्चों ने 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा दी थी और उनमें से 87.33 फीसदी बच्चे इस परीक्षा में सफल हुए थे. (IE/Representative image)
CBSE Board Class 10th, 12th Results 2024 Date: सीबीएसई बोर्ड के करीब 39 लाख बच्चों को अपने रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है.बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर रिजल्ट डेट से जुड़ी बड़ी अपडेट सामने आई है. वेबसाइट पर बताया गया है कि सीबीएसई बोर्ड 10वीं और 12वीं के नतीजे 20 मई 2024 के बाद जारी किए जाने की संभावना है. पिछले साल सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं के नतीजे एक ही दिन 12 मई 2023 को जारी किए थे. इस बार भी मौजूदा महीने में रिजल्ट जारी किए जाने की संभावना है.
रिजल्ट की घोषणा के बाद बच्चे सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in, cbse.gov.in, digilocker.gov.in जैसी वेबसाइटों पर चेक कर सकेंगे. रिजल्ट UMANG, Digilocker ऐप या Digiresults ऐप पर भी उपलब्ध कराए जाएंगे. इन ऐप्स को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है. इसके अलावा परीक्षा में शामिल हुए बच्चे IVRS सिस्टम की मदद से भी रिजल्ट देख सकेंगे.
लाखों बच्चों को है अपने रिजल्ट का इंतजार
इस साल सीबीएसई 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा में 26 विभिन्न देशों के लगभग 39 लाख बच्चे शामिल हुए बताए जा रहे हैं. इस साल सीबीएसई 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी से 13 मार्च, 2024 के बीच हुईं, जबकि 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी से 2 अप्रैल, 2024 के आयोजित कराई गईं थीं. दोनों परीक्षाएं एक ही शिफ्ट में सुबह 10:30 बजे से 1:30 बजे तक आयोजित हुई थीं.
सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए बच्चों को अपने रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है. बोर्ड छात्रों की कॉपियों का मूल्यांकन जल्द ही पूरा कर लेगा. इसके बाद रिजल्ट की घोषणा की जाएगी. बच्चों का रिजल्ट सीबीएसई बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जारी किया जाएगा. इस बार आधिकारिक तौर पर बोर्ड की ओर से 20 मई के बाद नतीजे जारी किए जाने की संभावना बताई गई है.
/financial-express-hindi/media/media_files/5dQEwAPBZtVrROkTEcce.jpg)
बीते पांच सालों के रिजल्ट डेट ट्रेंड पर नजर डालें तो 2023 में बोर्ड ने 12 मई को नतीजे जारी किए थे. उससे पहले 2022 में 22 जुलाई, 2021 में 30 जुलाई, 2020 में 13 जुलाई और 2019 में 2 मई को नतीजे जारी किए थे.
Also Read : जीवन के किस पड़ाव पर कहां लगाने चाहिए पैसे, यहां समझिए इनवेस्टमेंट स्ट्रेटेजी
पिछले साल कैसा रहा रिजल्ट
पिछले साल, सीबीएसई बोर्ड 12वीं की परीक्षा के लिए 16,80,256 बच्चों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. जिनमें से 16,60,511 बच्चे 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा दी थी और इनमें से 14,50,174 यानी 87.33 फीसदी बच्चे इस परीक्षा में सफल हुए थे. 2023 के सीबीएसई 12वीं के नतीजों में 1,12,838 बच्चों ने 90% से अधिक अंक हासिल किए, जबकि 22,622 बच्चों ने 95% से अधिक अंक प्राप्त किए थे. वहीं 10वीं की बोर्ड परीक्षा के लिए कुल 21,84,117 बच्चों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, इनमें से 21,65,805 बच्चे परीक्षा में शामिल हुए थे. पिछले साल सीबीएसई 10वीं की बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए 20,16,779 यानी 93.12 फीसदी बच्चे सफल हुए थे. पिछले साल 10वीं की बोर्ड परीक्षा में 44297 बच्चे 95% से अधिक ज्यादा अंक हासिल किए थे. वहीं, 1,95,799 बच्चों ने 90 फीसदी अंक हासिल किए थे. पिछले साल सीबीएसई 10वीं की बोर्ड परीक्षा में बच्चियों का पासिंग परसेंटेज 94.25 फीसदी और लड़कों का 92.72 फीसदी था. वहीं 12वीं की बोर्ड परीक्षा में बच्चियों का पासिंग परसेंटेज 90.68 फीसदी और लड़कों का 84.67 फीसदी रहा था.
सीबीएसई को बोर्ड के छात्रों को परीक्षा पास होने के लिए,हर एक सब्जेक्ट में कम से कम 33% अंक लाने जरूरी होते हैं. अगर कोई बच्चा बोर्ड परीक्षा में फेल हो जाता है तो निराश होने की जरूरत नहीं है. उसके पास अपने नंबर सही कराने का दूसरा विकल्प भी है. सीबीएसई की ओर से ऐसे स्टूडेंट्स के लिए कम्पार्टमेंट एग्जाम का आयोजन किया जाता है जिसमें शामिल होकर छात्र अपना साल बर्बाद होने से बचा सकते हैं.
CBSE 10th, 12th Result 2024: ऐसे देख सकेंगे अपना रिजल्ट
रिजल्ट की घोषणा के बाद, परीक्षा में शामिल हुए बच्चों को सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट results.cbse.nic.in या cbse.gov.in पर जाना होगा.
यहां होम पेज पर नजर आ रहे CBSE 10th Result Direct Link' या 'CBSE 12th Result Direct Link' पर क्लिक करें.
अब रोल नंबर, जन्म तिथि, स्कूल कोड जैसे जरूरी डिटेल भरें और सबमिट बटन पर क्लिक कर दें.
ऐसा करते हीं स्क्रीन पर आपका सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट खुल जाएगा, इसमें सारी डिटेल सावधानी पूर्वक चेक कर लें.
फिर रिजल्ट की डिजिटल कॉपी डाउनलोड या सेव करके रख लें. भविष्य में जरूरत पड़ने पर उपलब्ध करा सकें उसकें डिजिटल कॉपी प्रिंट भी करवा सकते हैं.
CBSE Board 10th-12th Result on Digilocker: डिजिलॉकर पर ऐसे चेक कर सकेंगे रिजल्ट
- सबसे पहले सीबीएसई संबंधित डिजिलॉकर वेबसाइट cbseservices.digilocker.gov.in/activate cbseपर जाएं.
- अब एकाउंट क्रिएट करने के लिए ‘गेट स्टार्टेड विद एकाउंट क्रिएशन (Get started with account creation)’ ऑप्शन पर क्लिक करें
- मांगे गए जरूरी डिटेल भरें और आपके स्कूल द्वारा उपलब्ध कराया गया 6 डिजिट का पिन भरें. दरअसल स्टूडेंट्स सीबीएसई द्वारा मान्यता प्राप्त जिस भी स्कूल से 10वीं बोर्ड परीक्षा के लिए पंजीकृत हुआ था उसी स्कूल की तरफ से डिजिलॉकर पर रिजल्ट का एक्सेस हासिल करने के लिए सिक्योरिटी पिन उपलब्ध कराया जा रहा है.
- उसके बाद डिटेल वेरीफाई करना होगा. इस स्टेप्स के बाद मोबाइल नंबर पर आए OTP को भरें.
- ऐसा करते हीं आपका डिजिलॉकर एकाउंट सफलतापूर्वक एक्टिवेट हो जाएगा.
- सीबीएसई की तरफ से आज 12वीं बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट का एलान किया जा चुका है. अब इस बार परीक्षा में शामिल हुए स्टूडेंट्स डिजिलॉकर ऐप को ओपन कर रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
- मांगी गई जरूरी डिटेल भरकर अपने डिजिटल मार्कशीट को चेक कर सकते हैं.
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
Follow Us