/financial-express-hindi/media/media_files/2025/01/11/uTnJrM8BBY7UO71SMZHE.jpg)
जैसे ही एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे 10 और 12 क्लास की बोर्ड परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराए बच्चे सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाकर उसे चेक और डाउनलोड कर सकेंगे. Photograph: (IE File)
CBSE Board Exam 2025: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन यानी सीबीएसई (CBSE) इस साल होने वाले 10वीं, 12वीं की बोर्ड परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जनवरी के अंत तक अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर सकता है. जैसे ही एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे 10 और 12 क्लास की बोर्ड परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराए बच्चे सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाकर उसे चेक और डाउनलोड कर सकेंगे. इस साल CBSE बोर्ड परीक्षा देने वाले बच्चे अपने एडमिट कार्ड अपने-अपने स्कूलों से प्राप्त करेंगे. बोर्ड की ओर से बताया गया है कि इस बार करीब 44 लाख बच्चे क्लास 10 और 12 की बोर्ड परीक्षा में शामिल होंगे.
क्या कर रहे हैं बीते 5 सालों के ट्रेंड
पिछले 5 साल के ट्रेड बता रहे हैं कि जनवरी महीने के अंत तक बोर्ड परीक्षा के लिए सीबीएसई की ओर से बच्चों के एडमिट कार्ड आ सकते हैं. CBSE ने पिछले साल 5 फरवरी को 10 और 12 क्लास की बोर्ड परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी किए थे. उससे पहले 8 फरवरी को एडमिट जारी हुए थे. साल 2022 में 16 अप्रैल, 2021 में 9 नवंबर और 2020 में 19 जनवरी को एडमिट जारी रिलीज किए गए थे.
साल | डेट |
2024 | February 5 |
2023 | February 8 |
2022 | April 16 |
2021 | November 9 |
2020 | January 19 |
CBSE Board Exams 2025: ऐसे डाउनलोड कर सकेंगे एडमिट कार्ड
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाएं.
अब होम पेज पर नजर आ रहे एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें.
उसके बाद मांगी गई जानकारी जैसे रोल नंबर और जन्मतिथि भरकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करें.
भविष्य में जरूरत पड़ने पर एडमिट कार्ड उपलब्ध करा सकें उसके लिए प्रिंट आउट निकलवाकर अपने पास सुरक्षित रख लें.
एडमिट पर नजर आएंगे ये डिटेल
रोल नंबर
जन्मतिथि
परीक्षा के विषय और नाम
उम्मीदवार का नाम
माता-पिता का नाम
परीक्षा केंद्र का नाम
एडमिट कार्ड ID
15 फरवरी 2025 से शुरू होगीं परीक्षाएं
क्लास 10 और 12 की बोर्ड परीक्षा 15 फरवरी 2025 से शुरू होगी. क्लास 10 की परीक्षा इंग्लिश पेपर से 15 फरवरी को शुरू होगी, और क्लास 12 की परीक्षा पहले दिन एंटरप्रेन्योरशिप पेपर से शुरू होगी. परीक्षा को सुचारू और निष्पक्ष रूप से आयोजित करने के लिए, बोर्ड ने एक CCTV पॉलिसी बनाई है, जिसके तहत शैक्षिक संस्थानों से उच्च गुणवत्ता वाले कैमरे लगाने को कहा गया है, ताकि छात्रों की गतिविधियां और परीक्षा सामग्री स्पष्ट रूप से दिख सकें.