/financial-express-hindi/media/media_files/HoktAcJuHbEeFT2ccwSv.jpg)
CBSE Class 10, 12 Exam 2025: सीबीएसई क्लास 10 और 12 की बोर्ड इस साल 15 फरवरी से शुरू होकर 4 अप्रैल 2025 तक चेलगी. Photograph: (IE File)
CBSE Board Exams 2025 begin today: शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए सीबीएसई 10वीं, 12वीं क्लास की बोर्ड परीक्षाएं आज यानी शनिवार 15 फरवरी को शुरू हो रही हैं. इस साल परीक्षा के लिए 42 लाख से अधिक बच्चे पंजीकृत हैं. जिनमें 10वीं की बोर्ड परीक्षा के लिए 24.12 लाख (यानी 24,12,072) और 12वीं की बोर्ड परीक्षा के लिए 17.88 लाख (17,88,165) बच्चे पंजीकृत हैं.
कितने बच्चे बोर्ड परीक्षा में होंगे शामिल?
सीबीएसई के मुताबिक 10वीं की बोर्ड परीक्षा के लिए पंजीकृत 24.12 लाख बच्चे 84 सब्जेक्ट्स और 12वीं क्लास के लिए पंजीकृत 17.88 लाख बच्चे कुल मिलाकर 120 सब्जेक्ट की परीक्षाओं में शामिल होने वाले हैं. इस साल सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले बच्चों की कुल संख्या 42,00,237 है. जबकि एक साल पहले आयोजित की गई बोर्ड परीक्षा के लिए 38,85,542 बच्चे पंजीकृत थे. ऐसे में पिछले साल की तुलना में इस बार 3,14,695 अधिक बच्चे सीबीएसई की बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले हैं.
परीक्षा की टाइमिंग
सीबीएसई बोर्ड परीक्षा शनिवार सुबह 10 बजकर 30 मिनट पर शुरू हो जाएगी और यह दोपहर 1 बजकर 30 मिनट तक यानी 3 घंटे चलेगी. सीबीएसई की बोर्ड परीक्षाएं देशभर में 7,842 एग्जाम सेंटर के साथ-साथ भारत से बाहर 26 देशों में आयोजित की जा रही है.
आज होगी इस सब्जेक्ट की परीक्षा
सुबह की पाली में 10वीं क्लास के बच्चे आज अंग्रेजी का पेपर देंगे और इसी पाली में 12वीं क्लास के बच्चे एंटरप्रेन्योरशिप (Entrepreneurship) विषय का पेपर देंगे.
एग्जाम सेंटर जानें से पहले इन बातों का रखें ध्यान
एग्जाम सेंटर के लिए घर से निकलते समय अपने साथ एडमिट कार्ड जरूरी लेकर जाएं. सीबीएसई ने एडमिट कार्ड में दर्ज सभी डिटेल जैसे नाम नाम, सब्जेक्ट, एग्जाम डेट चेक करने की नसीहत दी है.
परीक्षा भारत और विदेशों में सुबह 10:30 बजे शुरू होगी. परीक्षा के दिन एग्जाम सेंटर में बच्चों को सुबह 10 बजे के बाद एंट्री की अनुमति नहीं होगी. ऐसे में आपको परीक्षा केंद्र पर सुबह 10 बजे तक पहुंच जाना चाहिए. इसके बाद किसी भी उम्मीदवार को अनुमति नहीं दी जाएगी. इसके अलावा, कोई भी उम्मीदवार परीक्षा समाप्त होने से पहले परीक्षा केंद्र छोड़ने की अनुमति नहीं होगी.
सीबीएसई द्वारा जारी एडमिट कार्ड के मुताबिक परीक्षा के दिन एग्जाम सेंटर पर बच्चों की एंट्री सुबह 10 बजे के बाद नहीं हो सकेंगी. यानी बच्चों को एग्जाम सेंटर पर परीक्षा शुरू होने से आधे घंटे पहले तक एंट्री की अनुमति होगी. इसके बाद वे परीक्षा समाप्त होने के बाद दोपहर 1:30 बजे से पहले एग्जाम सेंटर से बाहर नहीं जा सकेंगे.
परीक्षा की तारीख और समय की पुष्टि के लिए डेट शीट देखें.
रेगुलर बच्चों को एग्जाम सेंटर पर एडमिट कार्ड के साथ अपनी स्कूल आईडी कार्ड लेकर पहुंचना जरूरी है. वहीं प्राइवेट बच्चों को एडमिट कार्ड के साथ एक सरकारी फोटो आईडी जैसे कि आधार कार्ड, पैन कार्ड साथ लेकर एग्जाम सेंटर पर पहुंचना होगा.
रेगुलर बच्चों को स्कूल ड्रेस पहनकर एग्जाम सेंटर पर पहुचना है, जबकि प्राइवेट बच्चे हल्के फुल्के कपड़े पहन सकते हैं.
एग्जाम सेंटर में मोबाइल फोन, ब्लूटूथ डिवाइस, ईयरफोन जैसे अन्य कम्युनिकेशन डिवाइस ले जाने की अनुमति नहीं होगी. ऐसे में बच्चे उसे घर पर ही छोड़ दें. आपको किसी भी अनुचित प्रथा में शामिल नहीं होना चाहिए. यदि ऐसा पाया गया, तो आपको अनुचित साधनों (UFM) के तहत बुक किया जाएगा और बोर्ड के नियमों के अनुसार कार्रवाई की जाएगी.
अगर कोई बच्चा PWD (दिव्यांग) है, तो उसे जो भी सुविधाएं मिलनी चाहिए, वो एग्जाम सेंटर पर मिलेंगी.
कक्ष निरीक्षक द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करें, विशेष रूप से अपने आन्सर-शीट में रोल नंबर लिखने के लिए. आन्सर-शीट और अटेंडेंस शीट में सही पेपर सेट नंबर का लिखें.
सीबीएसई ने बच्चों को सोशल मीडिया पर अपलोड किए गए फर्जी वीडियो और मैसेज पर भरोस न करने की सलाह दी है. अफवाहें फैलाने से भी बचें. अफवाहें फैलाने और बढ़ावा देने के लिए आपको अनुचित साधनों के तहत बुक किया जा सकता है.
एग्जाम सेंटर पर ब्लू, रॉयल ब्लू बॉलपॉइंट, जेल और फाउंटेन पेन, पेंसिल, रबड़, स्केल, शार्पनर, जिओमेट्री इंस्ट्रूमेंट, कलर, ब्रश, एडमिट कार्ड और स्कूल आईडी एक ट्रांसपेरेंट पाउच में ले जा सकते हैं..
रेगुलर और प्राइवेट, दोनों बच्चों को सिर्फ एडमिट कार्ड पर दर्ज सब्जेक्ट की परीक्षा में शामिल होने की अनुमति मिलेगी.
पेपर में किसी भी अस्पष्टता के मामले में, इसे CBSE अपनी नीति के अनुसार उसे ठीक करेगा.
अगर पेपर हिंदी और इंग्लिश में है, तो इंग्लिश वाला सही माना जाएगा.
इस दिन तक चेलगी बोर्ड परीक्षा
सीबीएसई 10वीं बोर्ड परीक्षा इंग्लिश पेपर के साथ और 12वीं की परीक्षा एंटरप्रेन्योरशिप पेपर के साथ शुरू हो रही है. इस बार 10वीं की परीक्षाएं 18 मार्च तक और 12वीं की परीक्षाएं 4 अप्रैल 2025 तक चलेंगी. सीबीएसई ने एग्जाम सेंटर पर सीसीटीवी कैमरे लगाने का निर्णय लिया है ताकि परीक्षा की पारदर्शिता सुनिश्चित हो सके. सीबीएसई ने मार्क्स वेरीफिकेशन की प्रक्रिया को अपडेट किया है, जिससे छात्र सीधे अपने उत्तर पुस्तिकाओं की फोटोकॉपी मांग सकते हैं ताकि वे गलतियों की समीक्षा कर सकें.