/financial-express-hindi/media/media_files/2025/02/14/YbsDJNbwj6kduoWCy085.jpg)
Small Cap Funds SIP Return : स्मॉल कैप फंड्स का प्रदर्शन 1 साल के एसआईपी रिटर्न के लिहाज से भले ही खराब दिखता हो, लेकिन 3 साल के पिछले रिटर्न पर नजर डालते ही तस्वीर बदल जाती है. (Image : Pixabay)
Small Cap Mutual Funds SIP Returns : शेयर बाजार में करेक्शन का असर स्मॉल कैप स्टॉक्स पर पड़ा है और स्मॉल कैप म्यूचुअल फंड्स भी इसकी चपेट में आ गए हैं. कम से कम स्मॉल कैप फंड्स के पिछले 1 साल के एसआईपी रिटर्न को देखकर तो ऐसा ही लग रहा है. लेकिन पिछले 3 साल के आंकड़ों को देखने पर तस्वीर पूरी तरह बदली हुई नजर आ रही है. इक्विटी म्यूचुअल फंड्स में सिस्टमैटिक इनवेस्टमेंट प्लान (SIP) के जरिये निवेश करने वालों के लिए 1 साल और 3 साल के आंकड़ों के इस अंतर को समझना जरूरी है.
27 स्मॉल कैप फंड्स में 26 के रिटर्न निगेटिव
ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश के कुल 27 स्मॉल कैप फंड्स में से 26 फंड्स के पिछले एक साल के SIP रिटर्न निगेटिव हैं. यानी 27 में सिर्फ एक ही फंड पॉजिटिव रिटर्न दिखा रहा है. इस एक स्मॉल कैप फंड का भी 1 साल के डायरेक्ट प्लान का एसआईपी रिटर्न बेहद कम है. इन तमाम फंड्स के पिछले 1 साल के SIP रिटर्न के आंकड़े आप यहां देख सकते हैं:
स्मॉल कैप फंड्स का 1 साल का SIP रिटर्न
स्कीम का नाम / 1 साल का SIP रिटर्न
Motilal Oswal Small Cap Fund - Direct Plan : 1.74%
Bandhan Small Cap Fund - Direct Plan : -2.97%
Invesco India Smallcap Fund - Direct - Growth : -4.22%
UTI Small Cap Fund - Direct Plan : -4.14%
Axis Small Cap Fund - Direct Plan : -4.52%
Quantum Small Cap Fund - Direct Plan : -4.46%
LIC MF Small Cap Fund - Direct Plan : -7.98%
ITI Small Cap Fund - Direct Plan : -7.64%
Edelweiss Small Cap Fund - Direct Plan : -6.81%
PGIM India Small Cap Fund - Direct Plan : -4.27%
DSP Small Cap Fund - Direct Plan : -4.79%
Tata Small Cap Fund - Direct Plan : -4.89%
Bank of India Small Cap Fund - Direct Plan : -5.31%
HDFC Small Cap Fund - Direct Plan : -5.71%
Sundaram Small Cap Fund - Direct Plan : -5.95%
Kotak Small Cap Fund - Direct Plan : -5.98%
Canara Robeco Small Cap Fund - Direct Plan : -6.37%
ICICI Prudential Smallcap Fund - Direct Plan : -6.39%
Union Small Cap Fund - Direct Plan : -6.39%
SBI Small Cap Fund - Direct Plan : -6.59%
Nippon India Small Cap Fund - Direct Plan : -6.72%
Franklin India Smaller Companies Fund - Direct - Growth : -7.09%
HSBC Small Cap Fund - Direct Plan : -7.27%
Baroda BNP Paribas Small Cap Fund - Direct Plan : -7.36%
Mahindra Manulife Small Cap Fund - Direct Plan : -8.40%
Aditya Birla Sun Life Small cap Fund - Direct Plan : -8.46%
Quant Small Cap Fund - Direct Plan : -10.16%
1 साल के SIP रिटर्न को देखकर करना चाहिए फैसला?
ज्यादातर स्मॉलकैप फंड्स के पिछले 1 साल के एसआईपी रिटर्न भले ही निगेटिव हों, लेकिन निवेशकों को क्या सिर्फ इसी आधार पर फैसला करना चाहिए? छोटे निवेशकों को सलाह तो हमेशा यही दी जाती रही है कि उन्हें इक्विटी म्यूचुअल फंड्स की SIP में लंबी अवधि के लिए ही निवेश करना चाहिए. यहां तक कि इक्विटी म्यूचुअल फंड्स के स्कीम इनफॉर्मेशन डॉक्युमेंट्स में भी हमेशा यह बात लिखी होती है कि इनमें कम से कम 3 साल के लिए निवेश करना चाहिए. इस बात को ध्यान में रखते हुए स्मॉल कैप फंड्स के 3 साल के SIP रिटर्न के आंकड़े देखने पर तस्वीर साफ हो जाएगी. कई ऐसे स्मॉल कैप फंड्स हैं, जो 3 साल पहले मौजूद नहीं थे, इसलिए यह लिस्ट 1 साल के रिटर्न वाली ऊपर दी गई लिस्ट से अलग है.
स्मॉल कैप फंड्स का 3 साल का SIP रिटर्न
स्कीम का नाम / 3 साल का SIP रिटर्न (एन्युलाइज्ड)
- Bandhan Small Cap Fund - Direct Plan : 31.09%
- ITI Small Cap - Direct Plan : 25.55%
- Invesco India Smallcap - Direct Plan : 24.79%
- Nippon India Small Cap - Direct Plan : 20.16%
- Quant Small Cap - Direct Plan : 20.15%
- Franklin India Smaller Companies - Direct Plan : 19.89%
- LIC MF Small Cap - Direct Plan : 19.47%
- Tata Small Cap - Direct Plan : 19.21%
- Edelweiss Small Cap - Direct Plan : 18.96%
- Bank of India Small Cap - Direct Plan : 18.83%
- HDFC Small Cap - Direct Plan : 18.21%
- UTI Small Cap - Direct Plan : 18.13%
- HSBC Small Cap - Direct Plan : 17.57%
- Axis Small Cap - Direct Plan : 17.42%
- Sundaram Small Cap - Direct Plan : 16.73%
- DSP Small Cap - Direct Plan : 16.71%
- Kotak Small Cap - Direct Plan : 14.47%
- ICICI Pru Smallcap - Direct Plan : 14.38%
- Canara Robeco Small Cap - Direct Plan : 13.89%
- Union Small Cap - Direct Plan : 13.75%
- SBI Small Cap - Direct Plan : 13.38%
- ABSL Small Cap - Direct Plan : 13.07%
- PGIM India Small Cap - Direct Plan : 11.46%
SIP निवेश में घबराने से नहीं बनती बात
ऊपर दिए आंकड़ों से साफ है कि स्मॉल कैप फंड्स का प्रदर्शन 1 साल के एसआईपी रिटर्न के लिहाज से भले ही खराब दिखता हो, लेकिन 3 साल के पिछले रिटर्न पर नजर डालते ही तस्वीर बदल जाती है. जिन 23 स्कीम के 3 साल के आंकड़े मौजूद हैं, उनमें किसी का भी एन्युलाइज्ड एसआईपी रिटर्न सिंगल डिजिट में नहीं है. सबसे कम एन्युलाइज्ड रिटर्न 11.46% और सबसे अधिक 31.09% है. स्मॉल कैप फंड्स के 5 साल के रिटर्न के आंकड़े भी आकर्षक रहे हैं. हालांकि ये सभी आंकड़े पिछले रिटर्न के हैं, जिनके भविष्य में जारी रहने की गारंटी नहीं होती. लेकिन इन आंकड़ों से यह अनुमान तो लगाया ही जा सकता है कि इक्विटी म्यूचुअल फंड्स में एसआईपी के जरिये निवेश करने वालों को शॉर्ट टर्म गिरावट से घबराने की बजाय थोड़ा धीरज रखना चाहिए.
(डिस्क्लेमर : इस आर्टिकल का उद्देश्य सिर्फ जानकारी देना है, किसी स्कीम में निवेश की सिफारिश करना नहीं है. किसी भी इक्विटी म्यूचुअल फंड में पिछले वर्षों जैसा रिटर्न भविष्य में भी जारी रहने की कोई गारंटी नहीं होती. निवेश का कोई भी फैसला पूरी जानकारी हासिल करने और अपने निवेश सलाहकार की राय लेने के बाद ही करें.)