scorecardresearch

CBSE Board Exams 2025: बोर्ड परीक्षा देने वालों के लिए दिल्ली मेट्रो ने किए खास इंतजाम, मेट्रो स्टेशनों पर पहले मिलेगी टिकट

CBSE Board Exams 2025 : सीबीएसई के पंजीकृत 3.30 लाख बच्चों को परेशानी मुक्त यात्रा की सुविधा उपलब्ध हो सके उसके लिए यह पहल सीआईएसएफ के सहयोग से की गई है.

CBSE Board Exams 2025 : सीबीएसई के पंजीकृत 3.30 लाख बच्चों को परेशानी मुक्त यात्रा की सुविधा उपलब्ध हो सके उसके लिए यह पहल सीआईएसएफ के सहयोग से की गई है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Delhi Metro, सीबीएसई के पंजीकृत 3.30 लाख बच्चों को परेशानी मुक्त यात्रा की सुविधा उपलब्ध हो सके उसके लिए यह पहल सीआईएसएफ के सहयोग से की गई है.

CBSE Class 10, 12 की बोर्ड परीक्षा इस साल 15 फरवरी यानी कल से शुरू हो रही है. Photograph: (FE File)

CBSE Board Exams 2025: सीबीएसई क्लास 10 और 12 की बोर्ड परीक्षाएं कल यानी शनिवार, 15 फरवरी से शुरू हो रही हैं. इससे पहले दिल्ली मेट्रो (DMRC) ने इस साल की बोर्ड परीक्षा में शामिल हो रहे बच्चों के लिए खास इंतजाम करने की घोषणा की है. इस पहल से सीबीएसई के लाखों पंजीकृत बच्चों को दिल्ली मेट्रो से सफर करने में आसानी हो सकेगी. शुक्रवार को एक्स पर किए पोस्ट के जरिए डीएमआरसी ने यह जानकारी दी है.

दिल्ली मेट्रो ने इस साल की बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले बच्चों को सिक्योरिटी चेक और टिकट खरीदने में प्राथमिकता देने की बात कही है. पोस्ट में दिल्ली मेट्रो की ओर से बताया गया है कि ऐसे बच्चों को पहले टिकट उपलब्ध कराई जाएगी. सीबीएसई क्लास 10 और 12 की बोर्ड इस साल 15 फरवरी से शुरू होकर 4 अप्रैल 2025 तक चेलगी. 

Advertisment

Also read : Savings Account Rate : शनिवार से इस बैंक के बचत खाते में कम मिलेगा ब्याज, HDFC, SBI, ICICI, PNB में कितना मिल रहा है इंटरेस्ट?

इस दौरान, दिल्ली मेट्रो (DMRC) ने बच्चों के लिए सुगम और परेशानी-मुक्त यात्रा सुनिश्चित करने के लिए कई उपाय किए हैं. लगभग 3.30 लाख छात्र और हजारों स्कूल स्टाफ शहर में यात्रा करेंगे, इसलिए डीएमआरसी ने सीआईएसएफ के साथ मिलकर परीक्षा के दिनों में बढ़ी हुई भीड़ को संभालने के लिए विशेष सुविधाएं लागू की हैं.

बोर्ड परीक्षा देने वालों के लिए दिल्ली मेट्रो ने किए ये उपाय

जो छात्र अपने सीबीएसई एडमिट कार्ड लेकर आएंगे, उन्हें मेट्रो स्टेशनों पर सुरक्षा जांच के दौरान प्राथमिकता दी जाएगी.

एडमिट कार्ड दिखाने वाले छात्रों को टिकट ऑफिस मशीनों (टीओएम) और ग्राहक सेवा केंद्रों (सीसी) पर टिकट खरीदने में भी प्राथमिकता मिलेगी.

डीएमआरसी ने स्कूलों का दौरा किया, प्रिंसिपलों से बातचीत की और उन्हें नजदीकी मेट्रो स्टेशनों और छात्रों के लिए उपलब्ध सहायता के बारे में जानकारी दी.

डीएमआरसी ने स्कूलों से अनुरोध किया है कि वे नजदीकी मेट्रो स्टेशन का विवरण और आसान टिकट बुकिंग के लिए QR कोड वाली पोस्टर प्रदर्शित करें, ताकि छात्र अपनी यात्रा की योजना बना सकें.

मेट्रो स्टेशनों पर विशेष केंद्रीय घोषणाएं की जाएंगी.

परीक्षा केंद्रों के निकटतम मेट्रो स्टेशनों की विस्तृत सूची भी डीएमआरसी की वेबसाइट और आधिकारिक मोबाइल ऐप पर उपलब्ध कराई गई है.

Also read : SIP Returns : एसआईपी में चाहते हैं सॉलिड रिटर्न, मोतीलाल ओसवाल ने बताया 7 साल के इंतजार और शादी वाला फॉर्मूला

इन बातों को ध्यान में रखते हुए, डीएमआरसी ने परीक्षार्थियों से आग्रह किया है कि वे अपनी यात्रा की योजना पहले से बना लें, ताकि अंतिम समय में किसी भी तरह की उलझन से बचा जा सके. उन्हें शुभकामनाएं देते हुए वे इस पहल के सुचारू क्रियान्वयन के लिए सीआईएसएफ के साथ अपने सहयोग की घोषणा करते हैं. मेट्रो स्टेशनों पर ये विशेष सुविधा उपाय परीक्षा के दिनों में आने वाले लोगों की बढ़ती संख्या को ध्यान में रखते हुए किए गए हैं.

Cbse Nic In Cbse