/financial-express-hindi/media/media_files/UNDWJ3f9LQmqZ4FeQ09Y.jpg)
HDFC, SBI, ICICI, PNB समेत ये बैंक बचत खाते में जमा पर कितना ऑफर कर रहे हैं रिटर्न यहां डिटेल देखें. Photograph: (FE File)
Savings Account Interest rate: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने हाल ही में रेपो रेट में 25 बेसिस पॉइंट्स (bps) यानी 0.25 फीसदी कटौती की घोषणा की. जिससे यह 6.50% से घटकर 6.25% पर आ गई. रेपो रेट में कटौती के बाद बैंक आमतौर पर अपने दरों में बदलाव करते हैं. ज्यादातर बैंक अपनी दरें घटाने फैसला करते हैं. इसी क्रम में प्राइवेट सेक्टर के बैंक RBL का नाम शामिल हो गया है.
आरबीएल बैंक ने अपने बचत खाते में ब्याज दर 25 बेसिस प्वॉइंट्स (bps) घटाने का एलान किया है. बैंक की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक नई दरें कल यानी शनिवार से सेविंग अकाउंट में जमा पर लागू हो रही हैं. यहां लिस्ट में डिटेल चेक कर सकते हैं.
आरबीएल बैंक (RBL Bank)
डेली बैलेंस - मौजूदा ब्याज दर - नई ब्याज दर (15 फरवरी से लागू)
1 लाख तक के बैलेंस पर दर - 3.50% - 3.25%
1 लाख से 5 लाख तक के बैलेंस पर दर - 5.50% - 4.50%
5 लाख से 10 लाख तक के बैलेंस पर दर - 5.50% - 5.50%
10 लाख से 25 लाख तक के बैलेंस पर दर - 6.00% - 6.50%
25 लाख से 3 करोड़ तक के बैलेंस पर दर - 7.50% - 7.50%
देश के बाकी प्रमुख बैंकों में बचत खात में जमा पर कितना मिल रहा रिटर्न
एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank)
50 लाख से कम बैलेंस पर ब्याज - 3.00%
50 लाख से अधिक पर ब्याज - 3.50%
बैंक में बचत खाते पर ये दरें 6 अप्रैल 2022 से लागू हैं.
आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank)
50 लाख से कम बैलेंस पर ब्याज दर - 3.00%
50 लाख से अधिक बैलेंस पर ब्याज दर - 3.50%
कोटक महिंद्रा बैंक
5 लाख तक के बैलेंस पर ब्याज दर - 3.00%
5 से 50 लाख तक के बैलेंस पर ब्याज दर - 3.50%
50 लाख से अधिक के बैलेंस पर ब्याज दर - 4.00%
बैंक में बचत खाते पर ये दरें 17 अक्टूबर 2024 से लागू हैं.
पंजाब नेशनल बैंक (PNB)
10 लाख तक के बैलेंस पर ब्याज दर - 2.70%
10 लाख से 100 करोड़ तक के बैलेंस पर ब्याज दर - 2.75%
100 करोड़ से अधिक के बैलेंस पर ब्याज दर - 3.00%
बैंक में बचत खाते पर ये दरें 1 जनवरी 2023 से लागू हैं.
बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB)
बैंक ऑफ बड़ौदा अपने ग्राहकों को बचत खाते में जमा पर 2.75% से 4.10% तक ब्याज दर मिल रहा है. यहां बैलेंस के हिसाब से डिटेल चेक कर सकते हैं.
1 लाख से 50 करोड़ रुपये के बीच के बैलेंस पर ब्याज दर - 2.75%
50 करोड़ से 200 करोड़ रुपये के बीच के बैलेंस पर ब्याज दर- 3.00%
200 करोड़ से 500 करोड़ के बीच के बैलेंस पर ब्याज दर - 3.05%
500 करोड़ से 1,000 करोड़ के बीच के बैलेंस पर ब्याज दर - 4.10%
बैंक में बचत खाते पर ये दरें 27 फरवरी, 2024 से लागू हैं.
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI)
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया यानी एसबीआई में बचत खाते में जमा पर 2.70 से 3 फीसदी ब्याज मिल रहा है. यह दरें 15 अक्तूबर 2022 से लागू हैं. यहां बैलेंस के हिसाब से ब्याज दर का ब्योरा दिया गया है.
10 करोड़ तक बैलैंस पर ब्याज दर - 2.70%
10 करोड़ से अधिक पर ब्याज दर - 3.00%