scorecardresearch

CBSE Class 10 Result 2025: सीबीएसई के क्लास 10 रिजल्ट इस तारीख तक आने के आसार, cbse.gov.in और results.cbse.nic.in पर ऐसे चेक करें नतीजे

CBSE Class 10th Board Result 2025 at cbse.gov.in, results.cbse.nic.in: सीबीएसई की 10वीं की बोर्ड परीक्षा खत्म हो चुकी है और छात्र अब अपने रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. 12वीं के एग्जाम भी 4 अप्रैल को खत्म होने वाले हैं.

CBSE Class 10th Board Result 2025 at cbse.gov.in, results.cbse.nic.in: सीबीएसई की 10वीं की बोर्ड परीक्षा खत्म हो चुकी है और छात्र अब अपने रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. 12वीं के एग्जाम भी 4 अप्रैल को खत्म होने वाले हैं.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
CBSE Class 10 Result 2025, CBSE Class 12 Result 2025

CBSE 10th Board Result 2025 Date: सीबीएसई की बोर्ड परीक्षा दे चुके छात्र नतीजों का इंंतजार कर रहे हैं. (Image : Freepik)

CBSE Class 10th, 12th  Exam Results 2025:सीबीएसई (CBSE) की कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षाएं कई दिनों पहले खत्म हो चुकी हैं और अब छात्र अपने रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. साथ ही CBSE की 12वीं क्लास के एग्जाम (CBSE Class 12th Exam) भी शुक्रवार 4 अप्रैल को खत्म होने वाले हैं. पिछले वर्षों के ट्रेंड को देखें तो CBSE आमतौर पर 10वीं और 12 वीं क्लास के रिजल्ट्स का एलान एक साथ ही करता रहा है. नतीजों का एलान होने के बाद छात्र अपने रिजल्ट CBSE की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in और results.cbse.nic.in पर चेक कर सकेंगे. 

कब आ सकता है CBSE क्लास 10 रिजल्ट?

CBSE Class 10th Board Result 2025 Expected Date : सीबीएसई ने आधिकारिक रूप से रिजल्ट की तारीख की घोषणा नहीं की है, लेकिन पिछले वर्षों के ट्रेंड को देखा जाए तो बोर्ड परीक्षा खत्म होने के लगभग 40-45 दिनों के भीतर नतीजे घोषित किए जाते हैं. 2024 में, CBSE ने 13 मई को परिणाम जारी किया था, जबकि 2023 में 12 मई को रिजल्ट आया था. इसी को ध्यान में रखते हुए, इस साल CBSE के 10वीं और 12वीं कक्षा के नतीजे 15 मई से 20 मई 2025 के बीच जारी होने की संभावना है.

Advertisment

5 साल में कब-कब घोषित हुए CBSE के रिजल्ट 

साल

रिजल्ट जारी होने की तारीख

2024

13 मई

2023

12 मई

2022

22 जुलाई

2021

3 अगस्त

2020

15 जुलाई

2020 से 2022 के बीच रिजल्ट में देरी कोविड-19 महामारी के कारण हुई थी. हालांकि 2023 और 2024 में CBSE ने समय पर नतीजे घोषित किए. रिजल्ट घोषित किए जाने के पिछले ट्रेंड के हिसाब से 10वीं और 12वीं के बोर्ड रिजल्ट 20 मई 2025 तक आ सकते हैं.

Also read : Best Large Cap Fund in FY25: मोतीलाल ओसवाल की ये स्कीम 27% रिटर्न के साथ बनी कैटेगरी टॉपर, बेंचमार्क से 4 गुना मुनाफे का क्या है राज

CBSE Class 10 Result 2025 ऐसे करें चेक

CBSE Class 10th Board Result 2025: Steps to download : CBSE के क्लास 10 और 12वीं के रिजल्ट घोषित होने के बाद ऑनलाइन चेक किए जा सकेंगे. इसके लिए छात्रों को इन स्टेप्स को फॉलो करना होगा:

  1. CBSE की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in या results.cbse.nic.in पर जाएं.

  2. होमपेज पर 'CBSE Class 10 Result 2025' के लिंक पर क्लिक करें.

  3. अब अपना Application Number और जन्म की तारीख (Date of Birth) भरें.

  4. 'Submit' बटन पर क्लिक करने के बाद, आपका स्कोरकार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा.

  5. रिजल्ट डाउनलोड करें और आगे इस्तेमाल के लिए प्रिंटआउट भी निकाल कर रख लें.

CBSE देता है रीचेकिंग और री-वेरिफिकेशन की सुविधा

एग्जाम रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र अपने स्कोरकार्ड की हार्ड कॉपी सुरक्षित रखें. अगर कोई छात्र अपने नंबर से खुश नहीं है और उसे कॉपी चेकिंग में गलती किए जाने का शक है, तो वो CBSE की रीचेकिंग (Re-evaluation) और री-वेरिफिकेशन (Reverification) की प्रॉसेस का फायदा भी उठा सकते हैं. CBSE की बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट के लिए छात्रों को अभी कुछ दिन और इंतजार करना पड़ सकता है. रिजल्ट चेक करने के लिए cbse.gov.in और results.cbse.nic.in पर नजर बनाए रखें.

Also read : HDFC Bank FD Rates : एचडीएफसी बैंक ने बंद किए स्पेशल एडिशन डिपॉजिट, सीनियर सिटिजन को अब भी मिल रहा 7.75% तक ब्याज, ये हैं लेटेस्ट रेट

CBSE क्लास 10 परीक्षा में कितने छात्र शामिल हुए?

CBSE बोर्ड परीक्षाओं में इस साल कुल 42 लाख से अधिक छात्रों ने भाग लिया, जिनमें से 24.12 लाख छात्र कक्षा 10 की परीक्षा में शामिल हुए. ये परीक्षाएं 15 फरवरी से 18 मार्च 2025 के बीच आयोजित की गई थीं. वहीं, कक्षा 12 की परीक्षाएं 4 अप्रैल 2025 को समाप्त होंगी.

Exam Results Cbse Nic In Cbse