scorecardresearch

HDFC Bank FD Rates : एचडीएफसी बैंक ने बंद किए स्पेशल एडिशन डिपॉजिट, सीनियर सिटिजन को अब भी मिल रहा 7.75% तक ब्याज, ये हैं लेटेस्ट रेट

HDFC Bank FD Interest Rates: एचडीएफसी बैंक की एफडी पर 1 अप्रैल 2025 से नई ब्याज दरें लागू हो गई हैं. सीनियर सिटिजन्स को HDFC बैंक अब भी 7.75% तक ब्याज दे रहा है.

HDFC Bank FD Interest Rates: एचडीएफसी बैंक की एफडी पर 1 अप्रैल 2025 से नई ब्याज दरें लागू हो गई हैं. सीनियर सिटिजन्स को HDFC बैंक अब भी 7.75% तक ब्याज दे रहा है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
HDFC Bank service downtime, HDFC Bank maintenance May 2025

HDFC Bank ने अपने FD के लिए नई ब्याज दरें जारी कर दी हैं. (File Photo : Reuters)

HDFC Bank FD Interest Rates, Best FD Rates : एचडीएफसी बैंक ने अपनी स्पेशल एडिशन फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) स्कीम को बंद कर दिया है. यह विशेष एफडी स्कीम निवेशकों को ऊंची ब्याज दर का लाभ देने के लिए लाई गई थी. इस योजना में निवेश करने की अंतिम तारीख 31 मार्च 2025 थी. अब 1 अप्रैल 2025 से बैंक की नई एफडी ब्याज दरें लागू हो गई हैं. सीनियर सिटिजन्स को HDFC बैंक अब भी 7.75% तक ब्याज दे रहा है. 

HDFC बैंक की नई एफडी ब्याज दरें क्या हैं? 

स्पेशल एडिशन एफडी के बंद होने के बाद, HDFC बैंक ने अपनी नई एफडी ब्याज दरें जारी की हैं. अब आम नागरिकों (गैर-सीनियर सिटिजन्स) के लिए एफडी पर ब्याज दरें 3% से 7.25% तक हैं. वहीं, सीनियर सिटिजन्स को 3.5% से 7.75% तक की ब्याज दर मिल रही है.

Advertisment

Also read : Gold On New High : सोना 2000 रुपये बढ़कर 94150 के नए रिकॉर्ड पर, क्या है इस बुलंदी की वजह, कहां है सपोर्ट और रेजिस्टेंस का लेवल?

HDFC बैंक एफडी ब्याज दरें 

HDFC बैंक की नई एफडी ब्याज दरें निवेश की अवधि के अनुसार अलग-अलग हैं. ये सभी ब्याज दरें  गैर-सीनियर सिटिजन्स के लिए 1 अप्रैल 2025 से लागू हैं.

  • 7-14 दिन: 3.00%

  • 15-29 दिन: 3.00%

  • 30-45 दिन: 3.50%

  • 46-60 दिन: 4.50%

  • 61-89 दिन: 4.50%

  • 90 दिन से 6 महीने तक: 4.50%

  • 6 महीने 1 दिन से 9 महीने तक: 5.75%

  • 9 महीने से ज्यादा लेकिन 1 साल से कम: 6.00%

  • 1 साल से ज्यादा लेकिन 15 महीने से कम: 6.60%

  • 15 महीने से ज्यादा लेकिन 18 महीने से कम: 7.10%

  • 18 महीने से ज्यादा लेकिन 21 महीने से कम: 7.25% (सबसे ऊंची दर)

  • 21 महीने से 2 साल तक: 7.00%

  • 2 साल से 3 साल तक: 7.00%

  • 3 साल से 5 साल तक: 7.00%

  • 5 साल से 10 साल तक: 7.00%

Also read : Best Large Cap Fund in FY25: मोतीलाल ओसवाल की ये स्कीम 27% रिटर्न के साथ बनी कैटेगरी टॉपर, बेंचमार्क से 4 गुना मुनाफे का क्या है राज

सीनियर सिटिजन्स के लिए HDFC बैंक की ब्याज दरें

HDFC बैंक सीनियर सिटिजन्स को सामान्य ब्याज दर से 0.50% अधिक ब्याज दे रहा है. उनके लिए 1 अप्रैल 2025 से लागू HDFC बैंक की ब्याज दरें आप यहां देख सकते हैं: (Senior Citizen FD Rates)

  • 7-14 दिन: 3.50%

  • 15-29 दिन: 3.50%

  • 30-45 दिन: 4.00%

  • 46-60 दिन: 5.00%

  • 61-89 दिन: 5.00%

  • 90 दिन से 6 महीने तक: 5.00%

  • 6 महीने 1 दिन से 9 महीने तक: 6.25%

  • 9 महीने से ज्यादा लेकिन 1 साल से कम: 6.50%

  • 1 साल और उससे ज्यादा लेकिन 15 महीने से कम: 7.10%

  • 15 महीने और उससे ज्यादा लेकिन 18 महीने से कम: 7.60%

  • 18 महीने और उससे ज्यादा लेकिन 21 महीने से कम: 7.75% (सबसे ऊंची दर)

  • 21 महीने से 2 साल तक: 7.50%

  • 2 साल से 3 साल तक: 7.50%

  • 3 साल से 5 साल तक: 7.50%

  • 5 साल से 10 साल तक: 7.50%

निवेशकों के पास अब क्या है विकल्प? 

अगर आपने HDFC बैंक की स्पेशल एडिशन एफडी में निवेश नहीं किया था, तो अब आपको नई ब्याज दरें ही मिलेंगी. सीनियर सिटिजन्स को अब भी 7.75% तक की हाइएस्ट ब्याज दर का लाभ मिल रहा है, जो एक आकर्षक विकल्प हो सकता है. वहीं, सामान्य नागरिकों के लिए 7.25% की अधिकतम ब्याज दर उपलब्ध है.

Senior Citizen FD Bank FD Best FD Rates Interest Rate Hdfc Bank Hdfc