/financial-express-hindi/media/media_files/2025/03/11/g3snlQL7ZENtwd53h9gi.jpg)
CBSE Result 2025 Date Live, cbse.gov.in 10th, 12th Board Result 2025: CBSE के रिजल्ट को लेकर फैली अफवाहों को दूर करने के लिए बोर्ड ने महत्वपूर्ण बात कही है. (File Photo: PTI)
CBSE Result 2025 Date Live, cbse.gov.in 10th, 12th Board Result 2025: सीबीएसई की 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट को लेकर फैली अफवाहों को दूर करने के लिए बोर्ड के अधिकारी ने महत्वपूर्ण बात कही है. बोर्ड के एक वरिष्ठ अधिकारी ने साफ कर दिया है कि 2 मई को 10वीं और 12वीं के रिजल्ट जारी नहीं किए जा रहे हैं. हाल के दिनों में सोशल मीडिया और कुछ रिपोर्ट्स में यह दावा किया जा रहा था कि CBSE कक्षा 10 और 12 के रिजल्ट 2 मई को जारी कर सकता है. लेकिन CBSE के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह स्पष्ट किया है कि इन दावों में कोई सच्चाई नहीं है. उन्होंने कहा कि 2 मई को रिजल्ट जारी करने की कोई योजना नहीं है.
कब तक आ सकते हैं रिजल्ट?
सीबीएसई ने अभी तक आधिकारिक रिजल्ट डेट घोषित नहीं की है. लेकिन पिछले वर्षों के ट्रेंड को देखें तो रिजल्ट मई के मध्य में आने की संभावना है. 2024 में रिजल्ट 13 मई को आया था, जबकि 2023 में यह 12 मई को जारी हुआ था. इस साल भी कक्षा 10 और 12 के नतीजे एक साथ घोषित किए जाने की उम्मीद है.
रिजल्ट कहां और कैसे देखें?
छात्र अपना रिजल्ट नीचे दिए गए तरीकों से देख सकते हैं:
CBSE वेबसाइट: cbse.gov.in या results.cbse.nic.in पर जाकर रोल नंबर, जन्मतिथि और सुरक्षा पिन डालकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
DigiLocker: digilocker.gov.in पर जाकर रोल नंबर, स्कूल कोड और 6 अंकों का पिन डालकर “Documents” सेक्शन में रिजल्ट देखें.
SMS के जरिये: मोबाइल से “cbse12 (रोल नंबर) (स्कूल नंबर) (सेंटर नंबर)” टाइप करके 7738299899 पर भेजें. सब्जेक्ट-वाइज मार्क्स SMS से मिल जाएंगे.
Also read : CBSE के 10वीं 12वीं के नतीजे आने पर वेबसाइट क्रैश हो तो ऐसे डाउनलोड करें स्कोरकार्ड
पास होने के लिए कितने अंक चाहिए?
छात्रों को पास होने के लिए हर विषय में कम से कम 33% अंक लाने होंगे. यदि कोई छात्र थोड़े अंकों से पीछे रहता है, तो बोर्ड ग्रेस मार्क्स भी दे सकता है. एक या दो विषयों में फेल होने पर कम्पार्टमेंट परीक्षा दी जा सकती है. अधिक विषयों में फेल होने पर छात्र को अगला साल दोहराना होगा.
टॉपर्स की लिस्ट नहीं होगी जारी
सीबीएसई हर साल की तरह इस साल भी टॉपर्स की सूची जारी नहीं करेगा. बोर्ड का मानना है कि इससे छात्रों के बीच अनावश्यक प्रतियोगिता बढ़ती है.
मार्कशीट में संकेत क्या होते हैं?
CBSE की मार्कशीट में कुछ शॉर्ट फॉर्म होते हैं जैसे:
P: पास
F: फेल
AB: अनुपस्थित (Absent)
RL: रिजल्ट बाद में
NA: लागू नहीं
XXX: अंक नहीं दिखाए गए
**: इंप्रूवमेंट (improvement)
इन संकेतों को सही तरह से समझना जरूरी है ताकि रिजल्ट को सही तरीके से पढ़ा जा सके.
अगर आप भी CBSE 10वीं या 12वीं के छात्र हैं, तो घबराएं नहीं. रिजल्ट 2 मई को नहीं आ रहा, लेकिन बोर्ड जल्द ही आधिकारिक तारीख की घोषणा करेगा. तब तक अफवाहों पर ध्यान न दें और तैयार रहें.