/financial-express-hindi/media/media_files/2025/05/05/3OXyKkfR9zuQfiHBhPEV.jpg)
CBSE Board Result 2025 Update: सीबीएसई की परीक्षा के नतीजों का इंतजार लाखों छात्र बेसब्री से कर रहे हैं. (CBSE Official Website)
CBSE Board 10th, 12th result 2025 Date and Time : सीबीएसई (CBSE) की 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं के नतीजों का एलान बेसब्री से हो रहा है. इसी बीच इन खबरों ने हलचल मचा दी है कि सीबीएसई की तरफ से 10वीं के बोर्ड रिजल्ट का एलान 6 मई को सुबह 11 बजे किया जाएगा. यह खबर सोशल मीडिया पर वायरल एक डाक्युमेंट की वजह से वायरल हुई, जिसमें CBSE क्लास 10 के रिजल्ट के एलान के लिए इस तारीख और समय का जिक्र किया गया था. लेकिन केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने अब इस खबर को गलत बताते हुए छात्रों से अपील की है कि वे सिर्फ आधिकारिक वेबसाइट से ही जानकारी लें.
CBSE की 10वीं और 12वीं परीक्षा के नतीजे कब आएंगे?
CBSE ने अभी तक 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के रिजल्ट की तारीख की आधिकारिक घोषणा नहीं की है. हालांकि पिछले वर्षों के ट्रेंड को देखते हुए उम्मीद जताई जा रही है कि रिजल्ट मई के दूसरे सप्ताह में जारी किए जाएंगे. वर्ष 2023 में रिजल्ट 12 मई को आए थे और 2024 में 13 मई को. केवल 2022 में कोरोना के कारण जुलाई में परिणाम घोषित किए गए थे. 10वीं और 12वीं दोनों के रिजल्ट एक ही दिन घोषित किए जाने की संभावना है.
CBSE रिजल्ट के बारे में कई बार उड़ी अफवाहें
CBSE की 10वीं और 12वीं की परीक्षा के परिणामों को लेकर कई बार भ्रम की स्थिति बन चुकी है. कुछ समय पहले ऐसी खबरें आईं कि सीबीएसई के रिजल्ट 2 मई को आएंगे. बाद में यह भी अफवाह निकली. इसके बाद सोशल मीडिया पर वह लेटर तेजी से वायरल हुआ जिसमें यह दावा किया गया कि 10वीं के रिजल्ट 6 मई को सुबह 11 बजे घोषित होंगे. इसमें रिजल्ट देखने की प्रॉसेस और मार्कशीट से जुड़ी जानकारियां भी दी गई थीं, जिससे छात्र और उनके पेरेंट्स में भ्रम फैल गया. इसके बाद CBSE ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिये बताया कि ऐसी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है और लोग अफवाहों पर ध्यान न दें.
CBSE बोर्ड परीक्षाओं में इस साल 42 लाख से ज्यादा छात्र हुए शामिल
साल 2025 में CBSE की 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी से 4 अप्रैल तक आयोजित की गई थीं. इसमें 10वीं कक्षा के 24.12 लाख और 12वीं कक्षा के 17.88 लाख छात्र-छात्राएं शामिल हुए. परीक्षाएं भारत के 7,842 केंद्रों के साथ-साथ 26 विदेशी देशों में भी आयोजित की गई थीं. 10वीं की परीक्षा 18 मार्च को खत्म हुई थी, जबकि 12वीं की 4 अप्रैल को.
CBSE बोर्ड रिजल्ट 2025 ऐसे चेक करें
जब भी CBSE आधिकारिक तौर पर रिजल्ट घोषित करेगा, छात्र CBSE की आधिकारिक वेबसाइट्स cbseresults.nic.in, results.cbse.nic.in के जरिये अपने स्कोरकार्ड चेक कर पाएंगे. इनके अलावा DigiLocker और UMANG ऐप के जरिये भी नतीजे चेक किए जा सकते हैं. साथ ही CBSE की विशेष IVRS सर्विस के जरिये भी रिजल्ट हासिल किए जा सकेंगे. रिजल्ट देखने के लिए छात्रों को अपने रोल नंबर के अलावा जन्म की तारीख और एडमिट कार्ड ID की जरूरत होगी.
CBSE बोर्ड परीक्षा में पास होने के लिए कितने नंबर जरूरी?
CBSE के नियमों के अनुसार, छात्रों को हर विषय में पास होने के लिए कम से कम 33% अंक प्राप्त करने होंगे. जो छात्र थोड़े से कम अंक लाते हैं, उन्हें ग्रेस मार्क्स भी दिए जा सकते हैं. पिछले साल 2024 में 10वीं कक्षा का पास प्रतिशत 93.60% और 12वीं का 87.98% रहा था. इन आंकड़ों में लड़कियों ने एक बार फिर लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया था.
सिर्फ आधिकारिक जानकारी पर भरोसा करें
CBSE ने स्पष्ट कर दिया है कि एग्जाम रिजल्ट से जुड़ी किसी भी जानकारी के लिए केवल आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर ही जाएं. सोशल मीडिया पर वायरल हो रही फर्जी सूचनाएं छात्रों और अभिभावकों को भ्रमित कर रही हैं. इसलिए यह जरूरी है कि जब तक बोर्ड स्वयं किसी तारीख की घोषणा न करे, तब तक किसी अफवाह या वायरल पोस्ट पर भरोसा न करें.