/financial-express-hindi/media/media_files/2025/05/02/HbNqJapDRgyvUlAEnxi3.jpg)
GSEB 12th Board Result 2025 : छात्र आधिकारिक वेबसाइट gseb.org, gseb.org.in, gsebeservice.com पर जाकर अपना परिणाम चेक कर सकते हैं. (Gujarat Board Website)
Gujarat Board 12th Result 2025 Out Today, GSEB , HSC, gseb.org, gsebeservice.com : गुजरात बोर्ड कक्षा 12वीं का परीक्षा देकर रिजल्ट का इंतजार कर रहे लाखों छात्रों के लिए बहुत बड़ा अपडेट है. गुजरात सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी बोर्ड (Gujarat Secondary And Higher Secondary Board) ने कक्षा 12वीं के नतीजे जारी कर दिए हैं. आज सुबह 10:30 बजे तक 12वीं कक्षा के नतीजे जारी कर दिए गए हैं. गुजरात बोर्ड कक्षा 12वीं में कुल 92.91 फीसदी छात्र पास हुए हैं. जनरल स्ट्रीम से पास छात्रों का पास पर्सेंटेज 93.7 फीसदी है. साइंस स्ट्रीम से 83.51 फीसदी छात्र पास हुए हैं.
हालांकि वेबसाइट पर ट्रैफिक बहुत ज्यादा होने से इसे ओपेन करना मुश्किल हो रहा है. एक तरह से वेबसाइट क्रैश वाली स्थिति है. फिलहाल अगर वेबसाइट नहीं ओपेन हो पा रही तो छात्र डिजिलॉकर या एसएमएस के जरिए अपना स्कोरकार्ड देख सकते हैं. वहीं, अब 10वीं कक्षा (GSEB 10th Result) के नतीजे 6 मई को जारी हो सकते हैं. स्कोरकार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड किए जा चुके हैं.
92.91% छात्र पास
गुजरात बोर्ड कक्षा 12वीं में कुल 92.91 फीसदी छात्र पास हुए हैं. सामान्य वर्ग से पास छात्रों का पास पर्सेंटेज 93.7 फीसदी है.
GSEB Result : कहां चेक कर सकते हैं रिजल्ट
रिजल्ट (Gujarat Board Result) जारी होने के बाद छात्र आधिकारिक वेबसाइट gseb.org, gseb.org.in, gsebeservice.com पर जाकर अपना परिणाम चेक कर सकते हैं. यहीं से वे अपनी मार्कशीट भी डाउनलोड कर सकते हैं. इसके लिए अपना एडमिट कार्ड तैयार रखें, क्योंकि रिजल्ट चेक करने में आपको अपना रोल नंबर व डेट ऑफ बर्थ दर्ज करना होगा. इस साल गुजरात बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा 27 फरवरी से 17 मार्च 2025 के बीच आयोजित की गई थी.
वेबसाइट 1 : gseb.org
वेबसाइट 2 : gseb.org.in
वेबसाइट 3 : gsebeservice.com
GSEB SSC, HSC Results 2025: ऑनलाइन रिजल्ट चेक करने का तरीका
- गुजरात बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट gseb.org पर जाएं.
- वेबसाइट पर दिए “Result” टैब पर क्लिक करें.
- HSC Result 2025 को सेलेक्ट करके अपना 6 डिजिट वाला सीट नंबर (seat number) और डिटेल भरें.
- ‘Go’ बटन पर क्लिक करें.
- आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा, जिसे भविष्य के लिए Save करके रख लें.
GSEB 12th Results 2025 : SMS से भी चेक कर सकते हैं रिजल्ट
गुजरात बोर्ड कक्षा 12वीं परीक्षा का रिजल्ट एसएमएस पर भी चेक किया जा सकता है. इसके लिए आपको SSCSeat Number या HSCSeat Number टाइप करके 56263 पर भेजना होगा. एसएमएस भेजने के कुछ मिनटों बाद ही रिजल्ट आपको मोबाइल स्क्रीन पर आ जाएगा. वेबसाइट क्रैश होने पर एसएमएस और डिजिलॉकर के जरिए रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
WhatsApp पर भी चेक कर सकते हैं रिजल्ट
अगर आधिकारिक वेबसाइट नहीं खुल रही है तो व्हाट्सऐप के जरिए भी आप अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. इसके लिएउ आपको 6357300971 नंबर पर अपना सीट नंबर टाइप कर मैसेज करना होगा.
GSEB 12th Results 2025 : मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने छात्रों को दीं शुभकामनाएं
गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने गुजरात बोर्ड की 12वीं की परीक्षा के नतीजे जारी होने के मौके पर छात्रों को शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने कहा है, "गुजरात राज्य की 12वीं कक्षा की परीक्षा के परिणाम घोषित किए जाने के मौके पर मैं तमाम विद्यार्थियों का हृदय से अभिनंदन करता हूं और उन्हें उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं देता हूं."
GSEB 12th Results 2025 : पास होने के लिए कितने नंबर जरूरी
पास होने के लिए छात्रों के हर विषय में व कुल मिलाकर कम से कम 33 फीसदी मार्कस जरूरी होंगे. अगर छात्र किसी एक या दो विषय में न्यूनतम से कम मार्क्स आते हैं तो स्टूडेंट की कंपार्टमेंट मानी जाएगी. जबकि 2 से ज्यादा विषयों में 33 नंबर से कम आने पर छात्रों को फेल माना जाएगा.
पिछले साल कब आए थे रिजल्ट?
पिछले साल (2024) गुजरात बोर्ड 10वीं का रिजल्ट 11 मई को और 12वीं का रिजल्ट 9 मई को जारी हुआ था. दोनों ही कक्षाओं के नतीजे सुबह 9 बजे घोषित हुए थे. लास्ट ईयर 10वीं का ओवरऑल पासिंग फीसदी 82.56 फीसदी रहा था. वहीं 12वीं जनरल स्ट्रीम का ओवरऑल पासिंग प्रतिशत 91.93 फीसदी रहा था. जबकि साइंस स्ट्रीम का पासिंग फीसदी 82.45 फीसदी रहा था.