/financial-express-hindi/media/media_files/2025/05/06/2icduHn1LoR07OI3Pj7M.jpg)
CBSE Result 2025 Date for Class 10th, 12th: सीबीएसई बोर्ड ने 10वीं, 12वीं के रिजल्ट अब तक घोषित नहीं किए हैं. (CBSE Official Website)
CBSE Result 2025 Date for Class 10th, 12th: सीबीएसई बोर्ड (CBSE) जल्द ही CBSE Result 2025 घोषित करने वाला है. इस साल 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं में करीब 42 लाख छात्र बैठे थे, जिन्हें अब अपने रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है. रिजल्ट जारी होते ही छात्र cbse.gov.in या results.cbse.nic.in पर जाकर अपना स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकेंगे. लेकिन सबके मन में बड़ा सवाल ये है कि CBSE 10th और 12th Result कबजारी होंगे.
CBSE Result Date 2025: कब आएगा सीबीएसई का रिजल्ट?
हाल ही में सोशल मीडिया पर ऐसे डॉक्युमेंट वायरल हुए जिनमें 6 मई को CBSE Result 2025 का एलान किए जाने की बात कही गई थी. लेकिन CBSE ने इसका खंडन कर दिया है. हालांकि अभी तक बोर्ड की ओर से CBSE Result Date 2025 की आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है, लेकिन पिछले साल की तरह इस बार भी रिजल्ट मई के दूसरे हफ्ते में आने की उम्मीद है. 2024 में रिजल्ट 13 मई को जारी हुआ था. ऐसे में माना जा रहा है कि CBSE Board Result 2025 भी इसी सप्ताह आ सकता है.
CBSE Result 2025 : ऐसे डाउनलोड करें स्कोरकार्ड
CBSE Result 2025 रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र इन स्टेप्स को फॉलो कर अपनी CBSE marksheet download कर सकते हैं:
वेबसाइट cbse.gov.in या results.cbse.nic.in पर जाएं.
होमपेज पर ‘Results’ सेक्शन में जाएं.
CBSE Class 10th, 12th Results 2025 लिंक पर क्लिक करें.
रोल नंबर, स्कूल नंबर, एडमिट कार्ड ID, डेट ऑफ बर्थ और सिक्योरिटी पिन भरें.
स्क्रीन पर आपका स्कोरकार्ड दिख जाएगा.
इसे सेव या प्रिंट कर लें.
DigiLocker और उमंग ऐप से भी मिलेगा रिजल्ट
CBSE Board Result 2025 को डिजीलॉकर (DigiLocker) और उमंग ऐप (UMANG app) के माध्यम से भी देखा जा सकता है. छात्र चाहें तो इन ऐप्स को पहले से इंस्टॉल कर अपना अकाउंट बना सकते हैं, जिससे रिजल्ट आते ही तुरंत एक्सेस मिल सके.
CBSE Result 2025 देखने के लिए कौन सी जानकारी रखें तैयार?
CBSE Result 2025 देखने के लिए छात्र के पास ये जानकारी होनी चाहिए:
रोल नंबर
स्कूल नंबर
एडमिट कार्ड ID
जन्म की तारीख (Date of Birth)
इन सभी डिटेल्स के बिना CBSE 10th Result 2025 या CBSE 12th Result 2025 एक्सेस नहीं हो पाएगा.
CBSE से मिलेगी रीचेकिंग और री-इवैल्यूएशन की सुविधा
अगर कोई छात्र अपने CBSE Result 2025 से संतुष्ट नहीं है, तो वह आन्सर शीट की री-चेकिंग या री-इवैल्यूएशन के लिए आवेदन कर सकता है. इसकी प्रक्रिया रिजल्ट जारी होने के कुछ दिन बाद शुरू होगी और बोर्ड इसके लिए तय फीस और डेडलाइन घोषित करेगा.
CBSE Result 2025 के लिए आधिकारिक वेबसाइट्स पर ही भरोसा करें
CBSE Result 2025 का इंतजार कर रहे छात्रों को सलाह दी जाती है कि किसी भी फेक वेबसाइट या सोशल मीडिया पोस्ट पर भरोसा न करें. केवल नीचे दिए ऑफिशियल पोर्टल्स के जरिए ही रिजल्ट चेक करें :
cbse.gov.in
results.cbse.nic.in
digilocker.gov.in
umang.gov.in
CBSE Result 2025 Class 10, 12 का इंतजार अब जल्द खत्म होने वाला है. छात्र ऑफिशियल वेबसाइट और डिजिटल प्लेटफॉर्म्स से अपना स्कोरकार्ड आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं. एग्जाम रिजल्ट आते ही सबसे पहले जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट को बुकमार्क करें.