scorecardresearch

CBSE 10th, 12th Results 2024: सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट इस हफ्ते होगा जारी, ऐसे डाउनलोड कर सकेंगे स्कोरकार्ड

CBSE Board Result: रिजल्ट की घोषणा के बाद सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in, cbse.gov.in, digilocker.gov.in से स्कोर कार्ड चेक किए जा सकेंगे. रिजल्ट UMANG, Digilocker ऐप या Digiresults ऐप पर भी उपलब्ध कराए जाएंगे.

CBSE Board Result: रिजल्ट की घोषणा के बाद सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in, cbse.gov.in, digilocker.gov.in से स्कोर कार्ड चेक किए जा सकेंगे. रिजल्ट UMANG, Digilocker ऐप या Digiresults ऐप पर भी उपलब्ध कराए जाएंगे.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
cbse, cbse.nic, cbse. gov. in, CBSE Board Exams 2026 Class 10th Exam 1 Exam 2 Date Sheet

इस साल वेबसाइट पर बताया गया है कि सीबीएसई बोर्ड 10वीं और 12वीं के नतीजे 20 मई 2024 के बाद आने की संभावना है. (Representative image/ Express photo)

cbse.nic.in CBSE 10th, 12th Results 2024: सीबीएसई बोर्ड के करीब 39 लाख बच्चों को अपने रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है. नतीजे किस तारीख को और किस वक्त जारी किए जाएंगे इस बारे में अबतक आधिकारिक तौर पर सटीक जानकारी सामने नहीं आई है जबकि आईसीएससीई बोर्ड ने 10वीं (ICSE Class 10 Result 2024) और 12वीं (ISC Class 12 Result 2024) के नतीजों का एलान इस हफ्ते के शुरूआत में किए और कई राज्य बोर्डों द्वारा भी रिजल्ट की घोषणा कर दी है. ऐसे में सीबीएसई बोर्ड द्वारा इस साल फरवरी से अप्रैल के बीच आयोजित 10वीं, 12वीं की परीक्षा में शामिल हुए बच्चे भी अपना रिजल्ट देखने के लिए काफी उत्सुक हैं.

इस हफ्ते आएंगे सीबीएसई 10वीं, 12वीं के नतीजे

पिछले साल सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा के नतीजे एक ही दिन 12 मई 2023 को जारी किए थे. उससे पहले बोर्ड ने 22 जुलाई 2022 को रिजल्ट की घोषणा की थी. पिछले 10 सालों का ट्रेंड देखें तो मई महीने में सीबीएसई ने ज्यादातर 10वीं, 12वीं के नतीजों का एलान कर दिया है. इस साल वेबसाइट पर बताया गया है कि सीबीएसई बोर्ड 10वीं और 12वीं के नतीजे 20 मई 2024 के बाद आने की संभावना है. इस हिसाब से उम्मीद है कि मई महीने के चौथे हफ्ते में रिजल्ट आएंगे. 

Advertisment

Also Read : CUET UG Admit Card 2024 Live: जल्द आने वाला है सीयूईटी यूजी एडमिट कार्ड, इस वेबसाइट से कर सकेंगे डाउनलोड

CBSE 10th Result 2024: पिछले 10 सालों का ये रहा है ट्रेड

साल

10वीं रिजल्ट डेट

12वीं रिजल्ट डेट

2023

May 12

May 12

2022

July 22

July 22

2021

August 03

July 30

2020

July 15

July 13

2019

May 6

May 2

2018

May 29

May 26

2017

June 3

May 29

2016

May 28

April 20

2015

May 28

May 25

2014

May 20

May 28

रिजल्ट की घोषणा के बाद बच्चे सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in, cbse.gov.in, digilocker.gov.in जैसी वेबसाइटों पर चेक कर सकेंगे. रिजल्ट UMANG, Digilocker ऐप या Digiresults ऐप पर भी उपलब्ध कराए जाएंगे. इन ऐप्स को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है. इसके अलावा परीक्षा में शामिल हुए बच्चे IVRS सिस्टम की मदद से भी रिजल्ट देख सकेंगे.

CBSE 10th, 12th Result 2024: ऐसे देख सकेंगे अपना रिजल्ट

रिजल्ट की घोषणा के बाद, परीक्षा में शामिल हुए बच्चों को सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट results.cbse.nic.in या cbse.gov.in पर जाना होगा.

यहां होम पेज पर नजर आ रहे CBSE 10th Result Direct Link' या 'CBSE 12th Result Direct Link' पर क्लिक करें.

अब रोल नंबर, जन्म तिथि, स्कूल कोड जैसे जरूरी डिटेल भरें और सबमिट बटन पर क्लिक कर दें.

ऐसा करते हीं स्क्रीन पर आपका सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट खुल जाएगा, इसमें सारी डिटेल सावधानी पूर्वक चेक कर लें.

फिर रिजल्ट की डिजिटल कॉपी डाउनलोड या सेव करके रख लें. भविष्य में जरूरत पड़ने पर उपलब्ध करा सकें उसकें डिजिटल कॉपी प्रिंट भी करवा सकते हैं.

Also read : Best Seller Hatchback: स्विफ्ट, बलेनो, ऑल्टो, टियागो नहीं, ये है देश में सबसे अधिक बिकने वाली हैचबैक कार

CBSE Board 10th-12th Result on Digilocker: डिजिलॉकर पर ऐसे चेक कर सकेंगे रिजल्ट

सबसे पहले सीबीएसई संबंधित डिजिलॉकर वेबसाइट cbseservices.digilocker.gov.in/activate cbseपर जाएं.

अब एकाउंट क्रिएट करने के लिए ‘गेट स्टार्टेड विद एकाउंट क्रिएशन (Get started with account creation)’ ऑप्शन पर क्लिक करें

मांगे गए जरूरी डिटेल भरें और आपके स्कूल द्वारा उपलब्ध कराया गया 6 डिजिट का पिन भरें. दरअसल स्टूडेंट्स सीबीएसई द्वारा मान्यता प्राप्त जिस भी स्कूल से 10वीं बोर्ड परीक्षा के लिए पंजीकृत हुआ था उसी स्कूल की तरफ से डिजिलॉकर पर रिजल्ट का एक्सेस हासिल करने के लिए सिक्योरिटी पिन उपलब्ध कराया जा रहा है.

उसके बाद डिटेल वेरीफाई करना होगा. इस स्टेप्स के बाद मोबाइल नंबर पर आए OTP को भरें.

ऐसा करते हीं आपका डिजिलॉकर एकाउंट सफलतापूर्वक एक्टिवेट हो जाएगा.

सीबीएसई की तरफ से आज 12वीं बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट का एलान किया जा चुका है. अब इस बार परीक्षा में शामिल हुए स्टूडेंट्स डिजिलॉकर ऐप को ओपन कर रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.

मांगी गई जरूरी डिटेल भरकर अपने डिजिटल मार्कशीट को चेक कर सकते हैं.

पिछले साल कैसा रहा रिजल्ट

पिछले साल, सीबीएसई बोर्ड 12वीं की परीक्षा के लिए 16,80,256 बच्चों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. जिनमें से 16,60,511 बच्चे 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा दी थी और इनमें से 14,50,174 यानी 87.33 फीसदी बच्चे इस परीक्षा में सफल हुए थे. 2023 के सीबीएसई 12वीं के नतीजों में 1,12,838 बच्चों ने 90% से अधिक अंक हासिल किए, जबकि 22,622 बच्चों ने 95% से अधिक अंक प्राप्त किए थे. वहीं 10वीं की बोर्ड परीक्षा के लिए कुल 21,84,117 बच्चों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, इनमें से 21,65,805 बच्चे परीक्षा में शामिल हुए थे. पिछले साल सीबीएसई 10वीं की बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए 20,16,779 यानी 93.12 फीसदी बच्चे सफल हुए थे. पिछले साल 10वीं की बोर्ड परीक्षा में 44297 बच्चे 95% से अधिक ज्यादा अंक हासिल किए थे. वहीं, 1,95,799 बच्चों ने 90 फीसदी अंक हासिल किए थे. पिछले साल सीबीएसई 10वीं की बोर्ड परीक्षा में बच्चियों का पासिंग परसेंटेज 94.25 फीसदी और लड़कों का 92.72 फीसदी था. वहीं 12वीं की बोर्ड परीक्षा में बच्चियों का पासिंग परसेंटेज 90.68 फीसदी और लड़कों का 84.67 फीसदी रहा था.

Also Read : Car Loan Prepayment: कार लोन से जल्दी पाना चाहते हैं छुटकारा? अपनाएं ये स्मार्ट तरीके

CBSE Class 12:  ये रहा है पासिंग ट्रेंड

2023: 87.33 फीसदी

2022: 92.71 फीसदी

2021: 99.37 फीसदी

2020: 88.78 फीसदी

2019: 83.4 फीसदी

CBSE Class 10: ये रहा है पासिंग ट्रेंड

2023: 93.12 फीसदी

2022: 94.40 फीसदी

2021: 99.04 फीसदी

2020: 91.46 फीसदी

2019: 92.45 फीसदी

सीबीएसई को बोर्ड के छात्रों को परीक्षा पास होने के लिए,हर एक सब्जेक्ट में कम से कम 33% अंक लाने जरूरी होते हैं. अगर कोई बच्चा बोर्ड परीक्षा में फेल हो जाता है तो निराश होने की जरूरत नहीं है. उसके पास अपने नंबर सही कराने का दूसरा विकल्प भी है. सीबीएसई की ओर से ऐसे स्टूडेंट्स के लिए कम्पार्टमेंट एग्जाम का आयोजन किया जाता है जिसमें शामिल होकर छात्र अपना साल बर्बाद होने से बचा सकते हैं. 

Cbse Nic In