scorecardresearch

CEE 2025: NCERT RIE के इंटीग्रेटेड BA BEd, BSc BEd और MSc Ed कोर्स में दाखिले का मौका, आवेदन के लिए बचे हैं सिर्फ 10 दिन

रीजनल इंस्टिट्यूट ऑफ एजुकेशन के इंटीग्रेटेड BA BEd, BSc BEd और MSc Ed कोर्स में दाखिले के लिए आवेदन की प्रक्रिया जारी है. इच्छुक व योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं.

रीजनल इंस्टिट्यूट ऑफ एजुकेशन के इंटीग्रेटेड BA BEd, BSc BEd और MSc Ed कोर्स में दाखिले के लिए आवेदन की प्रक्रिया जारी है. इच्छुक व योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
RIE CEE Admission 2025, NCERT RIE CEE 2025, RIE CEE 2025

रीजनल इंस्टिट्यूट ऑफ एजुकेशन में दाखिले के लिए 29 जून 2025 को एंट्रेंस टेस्ट कराया जाना है. (Image : RIE Bhopal Web)

RIE CEE Admission 2025, NCERT RIE CEE 2025, RIE CEE 2025: देशभर के सभी रीजनल इंस्टिट्यूट ऑफ एजुकेशन में दाखिले की प्रक्रिया जारी है. भविष्य में शिक्षक बनने का सपना देख रहे हैं इच्छुक व योग्य उम्मीदवार आरआईई के इंटीग्रेटेड BA BEd, BSc BEd और MSc Ed कोर्स में दाखिले के लिए अप्लाई कर सकते हैं. रजिस्ट्रेशन के लिए अभी 10 दिन बचे हैं. RIE क्या है? देशभर में कितने आरआईई संस्थान हैं और यहां से पढ़ाई करने के क्या फायदे हैं? प्रतिष्ठित संस्थान के इंटीग्रेटेड BA BEd, BSc BEd और MSc Ed कोर्स में दाखिले के लिए अप्लाई कैसे करें? ऐसे तमाम जरूरी सवालों से जबाव यहां चेक कर सकते हैें.

क्या है RIE?

रीजनल इंस्टिट्यूट ऑफ एजुकेशन (RIE), जिसे पहले रीजनल कॉलेज ऑफ एजुकेशन कहा जाता था, भारत सरकार ने 1963 में शुरू किया था. यह NCERT का एक हिस्सा है. इनका काम स्कूलों और शिक्षकों की पढ़ाई को बेहतर बनाना है. अभी देश में ऐसे 6 RIE हैं, जो अजमेर, भुवनेश्वर, भोपाल, मैसूरु, शिलॉन्ग और नेल्लोर में हैं. ये बहुत अच्छे और भरोसेमंद शिक्षा संस्थान हैं.

Advertisment

Also read : Internship: UIDAI में इंटर्नशिप का मौका, हर महीने मिलेंगे 20-50 हजार रुपये, एलिजिबिलिटी समेत हर डिटेल

NCERT RIE से पढ़ाई के फायदे

RIEs पिछले 60 सालों से शिक्षक बनने की पढ़ाई करवा रहे हैं. यहां पढ़ाई के साथ-साथ छात्रों को स्कूल में इंटर्नशिप, गांव-समाज के साथ काम, सांस्कृतिक कार्यक्रम, खेल, लेखन, और कंप्यूटर से पढ़ाने की ट्रेनिंग जैसी कई चीज़ें सीखने का मौका मिलता है. यहां कैंपस प्लेसमेंट के ज़रिए छात्रों को नौकरी का मौका मिलता है, और लगभग 100% छात्रों को जॉब ऑफर मिलती है. कुछ छात्र आगे की पढ़ाई के लिए भी जाते हैं. यहां पढ़ने वाले लगभग 50% छात्रों को मेरिट स्कॉलरशिप मिलती है और बाकी को दूसरी सरकारी स्कॉलरशिप मिल सकती है. यह संस्थान पूरी तरह से आवासीय हैं, यानी छात्र वहीं रहकर पढ़ाई करते हैं.

CEE-2025 के लिए आवेदन कैसे करें?

पूरा आवेदन प्रोसेस ऑनलाइन है.

आवेदन सिर्फ CEE-2025 की वेबसाइट पर ही किया जा सकता है.

फॉर्म कहां मिलेगा?

फॉर्म भरने, जानकारी पढ़ने और फीस जमा करने के लिए आपको CEE-2025 की ऑनलाइन वेबसाइट पर जाना होगा.

वहां से आप ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, फीस पेमेंट, और बाकी सारी प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं.

Also read : SBI Alert: एसबीआई की UPI समेत कई ऑनलाइन सेवाएं 45 मिनट के लिए रहेंगी बंद, जान लें डेट और टाइम वरना होगी मुश्किल

आवेदन के लिए क्या है आधिकारिक लिंक

riebbs.ac.in

riebhopal.nic.in

rieajmer.raj.nic.in

riemysore.ac.in

nerie.nic.in

www.siaste.ac.in

या फिर डायरेक्ट इस लिंक https://cdn.digialm.com//EForms/configuredHtml/1258/94288/Index.html पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. 

RIE CEE-2025 परीक्षा का पैटर्न क्या होगा?

CEE-2025 परीक्षा कंप्यूटर आधारित होगी, जिसमें कुल 80 सवाल होंगे और कुल अंक 160 होंगे. परीक्षा तीन भागों में होगी-  भाषा ज्ञान (अंग्रेज़ी) के 20 सवाल, शिक्षण अभिरुचि के 30 सवाल और तर्क शक्ति के 30 सवाल. हर सही उत्तर के लिए 2 अंक मिलेंगे और गलत जवाब पर 0.5 अंक काटे जाएंगे. परीक्षा की अवधि 2 घंटे (120 मिनट) होगी.

Also read : NEET PG 2025 Date Time: अब 3 अगस्त को होगी नीट पीजी परीक्षा, NBEMS को सुप्रीम कोर्ट से मिली मंजूरी

CEE-2025 में RIE कॉलेजों में दाखिले के लिए डोमिसाइल से जुड़ी आसान जानकारी

CEE-2025 में दाखिला लेने के लिए यह ज़रूरी है कि आप यह बताएं कि आप किस राज्य या केंद्र शासित प्रदेश (UT) के रहने वाले हैं. हर RIE कॉलेज में केवल कुछ राज्यों के ही छात्रों को एडमिशन मिलता है.

आपको डोमिसाइल साबित करने के लिए कोई एक कागज़ देना होगा

आपने 12वीं या ग्रेजुएशन जिस राज्य से की है, उसकी मार्कशीट.

अगर आपके माता-पिता सरकारी नौकरी में हैं, तो उनकी उस राज्य में नौकरी करने का सर्टिफिकेट.

आपके नाम का डोमिसाइल सर्टिफिकेट (जो बताता है कि आप उस राज्य के स्थायी निवासी हैं).

इनमें से कोई एक कागज़ चलेगा.

किस RIE कॉलेज में कौन से राज्य के छात्र अप्लाई कर सकते हैं?

RIE अजमेर (B.Ed., M.Ed.)

दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, चंडीगढ़, हिमाचल, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड के छात्र

RIE भोपाल (B.Ed., M.Ed.)

मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, गुजरात, गोवा, दमन-दीव, दादरा नगर हवेली के छात्र

B.Ed.-M.Ed. कोर्स: सभी राज्यों के लिए खुला है

RIE भुवनेश्वर (B.A.B.Ed., B.Sc.B.Ed., M.Ed.)

अरुणाचल, असम, बिहार, झारखंड, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड, ओडिशा, सिक्किम, त्रिपुरा, पश्चिम बंगाल, अंडमान-निकोबार के छात्र

B.Ed. कोर्स: सिर्फ बिहार, झारखंड, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, अंडमान-निकोबार के छात्र

RIE मैसूर (B.A.B.Ed., B.Sc.B.Ed., B.Ed., M.Ed.)

आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, तेलंगाना, पुडुचेरी, लक्षद्वीप के छात्र

M.Sc.Ed. कोर्स: सभी राज्यों के लिए खुला है

NERIE शिलॉन्ग (B.Ed.)

अरुणाचल, असम, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड, सिक्किम, त्रिपुरा के छात्र

RIE नेल्लोर (M.A. Education Technology)

यह कोर्स पूरे भारत के सभी छात्रों के लिए खुला है

SIASTE, झज्जर (PRARAMBH) - B.A.B.Ed., B.Sc.B.Ed.

यह भी सभी राज्यों के छात्रों के लिए खुला है (20% सीटें पूरे भारत के लिए हैं)

Also read : Gold Price Prediction: क्या आगे भी सोने में यहीं तेजी जारी रहेगी? 2025 के लिए रिसर्च और जानकारों की राय

क्या RIE के कोर्स किसी यूनिवर्सिटी से मान्यता प्राप्त हैं?

हां, RIE के सभी कोर्स यूनिवर्सिटी से मान्यता प्राप्त हैं. हर RIE एक अलग यूनिवर्सिटी से जुड़ा हुआ है:

RIE अजमेर – महर्षि दयानंद सरस्वती यूनिवर्सिटी, अजमेर (राजस्थान)

RIE भुवनेश्वर – उत्कल यूनिवर्सिटी, भुवनेश्वर (ओडिशा)

RIE भोपाल – बरकतुल्ला यूनिवर्सिटी, भोपाल (मध्यप्रदेश)

RIE मैसूरु – मैसूर यूनिवर्सिटी, मैसूरु (कर्नाटक)

RIE शिलॉन्ग – नॉर्थ ईस्टर्न हिल यूनिवर्सिटी (NEHU), शिलॉन्ग (मेघालय)

RIE नेल्लोर – विक्रम सिम्हापुरी यूनिवर्सिटी, नेल्लोर (आंध्र प्रदेश)

RIE में कौन-कौन से कोर्स होते हैं?

RIE में कई तरह के शिक्षक बनने से जुड़े कोर्स कराए जाते हैं. ये कोर्स अलग-अलग संस्थानों में होते हैं:

  • B.Sc.B.Ed. (4 साल का कोर्स) – RIE भुवनेश्वर और मैसूरु
  • B.A.B.Ed. (4 साल का कोर्स) – RIE भुवनेश्वर और मैसूरु
  • M.Sc.Ed. (6 साल का कोर्स) – सिर्फ RIE मैसूरु में, पूरे भारत के छात्र इसमें शामिल हो सकते हैं
  • B.Ed. (2 साल का कोर्स) – सभी RIE में होता है, सिर्फ RIE नेल्लोर को छोड़कर
  • B.Ed.-M.Ed. (3 साल का संयुक्त कोर्स) – सिर्फ RIE भोपाल में, पूरे भारत के छात्रों के लिए
  • M.A. (Education Technology) (2 साल का कोर्स) – सिर्फ RIE नेल्लोर में, सभी राज्यों के छात्रों के लिए
  • M.Ed. (2 साल का कोर्स) – सभी RIE में होता है, सिर्फ NERIE शिलॉन्ग और RIE नेल्लोर को छोड़कर
    अधिक जानकारी के लिए RIE की वेबसाइट पर प्रोस्पेक्टस चेक करें

17 जून तक है अप्लाई करने का मौका

RIE CEE 2025 के लिए आवेदन की प्रक्रिया 29 मई 2025 से शुरू है. ऑनलाइन आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख 17 जून 2025 रात 11:55 बजे तक है. एंट्रेंस टेस्ट 29 जून 2025 (रविवार) को आयोजित की जाएगी.

कितनी है एप्लीकेशन फीस

जनरल और ओबीसी के लिए 1400 रुपये और SC, ST, दिव्यांग और EWS के लिए 800 रुपये. आप एक बार रजिस्ट्रेशन करके अपनी पात्रता के हिसाब से एक से ज्यादा कोर्स के लिए आवेदन कर सकते हैं.

यहां से मिलेगी मदद

अगर आपको आवेदन से जुड़ी किसी भी तरह की मदद चाहिए, तो आप एप्लिकेशन पोर्टल में दिए गए Helpdesk टैब के ज़रिए संपर्क कर सकते हैं. इसके अलावा आप हेल्पलाइन नंबर 022-61306271 पर भी कॉल कर सकते हैं, जो सोमवार से शुक्रवार, सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक चालू रहता है.

Education