scorecardresearch

Internship: UIDAI में इंटर्नशिप का मौका, हर महीने मिलेंगे 20-50 हजार रुपये, एलिजिबिलिटी समेत हर डिटेल

UIDAI offers paid internships: UIDAI की इंटर्नशिप में चयनित योग्य उम्मीदवारों को हर महीने 20,000 से 50,000 रुपये तक का स्टाइपेंड मिलेगा. आवेदन प्रक्रिया, पात्रता और अन्य जरूरी जानकारी यहां देखें.

UIDAI offers paid internships: UIDAI की इंटर्नशिप में चयनित योग्य उम्मीदवारों को हर महीने 20,000 से 50,000 रुपये तक का स्टाइपेंड मिलेगा. आवेदन प्रक्रिया, पात्रता और अन्य जरूरी जानकारी यहां देखें.

author-image
Mithilesh Kumar
New Update
Paid Internship offers by UIDAI

Paid Internships Opportunity: आवेदन करने की अंतिम तारीख 10 जून है. Photograph: (UIDAI)

Paid Internship Opportunity at UIDAI: अगर आप टेक्नोलॉजी, मैनेजमेंट, लॉ, मॉस कम्युनिकेशन या डाटा साइंस जैसे किसी भी फील्ड के छात्र हैं और एक प्रतिष्ठित सरकारी संस्था में इंटर्नशिप का सपना देख रहे हैं, तो आपके लिए यह एक अच्छा मौका है. भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने अपनी इंटर्नशिप पॉलिसी 2025 जारी कर दी है, जिसके तहत देशभर के योग्य छात्रों को 20,000 से लेकर 50,000 तक की मंथली स्टाइपेंड के साथ व्यावहारिक अनुभव का मौका मिलेगा.

क्या है इस इंटर्नशिप का उद्देश्य?

UIDAI का उद्देश्य युवाओं को टेक्नोलॉजी, लॉ या मैनेजमेंट, फील्ड में कार्यानुभव देना है ताकि वे कक्षा में सीखे ज्ञान को असल दुनिया में लागू कर सकें. छात्रों को आधार तकनीक, साइबर कानून, डिजिटल पॉलिसी, डेटा प्राइवेसी, और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसे क्षेत्रों में सीधे काम करने का अवसर मिलेगा.

Advertisment

हर महीने मिलेंगे इतने पैसे

स्तर- तकनीकी क्षेत्र - अन्य क्षेत्र

बैचलर कोर्स - 30,000 रुपये - 20,000 रुपये

पीजी कोर्स   - 40,000 रुपये - 30,000 रुपये

MBA, PGDM - 0 - 40,000 रुपये

PhD - 50,000 रुपये - 40,000 रुपये

यदि किसी PhD छात्र को पहले से फेलोशिप मिल रही है, तो UIDAI केवल "गैप अमाउंट" देगा.

Also read : Loan: RBI के रेपो रेट कट के बाद पीएनबी ने लोन पर घटाई ब्याज दर, कौन-कौन से लोन होंगे सस्ते?

कौन कर सकता है अप्लाई 

UIDAI की इंटर्नशिप के लिए वे छात्र आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने अब तक की सभी परीक्षाओं में कम से कम 60% अंक (या 6.0 GPA) हासिल किए हों.

  • B.Tech, B.E., B.Design या समकक्ष टेक्निकल कोर्स के फाईनल ईयर या प्री-फाइनल ईयर (3rd या 4th ईयर) में पढ़ रहे छात्र या फिर ऐसे छात्र जिन्हों ग्रेजुएशन पूरा किए 6 महीने न हुए हों वे UIDAI की इंटर्नशिप के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
  • M.Tech, MCA जैसे पोस्टग्रेजुएट कोर्स में दाखिला लिये फर्स्ट ईयर या सेकेंड ईयर या हाल ही में पासआउट
  • MBA, लॉ, कॉमर्स, मॉस कम्युनिकेशन जैसे नॉन-टेक्निकल पीजी कोर्स के लास्ट ईयर या पासआउट स्टूडेंट्स
  • जो छात्र पीएचडी या रिसर्च कर रहे हैं, जैसे कंप्यूटर साइंस, साइबर कानून, डेटा प्राइवेसी, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, मशीन लर्निंग, बिग डेटा, क्लाउड, पब्लिक पॉलिसी आदि क्षेत्रों में, वे इस इंटर्नशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं. शर्तें ये हैं कि छात्र को भारत के किसी मान्यता प्राप्त संस्थान में पीएचडी या रिसर्च के लिए पंजीकृत होना चाहिए. उसके सुपरवाइजर (गाइड) से एक रेकमंडेशन लेटर चाहिए. 

अगर छात्र ने फाइनल परीक्षा का रिजल्ट हाल ही में घोषित हुआ है, तो इंटर्नशिप के लिए आवेदन करने का समय रिजल्ट के छह महीने के अंदर होना चाहिए. उदाहरण के लिए, अगर रिजल्ट जून में आया है, तो दिसंबर तक ही आवेदन कर सकते हैं.

Also read : SBI Alert: एसबीआई की UPI समेत कई ऑनलाइन सेवाएं 45 मिनट के लिए रहेंगी बंद, जान लें डेट और टाइम वरना होगी मुश्किल

इंटर्नशिप की क्या होगी लोकेशन

UIDAI मुख्यालय, नई दिल्ली
टेक्नोलॉजी सेंटर, बेंगलुरु
क्षेत्रीय कार्यालय
राज्य कार्यालय

कैसे करें अप्लाई

UIDAI की वेबसाइट या संबंधित ईमेल पते पर आवेदन भेजें

वर्तमान छात्र के लिए संस्थान की ओर से NOC जरूरी

पासआउट छात्रों को NOC की आवश्यकता नहीं

चयन प्रक्रिया में इंटरव्यू हो सकता है (फिजिकल या वर्चुअल)

कितने दिन की होगी इंटर्नशिप

इंटर्नशिप की अवधि 6 हफ्ते से 12 माह तक हो सकती है

इंटर्न को अपना लैपटॉप लाना होगा

रिपोर्ट सबमिशन और प्रदर्शन मूल्यांकन जरूरी

सफल इंटर्न को अनुभव प्रमाणपत्र दिया जाएगा

अनुशासन और गोपनीयता बनाए रखना अनिवार्य

Also read : म्यूचुअल फंड के जरिए हेल्थकेयर सेक्टर में खूब पैसे लगा रहे निवेशक, इन 10 फंड ने 1 साल में दिया 20 से 30% रिटर्न

क्या है आवेदन की अंतिम तारीख

UIDAI की इंटर्नशिप के लिए इच्छुक उम्मीदवार 10 जून 2025 तक अपना आवेदन जमा कर सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट uidai.gov.in देखें.

कहां कितने इंटर्नशिप के मौके?

हेड ऑफिस के हर डिवीजन में - 4

हर रीजनल ऑफिस में -  5

टेक्नोलॉजी सेंटर में - 30

स्टेट ऑफिस में - 2 इंटर्न को अवसर मिलेंगे.

Uidai