/financial-express-hindi/media/media_files/RzoJj2KdbhzG7o2bxSmw.jpg)
दसवीं और बारहवीं की परीक्षा में शामिल होने वाले बच्चे एग्जाम शेड्यूल सीजीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in पर डेट शीट देख सकते हैं.
CGBSE Board Exams 2023: छत्तीसगढ़ सेकेंडरी एजुकेशन बोर्ड (CGBSE) ने दसवीं और बारहवीं (इंटरमीडिएट) की बोर्ड परीक्षा के लिए शेड्यूल जारी किए. इस बार छत्तीसगढ़ बोर्ड द्वारा आयोजित दसवीं और बारहवीं की परीक्षा में शामिल होने वाले बच्चे एग्जाम शेड्यूल सीजीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in पर जाकर डेट शीट देख सकते हैं.
पहली मार्च से शुरू होंगी परीक्षाएं
छत्तीसगढ़ बोर्ड की ओर से जारी एग्जाम डेटशीट के मुताबिक 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं 2 मार्च से शुरू होंगी और 21 मार्च 2024 तक चलेगी. वहीं 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं 1 मार्च 2024 से 23 मार्च, 2024 के बीच आयोजित की जाएगी.
Also Read : सोनेट फेसलिफ्ट से EV9 तक, नए साल में आने वाली किआ कारों की लिस्ट
कब से कब होंगे पेपर
10वीं के बोर्ड पारीक्षा की शुरूआत हिंदी पेपर के साथ होगी. ये परीक्षाएं सुबह 9 बजकर 15 मिनट से शुरू होकर दोपहर 12 बजकर 15 मिनट तक चलेंगी. बच्चों को परीक्षा केंद्र के हाल में अपने सीट पर बैठने के लिए 9 बजे तक एंट्री मिलेगी और उन्हें 9 बजकर 5 मिनट तक ऑन्सर शीट मिल जाएंगी. उसके बाद निरीक्षक द्वारा उन्हें एग्जाम पेपर दिया जाएगा. सभी बच्चों में 9 बजकर 10 मिनट तक पेपर बट जाएंगे.
हाल ही में छत्तीसगढ़ बोर्ड ने प्रैक्टिकल परीक्षा और प्रोजेक्ट वर्क के लिए शेड्यूल जारी किए थे. जारी शेड्यूल के मुताबिक स्कूलों को प्रैक्टिकल एग्जाम और प्रोजेक्ट वर्क 10 जनवरी 2024 से 31 जनवरी 2024 के बीच पूरा कराने होंगे. पिछली बार 10वीं (हाई स्कूल) की बोर्ड परीक्षाएं 2 मार्च से 24 मार्च के बीच कराए गए थे. और 12वीं (हायर सेकेंडरी) की बोर्ड परीक्षा 1 मार्च से 31 मार्च तक आयोजित की गई थी. ओपन स्कूल के छात्रों के लिए हायर सेकेंडरी परीक्षा 26 मार्च से 2 मई तक आयोजित की गई थी और हाई स्कूल की परीक्षा 1 अप्रैल और 2 मई से आयोजित की गई थी.