/financial-express-hindi/media/post_banners/yYzGxx4DP5ooy9WN9PzZ.jpg)
इच्छुक उम्मीदवार एनटीए-सीयूइटी की आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.ac.in/CUET-UG पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
CUET UG 2024 application deadline extended again: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने फिर एक बार कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET UG 2024) के लिए रजिस्ट्रेशन डेट की अंतिम तारीख बढ़ा दी है. इच्छुक उम्मीदवार एनटीए-सीयूइटी की आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.ac.in/CUET-UG पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. अब उम्मीदवारों के पास CUET UG 2024 के लिए 5 अप्रैल (रात 9:50 बजे) तक आवेदन करने का मौका है.
यह दूसरी बार है जब CUET UG आवेदन की समय सीमा बढ़ाई गई है. इससे पहले 26 मार्च को रजिस्ट्रेशन बंद होना था, लेकिन एनटीए ने इस तारीख को बढ़ाकर 31 मार्च किया था. अब एजेंसी ने फिर एक बार रजिस्ट्रेशन डेट की डेडलाइन बढ़ाकर 5 अप्रैल कर दी है.
मई के दूसरे हफ्ते जारी होगा एडमिट कार्ड
एप्लिकेशन विंडो बंद होने के बाद छात्रों को अपने आवेदन पत्र में सुधार करने के लिए समय दिया जाएगा. एडमिट कार्ड जारी होने से पहले एनटीए की ओर से एग्जाम सिटी स्लिप जारी की जाएगी. CUET UG 2024 परीक्षा के लिए मई के दूसरे हफ्ते में एडमिट कार्ड जारी की जाएगी.
13 भाषाओं में होगी परीक्षा
CUET UG 2024 परीक्षा के लिए आवेदन भरते समय उम्मीदवार चार शहरों का चयन सकेंगे. पिछले साल उम्मीदवारों के पास केवल दो परीक्षा केंद्र शहर चुनने का विकल्प था. CUET UG परीक्षा के फॉर्मेट में इस साल ऐसे कई बदलाव किए गए हैं. इस बार 13 भाषाओं में ऑनलाइन और ऑफलाइन यानी हाइब्रिड मोड में एंट्रेंस टेस्ट कराया जाएगा. एनटीए द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार सीयूईटी यूजी 2024 की परीक्षा 15 मई से 31 मई के बीच आयोजित की जाएगी.
पिछले साल की तरह इस बार भी CUET UG परीक्षा असमिया, बंगाली, अंग्रेजी, गुजराती, हिंदी, कन्नड़, मलयालम, मराठी, पंजाबी, उड़िया, तमिल, तेलुगु और उर्दू भाषा में कराया जाएगा. इस बीच यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन (UGC) ने स्कूली बच्चों से CUET UG 2024 के लिए आवेदन करने का आग्रह राज्य बोर्डों से किया है.