/financial-express-hindi/media/media_files/3JLGCLEAUhLsysRHFv41.jpg)
CUET UG 2025 Online Application: स्कूलिंग खत्म कर हायर एजुकेशन का रुख करने वाले उम्मीदवार सीयूईटी-एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. (Image: IE File)
CUET UG 2025 NTA begins application process: बीएचयू, डीयू, जेएनयू, जामिया सहित देश के तमाम यूनिवर्सिटी के यूजी कोर्स में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुकी है. कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट यूजी (CUET UG 2025) के लिए पहली मार्च से नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. स्कूलिंग खत्म कर हायर एजुकेशन का रुख करने की चाह रखने वाले उम्मीदवार सीयूईटी-एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. उम्मीदवारों के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो 22 मार्च 2025 तक खुली रहेगी यानी CUET UG 2025 परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवार 22 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं.
13 भाषाओं में आयोजित की जाएगी CUET UG परीक्षा
CUET UG-2025 परीक्षा के जरिए देश के सभी 46 सेंट्रल यूनिवर्सिटी और भाग लेने वाले विश्वविद्यालयों के यूजी कोर्स में एडमिशन होंगे. इस साल ये कॉमन एंट्रेंस टेस्ट 13 भाषाओं में आयोजित किया जाएगा. जिनमें अंग्रेजी, हिंदी, असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, ओडिया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू शामिल हैं.
कब कराए जाएंगे एंट्रेंस टेस्ट
सीयूईटी यूजी परीक्षा इस साल 8 मई से 1 जून 2025 के बीच आयोजित की जाएंगी. इसमें 23 डोमेन स्पेसिफिक्ट सब्जेक्ट, 13 लैंग्वेज और जनरल एप्टिट्यूड टेस्ट मिलाकर कुल 37 सब्जेक्ट की परीक्षा होगी.
CUET UG 2025 : जरूरी तारीखें
रजिस्ट्रेशन शुरू होनी की तारीख - 1 मार्च 2025
अप्लाई करने की अंतिम तारीख - 22 मार्च 2015
एप्लिकेशन फीस जमा करने की अंतिम तारीख - 23 मार्च 2025
करेक्शन विंडो कब से कब तक खुली रहेगी - 24 से 26 मार्च के बीच
कब होगा एंट्रेंस टेस्ट - 8 मई से 1 जून के बीच
किस मोड में ली जाएंगी परीक्षाएं - कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT)
CUET UG 2025: कैसे करें अप्लाई?
सीयूईटी यूजी 2025 परीक्षा के लिए उम्मीदवार इस साल 22 मार्च तक रात 11.50 बजे तक आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए यहां स्टेप बाय स्टेप प्रासेस देखें.
सीयूईटी यूजी 2025 परीक्षा फॉर्म भरने के लिए सबसे पहले एनटीए-सीयूईटी की आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर जाएं.
होमपेज पर नजर आ रहे CUET यूजी रजिस्ट्रेशन लिंक 2025 पर क्लिक करेंय. ऐसा करते ही एक नया विंडो ओपन होगा.
सीयूईटी यूजी परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन के बाद अपने अकाउंट में लॉगिन करके आवेदन फॉर्म भरें और फीस जमा कर दें.
सीयूईटी यूजी फॉर्म सब्मिट पर क्लिक करके कन्फर्मेशन पेज डाउनलोड कर लें.
फ्यूचर रेफरेंस के लिए सीयूईटी यूजी रजिस्ट्रेशन फॉर्म का प्रिंटआउट भी निकाल सकते हैं.