scorecardresearch

Moto G05 से लेकर Samsung Galaxy F06 तक, सिर्फ 10 हजार में मिल जाएंगे एडवांस फीचर वाले ये स्मार्टफोन

Best Budget Smartphones: अगर आप कम बजट में एडवांस फीचर से लैस फोन लेने की सोच रहे हैं तो आपकी सहूलियत के लिए हमने यहां 10,000 रुपये से कीमत पर उपलब्ध एंड्रॉयड स्मार्टफोन की एक लिस्ट तैयार की है

Best Budget Smartphones: अगर आप कम बजट में एडवांस फीचर से लैस फोन लेने की सोच रहे हैं तो आपकी सहूलियत के लिए हमने यहां 10,000 रुपये से कीमत पर उपलब्ध एंड्रॉयड स्मार्टफोन की एक लिस्ट तैयार की है

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Best budget phones 2025

नीचे इन फोन की डिटेल देखकर अपने लिए बेहतर विकल्प चुन सकते हैं. Photograph: (Express Photo)

Best Android Smartphones under Rs 10,000:टेक्नोलॉजी की दुनिया में तेजी से बदलाव हो रहे हैं और इसका सबसे बड़ा फायदा हमें स्मार्टफोन में मिल रहा है! अब आप एक अच्छा स्मार्टफोन बहुत ही कम कीमत में खरीद सकते हैं जो कई सालों तक आपका साथ निभाएगा. अगर आप कम बजट में एडवांस फीचर से लैस फोन लेने की सोच रहे हैं तो आपकी सहूलियत के लिए हमने यहां 10,000 रुपये से कीमत पर उपलब्ध एंड्रॉयड स्मार्टफोन की एक लिस्ट तैयार की है, जो पूरी तरह से पैसा वसूल हैं. इन फोन में आपको अच्छे कैमरे, तेज़ प्रोसेसर, और लंबे समय तक चलने वाली बैटरी मिलेगी. नीचे इन फोन की डिटेल देखकर अपने लिए बेहतर विकल्प चुन सकते हैं.

Motorola G05

मोटोरोला का यह फोन अपने क्लीन सॉफ़्टवेयर और प्रीमियम लुक के लिए पहचाना जाता है. इसमें MediaTek Helio G81 चिपसेट मिलता है. फोन की डिस्प्ले साइज 6.67 इंच है. जिसका स्क्रीन HD+ LCD है. इसके प्रोटेक्शन के लिए Gorilla Glass 3 मिलती है. यह IP54 रेटेड है, यानी पानी की छींटों को आसानी से सहन कर सकता है. इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा और 5,200mAh की बैटरी लगी है जिसे चार्ज करने के लिए 18W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है. मोटोरोला ने अपने इस खास बजट फोन को दिसंबर 2024 में लॉन्च किया था, जो आपको 6,999 रुपये की कीमत में मिल जाएगी. 

Advertisment

Also read : Best Credit Card: एयरपोर्ट पर आना-जाना लगा रहता है जेब में रखें ये क्रेडिट कार्ड, ज्यादा मिलेगा फायदा

Realme C61

Realme C61 एक और बजट स्मार्टफोन है जो काफी वैल्यू फॉर मनी है. इसमें Unisoc Tiger T612 चिपसेट है और 6.74 इंच का IPS LCD डिस्प्ले है जिसमें 90Hz रिफ्रेश रेट है. इसमें 32MP का कैमरा और 5,000mAh की बैटरी है जो 15W चार्जिंग को सपोर्ट करती है. इसकी कीमत 7,699 रुपये है और इसके 6GB RAM और 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 8,199 रुपये है.

Redmi A4

अगर आप एक अच्छा दिखने वाला और टिकाऊ Redmi फोन चाहते हैं, तो Redmi A4 एक अच्छा विकल्प हो सकता है. इसमें Snapdragon 4s Gen 2 चिपसेट है और 6.88 इंच का 120Hz IPS LCD डिस्प्ले है. इसमें 50MP का रियर कैमरा और 5MP का सेल्फी कैमरा है. इसकी कीमत 8,499 रुपये से शुरू होती है.

Also read : Maruti Suzuki sales in February 2025: मारुति सुजुकी की बिक्री में मामूली उछाल, फरवरी में देश के भीतर बिके 160,791 यात्री वाहन

Poco M6

Poco M6 एक बजट 5G फोन है जिसमें Dimensity 6100+ चिपसेट और 6.74 इंच का 90Hz डिस्प्ले है. इसमें 50MP का रियर कैमरा और 5MP का सेल्फी कैमरा है. इसकी कीमत भी 8,499 रुपये से शुरू होती है.

Samsung Galaxy F06

इस लिस्ट में आखिरी 5G कनेक्टिविटी के साथ आने वाला बजट फोन Samsung Galaxy F06 है. यह MediaTek Dimensity 6300 चिपसेट से लैस है. इसमें 6.7 इंच का HD+ डिस्प्ले और 50MP का मुख्य कैमरा है. इसमें 5,000mAh की बैटरी लगी है जिसे चार्ज करने के लिए 25W चार्जिंग का सपोर्ट है. इसकी कीमत 9,999 रुपये है.

Smartphone Smartphones