/financial-express-hindi/media/media_files/3JLGCLEAUhLsysRHFv41.jpg)
CUET UG 2025 परीक्षा के लिए इस बार 13,54,699 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. (Image: IE File)
CUET UG 2025 Result and Final Answer Key to be released soon: कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET UG 2024) देने वाले लाखों उम्मीदवारों के लिए काम की खबर है. इस बार 13 मई से 4 जून के बीच आयोजित परीक्षा के बाद जारी की गई प्रोविजनल आंसर-की पर छात्रों ने जमकर आपत्तियां दर्ज की हैं. कुल 17,600 सवालों में से लगभग 2,000 सवालों को लेकर छात्र और विशेषज्ञ असहमति जता रहे हैं.
NTA की समीक्षा कमिटी अब इन सवालों की जांच कर रही है, और उम्मीद है कि जिन सवालों में त्रुटियां पाई जाएंगी, उनके उत्तर फाइनल आंसर-की में बदले जाएंगे. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जिस दिन फाइनल आंसर-की जारी होगी, उसी दिन परीक्षा परिणाम भी घोषित कर दिया जाएगा और इसकी संभावना है कि 30 जून से पहले CUET UG का रिजल्ट आ जाए.
लाखों छात्रों की नजरें NTA पर टिकीं
देश और विदेश के कई परीक्षा केंद्रों पर 13 मई से 4 जून 2025 के बीच CUET (UG) 2025 परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड मोड में कई शिफ्टों में आयोजित की गई थी. इस बार 13,54,699 उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था. परीक्षा खत्म होने के करीब दो हफ्ते बाद, 17 जून को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने प्रोविजनल आंसर-की जारी की.
उम्मीदवारों को 20 जून 2025 तक प्रोविजनल आंसर-की पर आपत्तियां दर्ज करने का मौका दिया गया था. अब छात्र बेसब्री से फाइनल आंसर-की और रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं. ये रिजल्ट उन्हीं आपत्तियों की समीक्षा के बाद तैयार किए जाएंगे.
इस साल CUET UG परीक्षा पैटर्न में भी बदलाव हुआ है - परीक्षा की अवधि, तरीका और विषयों की संख्या में संशोधन किया गया. परीक्षा तीन खंडों में CBT मोड में आयोजित की गई थी.
पिछले वर्षों के रिजल्ट ट्रेंड को देखें तो CUET UG 2024 का रिजल्ट 30 जुलाई को, 2023 में 15 जुलाई और CUET UG 2022 का रिजल्ट 15 सितंबर को घोषित हुआ था. इस बार भी संभावना है कि फाइनल आंसर-की और रिजल्ट एक साथ जारी किए जाएंगे. जिन सवालों पर आपत्तियां सही पाई जाएंगी, उनके जवाबों में बदलाव होगा और रिवाइज्ड आंसर-की के आधार पर फाइनल रिजल्ट तैयार किया जाएगा. NTA का निर्णय अंतिम और बाध्यकारी होगा.