/financial-express-hindi/media/media_files/2025/06/23/cuet-ug-result-2025-date-2025-06-23-13-02-01.jpg)
CUET UG 2025 परीक्षा के लिए इस बार 13,54,699 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. (IE/Representational image)
NTA CUET UG Results 2025 Date: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने CUET UG के लिए आपत्ति विंडो बंद कर दी है. इसके साथ ही, CUET UG अब अगले चरण में प्रवेश कर चुका है, जिसके अंतर्गत एजेंसी फाइनल आंसर-की और फाइनल रिजल्ट तैयार करने की प्रक्रिया शुरू करेगी. फिलहाल, एजेंसी ने यह स्पष्ट नहीं किया है कि CUET UG के फाइनल रिजल्ट कब घोषित किए जाएंगे; हालांकि, यह उम्मीद की जा रही है कि फाइनल आंसर-की और फाइनल रिजल्ट एक साथ जारी किए जाएंगे.
यह प्रवेश परीक्षा भारत के केंद्रीय, राज्य और भागीदारी करने वाले विश्वविद्यालयों में विभिन्न स्नातक कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए एक साझा मंच है. इस साल 13 मई से 4 जून के बीच हुई CUET UG 2025 परीक्षा में शामिल 13 लाख से ज्यादा छात्र और उनके पेरेंट्स अब रिजल्ट का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं. ऐसे में यह जानना मददगार हो सकता है कि पिछले तीन सालों में NTA ने नतीजे कब जारी किए थे.
Also read : फ्री में CCC और O लेवल कंप्यूटर कोर्स करने का मौका, 14 जुलाई है आवेदन की अंतिम तारीख
पिछले साल कब-कब घोषित हुए थे रिजल्ट
CUET UG 2025 के फाइनल रिजल्ट को लेकर छात्रों में उत्सुकता बनी हुई है. NTA ने आपत्तियां दर्ज करने की प्रक्रिया पूरी कर ली है और अब वह फाइनल आंसर-की और फाइनल रिजल्ट की दिशा में आगे बढ़ रही है. बीते 3 सालों के रिजल्ट ट्रेंड को देखें, तो CUET UG 2024 का फाइनल रिजल्ट 30 जुलाई को, 2023 का 15 जुलाई को और 2022 का 15 सितंबर को जारी किया गया था.
इस बार भी संभावना है कि फाइनल आंसर-की और फाइनल रिजल्ट एक साथ जारी किए जाएंगे. एजेंसी सभी आपत्तियों की समीक्षा करेगी और जिन सवालों पर आपत्तियां सही पाई जाएंगी, उनके जवाबों में बदलाव किया जाएगा. रिवाइज्ड आंसर की के बेसिस पर ही फाइनल रिजल्ट तैयार किया जाएगा और NTA का फैसला अंतिम और बाध्यकारी होगा.
13 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों को रिजल्ट का इंतजार
इस साल 13 मई से 4 जून 2025 के बीच देश और विदेश के कई परीक्षा केंद्रों पर सीयूईटी (UG) 2025 की परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड मोड में कई शिफ्टों में आयोजित की गई थी. इस परीक्षा के लिए 13,54,699 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. परीक्षा समाप्त होने के करीब दो सप्ताह बाद, 17 जून को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने प्रोविजनल आंसर-की जारी की.
एजेंसी ने उम्मीदवारों को प्रोविजनल आंसर-की में किसी भी उत्तर पर आपत्ति जताने का अवसर भी दिया, जिसके लिए 20 जून 2025 तक ऑनलाइन ऑब्जेक्शन विंडो खोली गई थी. अब परीक्षार्थी फाइनल आंसर की और अपने रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, जो प्रोविजनल आंसर की पर मिली आपत्तियों की समीक्षा के बाद जारी किए जाएंगे.
इस साल CUET UG परीक्षा के पैटर्न में बदलाव किए गए हैं. परीक्षा की अवधि, तरीके और विषयों की संख्या में संशोधन हुआ है. परीक्षा तीन खंडों में कंप्यूटर आधारित (CBT) मोड में आयोजित की गई थी.
इस बीच दिल्ली यूनिवर्सिटी में दाखिले के लिए उम्मीदवार CSAS पोर्टल (admission.uod.ac.in) पर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. इस साल डीयू के यूजी प्रवेश 2025 साइकिल के तहत 71,624 सीटें (सामान्य और आरक्षित श्रेणियों सहित) उपलब्ध हैं. CSAS पोर्टल दो चरणों में काम करेगा, जिनमें से पहला फेज आज से शुरू हो चुका है. दूसरा फेज तब शुरू होगा जब NTA CUET UG 2025 के फाइनल रिजल्ट घोषित करेगी.