/financial-express-hindi/media/member_avatars/WhatsApp Image 2024-03-29 at 3.25.15 PM.jpeg )
/financial-express-hindi/media/media_files/2025/06/23/computer-training-scheme-by-up-govt-2025-06-23-11-09-28.jpg)
उत्तर प्रदेश में 12वीं पास छात्र-छात्राओं के पास फ्री में O लेवल और CCC कंप्यूटर कोर्स करने का मौका है. Photograph: (Image: backwardwelfareup.gov.in)
Free computer Training Scheme offered by UP Govt: उत्तर प्रदेश के 12वीं पास युवा फ्री में कंप्यूटर ट्रेनिंग हासिल कर सकते हैं. राज्य सरकार की O लेवल और CCC कंप्यूटर ट्रेनिंग स्कीम के तहत फ्री ट्रेनिंग के लिए रजिस्ट्रेशन जारी है. इच्छुक और पात्र उम्मीदवार 14 जुलाई 2025 तक आधिकारिक वेबसाइट backwardwelfareup.gov.in या obccomputertraining.upsdc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. यह पहल युवाओं को डिजिटल स्किल्स से लैस कर आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक अहम कदम है.
यूपी सरकार की फ्री कंप्यूटर ट्रेनिंग स्कीम क्या है?
उत्तर प्रदेश सरकार बीते कुछ सालों से पिछड़े वर्ग के 12वीं पास बेरोजगार युवाओं के लिए फ्री कंप्यूटर ट्रेनिंग स्कीम चला रही है. इस योजना के तहत पात्र युवाओं को मान्यता प्राप्त संस्थानों में 'O' लेवल और 'CCC' नाम के कंप्यूटर कोर्स बिल्कुल फ्री में कराए जाने हैं. राज्य सरकार की कंप्यूटर ट्रेनिंग स्कीम का मकसद प्रदेश के पढ़े लिखे बेरोजगार युवाओं को डिजिटल स्किल्स देना है ताकि उन्हें अच्छे रोजगार के मौके मिल सकें.
कौन कर सकता है अप्लाई?
उत्तर प्रदेश का निवासी होना चाहिए.
इंटरमीडिएट (12वीं) पास होना जरूरी है.
माता-पिता या अभिभावक की सालाना आय 1 लाख रुपये या उससे कम होनी चाहिए.
आवेदक किसी दूसरी सरकारी स्कीम (जैसे स्कॉलरशिप, फीस माफी) का लाभ न ले रहा हो.
किन दस्तावेजों की पड़ेगी जरूरत
आधार और उससे लिंक मोबाइल नंबर
12वीं पास मार्कशीट कम सर्टिफिकेट
पासपोर्ट साइज फोटो
जाति प्रमाण पत्र
आय प्रमाण पत्र
कैसे करें अप्लाई?
सबसे पहले विभागीय वेबसाइट obccomputertraining.upsdc.gov.in पर जाएं.
स्टूडेंट रजिस्ट्रेशन विकल्प पर क्लिक करें.
रजिस्ट्रेशन के लिए आधार नबंर भरें. उसके बाद कैप्चा कोड सही जगह पर भरकर Generate OTP बटन पर क्लिक करें. आधार लिंक मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा.
उसे सही जगह भरें. इसके बाद कैप्चा कोड भरकर Verify OTP with e-KYC बटन पर क्लिक करें.
अब सामने स्क्रीन पर आपकी पर्सनल डिटेल नजर आएगी. वैलिडेशन के लिए आधार लिंक मोबाइल नंबर दर्ज कर Validate Mobile Number बटन पर क्लिक करें.
फिर से मोबाइल पर ओटीपी आएगा. उसे सही जगह पर भरें. इसके बाद कैप्चा कोड भरकर Submit बटन पर क्लिक करें.
रजिस्ट्रेशन सफल होने पर आपके मोबाइल नंबर पर 8 डिजिट का रजिस्ट्रेशन नंबर और ऑटो जनरेटेड पासवर्ड आएगा.
होम पेज पर नजर आ रहे Student Login विकल्प पर क्लिक करें. रजिस्ट्रेशन नंबर और ऑटो जनरेटेड पासवर्ड की मदद से लॉगिन करें. नया पासवर्ड बनाने के लिए कहा जाएगा. ऑटो जनरेटेड पासवर्ड भरें. कैपिटल, स्मॉल लेटर, स्पेशल कैरेक्टर और डिजिट वाले उपयुक्त कॉम्बिनेशन के साथ नया पासवर्ड क्रिएट करें.
अब फिर से होम पेज पर नजर आ रहे Student Login विकल्प पर जाकर रजिस्ट्रेशन नंबर और नए पासवर्ड की मदद से लॉगिन करें.
सभी जानकारियों के साथ एप्लीकेशन फार्म भरें और जरूरी डाक्युमेंट जैसे फोटो, आय और जाति अपलोड करें.
फॉर्म को लॉक करें और उसका प्रिंटआउट लेकर अपने ज़िले के पिछड़ा वर्ग कल्याण कार्यालय में जमा करें.
इस बातों का भी रखें ध्यान
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा पिछड़े वर्ग के बेरोजगार युवाओं के लिए 'O' लेवल और 'CCC' कंप्यूटर ट्रेनिंग स्कीम शुरू की गई है, जिसका उद्देश्य युवाओं को डिजिटल कौशल देकर रोजगार के बेहतर अवसर उपलब्ध कराना है. इस योजना के तहत 12वीं पास बेरोजगार युवा बिना किसी शुल्क के नामांकित संस्थानों से कंप्यूटर ट्रेनिंग हासिल कर सकते हैं.
रजिस्ट्रेशन प्रासेस की शुरूआत 14 जून से हुई है और ये 14 जुलाई 2025 चलेगी.
सिर्फ NIELIT द्वारा ली जाने वाली परीक्षा फीस अभ्यर्थी को स्वयं ऑनलाइन चुकानी होगी.
ट्रेनिंग के दौरान 75% बायोमेट्रिक उपस्थिति अनिवार्य होगी.
बिना किसी कारण 15 दिन से ज्यादा छुट्टी लेने पर आपका नाम वेटिंग लिस्ट वाले दूसरे छात्र से बदला जा सकता है.
योजना का लाभ एक बार ही लिया जा सकता है. यानी जो छात्र एक बार इस योजना का लाभ ले चुके हैं, वे दोबारा नहीं ले सकते.
अगर बीच में कोर्स छोड़ दिया तो सरकार को पंजीकरण शुल्क वापस देना होगा और आगे इस स्कीम का लाभ नहीं मिलेगा.