/financial-express-hindi/media/media_files/2025/07/28/du-ug-admission-2025-round-2-seat-allotment-list-2025-07-28-18-55-52.jpg)
दिल्ली यूनिवर्सिटी ने यूजी कार्स में दाखिले के लिए दूसरी सीट अलॉटमेंट लिस्ट जारी कर दी है. (Image: IE File)
CSAS Round 2 Allotment List Out at admission uod.ac.in: दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) ने कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम (CSAS) 2025 के तहत यूजी प्रोग्राम में एडमिशन के लिए दूसरी सीट अलॉटमेंट लिस्ट जारी कर दी है. जिन छात्रों ने इस राउंड में भाग लिया था, वे अब अपना अलॉटमेंट स्टेटस डीयू की आधिकारिक वेबसाइट admission.uod.ac.in पर देख सकते हैं.
दूसरी अलॉटमेंट लिस्ट उन छात्रों की संशोधित प्राथमिकताओं के आधार पर तैयार की गई है, जो उन्होंने 24 जुलाई शाम 5 बजे से 25 जुलाई शाम 4:59 बजे के बीच रिक्त सीटों की लिस्ट जारी होने के बाद अपडेट की थी.
DU UG CSAS 2025: कैसे देखें दूसरी सीट अलॉटमेंट लिस्ट?
छात्र निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करके अपना अलॉटमेंट स्टेटस देख सकते हैं:
- डीयू की वेबसाइट admission.uod.ac.in पर जाएं
- अपनी CUET एप्लिकेशन नंबर और पासवर्ड से लॉग इन करें
- “Second Allotment List” टैब पर क्लिक करें
- अपना अलॉटमेंट लेटर डाउनलोड करें और सभी निर्देश ध्यान से पढ़ें
- इसमें कॉलेज और कोर्स का नाम, जरूरी दिशा-निर्देश और आगे की प्रक्रिया की जानकारी दी गई होगी.
आगे क्या करना है?
जिन छात्रों को इस राउंड में सीट मिली है, उन्हें 28 जुलाई शाम 5 बजे से 30 जुलाई शाम 4:59 बजे तक अपनी सीट स्वीकार करनी होगी. इसके बाद संबंधित कॉलेज द्वारा 31 जुलाई 2025 तक डॉक्युमेंट्स की ऑनलाइन जांच और अप्रूवल किया जाएगा.
ऑनलाइन फीस भुगतान की अंतिम तारीख 1 अगस्त 2025 शाम 4:59 बजे तक है. यदि कोई छात्र तय समय पर फीस नहीं भरता है, तो उसकी सीट कैंसिल की जा सकती है.
क्या होगा इसके बाद?
डीयू की ओर से यह भी कहा गया है कि रिक्त सीटों की उपलब्धता के आधार पर भविष्य में अतिरिक्त अलॉटमेंट राउंड भी आयोजित किए जा सकते हैं. ऐसे में उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आगे की प्रक्रिया और अपडेट के लिए admission.uod.ac.in पर नजर बनाए रखें.