/financial-express-hindi/media/media_files/2025/07/28/du-ug-admission-2025-2025-07-28-10-13-49.jpg)
दिल्ली यूनिवर्सिटी के यूजी कोर्स में दाखिले के लिए आज शाम 5 बजे दूसरी सीट अलॉटमेंट लिस्ट आएगी. (AI Image)
Delhi University DU UG Admission 2025 Second Seat Allotment list: दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) में ग्रेजुएशन में दाखिले की राह देख रहे छात्रों के लिए आज का दिन बेहद अहम है. कॉमन सीट अलॉटमेंट सिस्टम (CSAS) के तहत दूसरी अलॉटमेंट लिस्ट आज 28 जुलाई को शाम 5 बजे आधिकारिक पोर्टल admission.uod.ac.in पर जारी की जाएगी. जिन छात्रों ने दूसरे राउंड में आवेदन किया है, वे अपने लॉगिन डैशबोर्ड से अलॉटमेंट स्टेटस चेक कर सकेंगे.
दूसरी लिस्ट आने के बाद आगे क्या?
सीट एक्सेप्ट करने की तारीखें
28 जुलाई शाम 5 बजे से 30 जुलाई शाम 4:59 बजे तक
कॉलेज वेरिफिकेशन और अप्रूवल
31 जुलाई तक कॉलेज संबंधित दस्तावेज़ों की ऑनलाइन जांच और अप्रूवल पूरा करेंगे.
फीस जमा करने की अंतिम तारीख
1 अगस्त शाम 4:59 बजे तक छात्र ऑनलाइन फीस जमा कर सकते हैं.
ध्यान देने वाली बात ये है कि समय पर सीट एक्सेप्ट और फीस भुगतान न करने पर अलॉट की गई सीट रद्द मानी जा सकती है.
क्या होंगे अगले राउंड?
DU ने साफ किया है कि अगर सीटें खाली बचती हैं, तो अगले राउंड की अलॉटमेंट लिस्ट भी जारी की जा सकती है. इसलिए जिन छात्रों को अभी सीट नहीं मिली है, उन्हें घबराने की जरूरत नहीं है. उन्हें आगे के राउंड में मौका मिल सकता है.
दूसरी अलॉटमेंट लिस्ट ऐसे चेक करें
- DU CSAS पोर्टल पर जाएं: admission.uod.ac.in
- UG Admission सेक्शन में जाएं
- अपने रजिस्टर्ड आईडी से लॉग इन करें
- डैशबोर्ड पर जाकर “2nd Allotment List” चेक करें
- सीट मिली हो तो समय पर एक्सेप्ट कर अगली प्रक्रिया पूरी करें
DU ने 24 जुलाई शाम 5 बजे से लेकर 25 जुलाई शाम 4:59 बजे तक छात्रों को अपनी कॉलेज और कोर्स प्रेफरेंस को फिर से री-अरेंज करने का विकल्प दिया था. यह बदलाव आज की अलॉटमेंट लिस्ट में अहम भूमिका निभाएगा.
बता दें कि दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) ने अंडरग्रेजुएट (UG) कोर्स में दाखिले के लिए पहली मेरिट लिस्ट 19 जुलाई 2025 को जारी की थी. इस पहले राउंड में कुल 93,166 सीटें अलॉट की गई थीं, जबकि विश्वविद्यालय में सीटों की कुल संख्या लगभग 71,000 है. यह अतिरिक्त अलॉटमेंट इसलिए किया गया ताकि अधिक से अधिक योग्य छात्रों को दाखिले का मौका मिल सके. हालांकि, यूनिवर्सिटी की रणनीति के बावजूद 80,015 छात्रों ने ही अपनी सीट एक्सेप्ट की, यानी करीब 86% सीटें भर गईं. इसका मतलब है कि 13,000 से अधिक सीटों पर छात्रों ने या तो रुचि नहीं दिखाई या उन्हें मनपसंद कॉलेज-कोर्स नहीं मिला.
पहली लिस्ट में जिन छात्रों को सीट मिली थी, उन्हें 21 जुलाई शाम 5 बजे तक सीट एक्सेप्ट करने का मौका दिया गया. इसके बाद, 22 जुलाई तक डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन और 23 जुलाई तक फीस भरकर सीट कन्फर्म करनी थी. जिन छात्रों को मनचाहा कोर्स या कॉलेज नहीं मिला, उन्हें सलाह दी गई थी कि वे सीट को एक्सेप्ट करने के साथ-साथ ‘अपग्रेड’ का विकल्प भी चुनें, ताकि अगले राउंड में बेहतर ऑप्शन मिलने की संभावना बनी रहे.