scorecardresearch

Barabanki Stampede: बाराबंकी के अवसानेश्वर मंदिर में भगदड़, 2 श्रद्धालुओं की मौत, 32 घायल

बाराबंकी जिले के हैदरगढ़ कोतवाली क्षेत्र में स्थित अवसानेश्वर मंदिर में सोमवार को बंदरों द्वारा तोड़ा गया बिजली का तार गिरने से मची भगदड़ में दो लोगों की मौत हो गई और 32 से अधिक श्रद्धालु घायल हो गए.

बाराबंकी जिले के हैदरगढ़ कोतवाली क्षेत्र में स्थित अवसानेश्वर मंदिर में सोमवार को बंदरों द्वारा तोड़ा गया बिजली का तार गिरने से मची भगदड़ में दो लोगों की मौत हो गई और 32 से अधिक श्रद्धालु घायल हो गए.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Barabanki temple

बाराबंकी के औसानेश्वर महादेव मंदिर में सोमवार तड़के जलाभिषेक के लिए जुटे श्रद्धालुओं की आस्था उस समय चीख-पुकार में बदल गई जब एक टूटे तार से टिन शेड में करंट फैल गया और भगदड़ मच गई. (Image : Google Map)

UP Barabanki Mandir Stampede: हरिद्वार हादसे की गूंज अभी थमी भी नहीं थी कि उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में अवसानेश्वर मंदिर में दर्दनाक हादसा हो गया. सोमवार तड़के जलाभिषेक के लिए जुटे श्रद्धालुओं की आस्था उस समय चीख-पुकार में बदल गई जब एक टूटे तार से टिन शेड में करंट फैल गया और भगदड़ मच गई. हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 32 श्रद्धालु घायल हो गए. कई की हालत गंभीर बताई जा रही है.

सीएम योगी ने जताया दुख

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बाराबंकी जिले के अवसानेश्वर मंदिर परिसर में हुए हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर इसे एक अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण घटना बताया. मुख्यमंत्री ने हादसे में जान गंवाने वाले श्रद्धालुओं के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की है और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है. साथ ही, उन्होंने जिला प्रशासन को राहत एवं बचाव कार्यों में तेजी लाने और घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं.

Advertisment

कैसे हुआ हादसा?

बाराबंकी जिले के हैदरगढ़ क्षेत्र में स्थित औसानेश्वर मंदिर में रविवार रात 12 बजे से ही जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटने लगी थी. तड़के लगभग तीन बजे, भक्त कतार में खड़े होकर पूजा का इंतजार कर रहे थे, तभी श्रद्धालुओं को धूप-छांव से बचाने के लिए लगे टिन शेड पर एक बिजली का तार टूटकर गिर गया.

बाराबंकी के जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी ने औसानेश्वर मंदिर में हुए हादसे को लेकर जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार तड़के जलाभिषेक के दौरान मंदिर परिसर में बंदरों के उछलने से एक बिजली का तार टूटकर तीन टिन शेडों पर गिर गया, जिससे वहां करंट फैल गया और भगदड़ की स्थिति बन गई.

उन्होंने बताया कि इस हादसे में दो श्रद्धालुओं की मृत्यु हो गई, जबकि दो दर्जन से अधिक लोग घायल हुए हैं. घायलों को त्रिवेदीगंज और हैदरगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. गंभीर रूप से घायल कुछ श्रद्धालुओं को जिला अस्पताल और उच्चस्तरीय चिकित्सा केंद्रों में रेफर किया गया है.

डीएम ने यह भी बताया कि फिलहाल स्थिति सामान्य है और श्रद्धालुओं ने बाद में पुनः मंदिर में पूजा-अर्चना शुरू कर दी है.

Also read : 5 साल में पैसे 5 गुना करने वाली 5 स्टार स्कीम, ICICI प्रूडेंशियल के इस फंड ने SIP पर भी कराई धुआंधार कमाई

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, सावन के सोमवार को जलाभिषेक के दौरान बिजली का तार टूटकर मंदिर परिसर में गिर गया, जिससे टिन शेड में करंट फैलने की आशंका ने लोगों में अफरा-तफरी मचा दी. इसी दहशत में मंदिर परिसर में भगदड़ मच गई.

पुलिस ने बताया कि हादसे में कम से कम 32 श्रद्धालु घायल हुए, जिनमें से लोनीकटरा थाना क्षेत्र के मुबारकपुर गांव निवासी 22 वर्षीय प्रशांत और एक 30 वर्षीय अन्य श्रद्धालु की त्रिवेदीगंज सीएचसी में इलाज के दौरान मृत्यु हो गई.

अधिकारियों के अनुसार, सीएचसी त्रिवेदीगंज में 10 घायलों को भर्ती किया गया, जिनमें से 5 की हालत गंभीर होने पर उन्हें उच्च चिकित्सा केंद्र भेजा गया है. वहीं, हैदरगढ़ सीएचसी में 26 घायलों का उपचार चल रहा है, जिनमें से एक को गंभीर स्थिति में अन्य अस्पताल में रेफर किया गया है.

घायलों की सूची में महिलाएं और बच्चे भी शामिल

घायलों में बड़ी संख्या में महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग शामिल हैं. यहां पते के साथ नाम की डिटेल देखें.

1. गीता पत्नी शिवप्रसाद निवासी ग्राम सफीपुर थाना सुबेहा

2, ज्योति पुत्री भावनी प्रसाद, निवासी सुबेहा

3. काजल पुत्री रामफेर निवासी सुबेहा

4. वैष्णवी पुत्री शिवप्रसाद निवासी सुबेहा

5. रंजना पांडेय पत्नी रोहित निवासी बारी खेड़ा अंसारी थाना हैदरगढ़

6. गुलशन पुत्र गंगादीन निवासी भकोसा थाना जैदपुर

7. शुभम कुमार पुत्र रामकंठ निवासी पूरे विलास थाना महराजगंज, रायबरेली

8. शिवशरण पुत्र लालता प्रसाद निवासी कोल्हदा थाना हैदरगढ़

9. अमर कुमार रामकरन निवासी ग्राम कनवा थाना हैदरगढ़

10. अजय प्रताप पुत्र मलखान निवासी रुकनापुर, थाना लोनी कटरा

11. देवेंद्र पुत्र दिलीप निवासी रुकनापुर थाना लोनी कटरा

12. रूपेंद्र पुत्र उमाशंकर निवासी देवगरपुर थाना हैदरगढ़

13. शिवकुमार पुत्र अहरवादीन निवासी कनवा थाना हैदरगढ़

14. साहब चरन पुत्र पप्पू भिखरा हैदरगढ़

15.श्रवण कुमार पुत्र दयाराम निवासी भिखरा हैदरगढ़

16. शंकर पुत्र बैजनाथ निवासी भिखरा

17. सोनी पुत्री भारत निवासी सफीपुर थाना सुबेहा

18. सोनम पुत्री भारत निवासी सफीपुर थाना सुबेहा

19. मधु पत्नी भारत निवासी सफीपुर थाना सुबेहा

20. कांति पुत्री गंगाप्रसाद निवासी ग्राम बनकोट थाना सुबेहा

21. शिवानी पुत्री राम अभिलाख निवासी ग्राम बनकोट थाना सुबेहा

22. विवेक पुत्र रामकैलाश निवासी ग्राम लखियापुर थाना सतरिख

23. अनोज चौरसिया पुत्र राममिलन निवासी लाही थाना हैदरगढ़

24, सुभाष पुत्र सत्य नारायण निवासी बस्तीगंज मजरे पोखरा थाना हैदरगढ़

25. समरजीत पुत्र जयशंकर उम्र 20 वर्ष निवासी देवगरपुर थाना हैदरगढ़

26. हर्षित पुत्र शिव शंकर शर्मा निवासी भिखरा हैदरगढ़

27. रीता पत्नी बाबादीन निवासी चौबेपुरवा थाना शिवरतन गंज अमेठी

28. अनन्या पुत्री शिवबोधन निवासी पूरे कारी थाना कोठी

29. शिवा पुत्र राजेन्द्र शुक्ला निवासी कोल्हदा थाना हैदरगढ़

30. रंजीत पुत्र साहब दीन निवाासी मोहदीपुर सतरिख

31. पलक पुत्री रंजीत राम निवासी छतौरा कोठी

32. संध्या पुत्री महेश निवासी भूलभूलैया कोठी

Also read : Haridwar stampede: हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में मची भगदड़, 6 श्रद्धालुओं की मौत, कई घायल, मुख्यमंत्री धामी ने जताया दुख

एक दिन पहले ही हरिद्वार में हुआ था बड़ा हादसा

यह घटना उत्तराखंड के हरिद्वार स्थित मनसा देवी मंदिर की सीढ़ियों पर हुई भगदड़ के एक दिन बाद हुई है, जिसमें 8 श्रद्धालुओं की जान चली गई थी. बाराबंकी हादसे ने प्रशासन की तैयारियों और मंदिरों में भीड़ प्रबंधन को लेकर एक बार फिर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया और जांच शुरू कर दी गई है.

Uttar Pradesh