scorecardresearch

EPFO: क्रिएटिविटी दिखाकर 21000 रुपये जीतने मौका, आवेदन के लिए 7 दिन से भी कम बचे हैं समय

EPFO Contest : अगर आप शब्दों के साथ खेलना जानते हैं और अपनी क्रिएटिव सोच दिखाना चाहते हैं, तो ईपीएफओ की ऑनलाइन टैगलाइन प्रतियोगिता आपके लिए सुनहरा मौका है. प्रतियोगिता 1 अक्टूबर 2025 से शुरू होकर 10 अक्टूबर 2025 तक चलेगी.

EPFO Contest : अगर आप शब्दों के साथ खेलना जानते हैं और अपनी क्रिएटिव सोच दिखाना चाहते हैं, तो ईपीएफओ की ऑनलाइन टैगलाइन प्रतियोगिता आपके लिए सुनहरा मौका है. प्रतियोगिता 1 अक्टूबर 2025 से शुरू होकर 10 अक्टूबर 2025 तक चलेगी.

author-image
Mithilesh Kumar
New Update
EPFO Contest

ईपीएफओ की ऑनलाइन टैगलाइन प्रतियोगिता 1 अक्टूबर 2025 से शुरू हो चुकी है और इसमें भाग लेने के लिए उम्मीदवारों के पास अब सिर्फ 7 दिन से कम समय बचा है. (Image: EPFO)

EPFO Tagline Contest, Chance to Win Rs 21,000 by Showing Your Creativity, Less Than 7 Days Left to Apply: अगर आप शब्दों के साथ खेलना जानते हैं और अपनी क्रिएटिव सोच दिखाना चाहते हैं, तो यह आपके लिए सुनहरा मौका है. कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने एक ऑनलाइन टैगलाइन प्रतियोगिता की घोषणा की है, जिसमें आप अपनी छोटी लेकिन प्रभावशाली लाइन के जरिए 21,000 रुपये तक इनाम जीत सकते हैं.

प्रतियोगिता में शामिल होने की क्या है लास्ट डेट? 

ईपीएफओ की ऑनलाइन टैगलाइन प्रतियोगिता 1 अक्टूबर 2025 से शुरू हो चुकी है और इसमें भाग लेने के लिए उम्मीदवारों के पास अब सिर्फ 7 दिन से कम समय बचा है. प्रतियोगिता 10 अक्टूबर 2025 तक चलेगी, जिसमें प्रतिभागियों को अपनी क्रिएटिव टैगलाइन तैयार कर ऑनलाइन सबमिट करनी होगी.

Advertisment

शुरूआत: 1 अक्टूबर 2025

लास्ट डेट: 10 अक्टूबर 2025

प्रतिभागियों को बस अपनी टैगलाइन तैयार कर ऑनलाइन सबमिट करनी है.

Also read : PM SETU : पीएम सेतु स्कीम लॉन्च, 60,000 करोड़ रुपये से बिहार समेत देशभर में ITI ट्रेनिंग को मिलेगी मजबूती, फुल डिटेल

विजेता को कितना मिलेगा इनाम

इस प्रतियोगिता में फर्स्ट प्राइज 21,000 रुपये, सेकेंड 11,000 रुपये और तीसरे स्थान पर आने वाले प्रतिभागी को 5,100 रुपये इनाम के रुप में मिलेंगे. इसके अलावा, विजेताओं को दिल्ली में आयोजित EPFO स्थापना दिवस कार्यक्रम में शामिल होने का भी अवसर मिलेगा, जिससे उन्हें पहचान बनाने का भी मौका मिलेगा.

  • फर्स्ट प्राइज - 21,000 रुपये
  • सेकेंड प्राइज - 11,000 रुपये
  • थर्ड प्राइज - 5,100 रुपये

कैसे करें अप्लाई

टैगलाइन प्रतियोगिता के लिए EPFO ने QR कोड जारी किया है. इसे स्कैन कर पूरी जानकारी लें और अपनी एंट्री सबमिट करें.

Also read: SBI Card New Rules : रिलायंस एसबीआई कार्ड होल्डर्स को अब पहले से ज्यादा रिवॉर्ड प्वाइंट, यहां खरीदारी करने पर मिलेगा फायदा

क्यों खास है टैगलाइन कंटेस्ट?

ईपीएफओ का टैगलाइन कंटेस्ट इसलिए खास है क्योंकि आज की डिजिटल दुनिया में एक छोटी लेकिन असरदार टैगलाइन ही किसी संस्थान की पहचान तय करती है. इस प्रतियोगिता में आपकी क्रिएटिविटी लाखों लोगों तक पहुंच बना सकती है. ध्यान दें, अंतिम तारीख 10 अक्टूबर 2025 है, इसलिए जल्दी अपनी सोच को टैगलाइन में बदलें और 21,000 रुपये तक जीतने का मौका पाएं.

Epfo