scorecardresearch

EPFO: ईपीएफओ में निकली भर्ती, सैलरी 65000 रुपये, इस दिन तक कर सकते हैं अप्लाई

EPFO Recruitment: कानून की पढ़ाई यानी एलएलबी, बीए एलएलबी किए उम्मीदवार ईपीएफओ में निकली यंग प्रोफेशनल पद पर भर्ती के लिए अप्लाई कर सकते हैं. चयनित उम्मीदवारों को हर महीने 65000 रुपये तनख्वाह मिलेंगे.

EPFO Recruitment: कानून की पढ़ाई यानी एलएलबी, बीए एलएलबी किए उम्मीदवार ईपीएफओ में निकली यंग प्रोफेशनल पद पर भर्ती के लिए अप्लाई कर सकते हैं. चयनित उम्मीदवारों को हर महीने 65000 रुपये तनख्वाह मिलेंगे.

author-image
Mithilesh Kumar
New Update
EPFO, EPFO on DigiLocker, EPFO DigiLocker services, check PF balance online, download UAN card, EPFO on UMANG app, activate UAN via face authentication

EPFO: उम्मीदवार नेशनल करियर सर्विस पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट ncs.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं.

EPFO Young Professional Law Recruitment: एम्प्लॉईज प्रॉविडेंट फंड ऑर्गेनाइजेशन (EPFO) में यंग प्रोफेशनल पद के लिए भर्ती निकली है. कानून की पढ़ाई यानी एलएलबी, बीए एलएलबी किए उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं. ईपीएफओ में यंग प्रोफेशनल पद के लिए चयनित उम्मीदवारों को हर महीने 65000 रुपये तनख्वाह मिलेंगे. इस भर्ती में प्रक्रिया में शामिल होने के लिए अप्लाई कैसे कर सकते हैं और सेलेक्शन प्रासेस क्या है, अधिकतम किस उम्र के लॉ ग्रेजुएट्स ईपीएफओ में यंग प्रोफेशनल बन सकते हैं? यहां डिटेल चेक कर सकते हैं. 

आयु सीमा और योग्यता

  • आवेदन करने की अधिकतम आयु सीमा 32 साल है.
  • किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कानून में स्नातक (LLB) होना आवश्यक है.
  • LLB या BA LLB पास उम्मीदवारों के पास रिसर्च फील्ड में एक्सपीरियंस होना चाहिए.
  • भर्ती प्रक्रिया में LLB या BA LLB के अलावा एलएलएम, पीएचडी और अन्य क्वॉलिफिकेशन रखने वाले उम्मीदवारों को वरीयता देने की बात कही गई है.
Advertisment

नियुक्ति और वेतन

  • यह नियुक्ति कॉन्ट्रैक्ट आधारित होगी और इस भर्ती का कार्यकाल 11 महीने के लिए होगा.
  • चयनित उम्मीदवारों को EPFO कार्यालयों के विशेष प्रोजेक्ट्स के सेवा देनी होगी.
  • चयनित उम्मीदवारों को नई दिल्ली में नियुक्त किया जाएगा.
  • वेतन प्रति माह 65,000 रुपये (फिक्स्ड) होगा.

Also read : Mahakumbh Stampede Updates: मौनी अमावस्या पर महाकुंभ में मची भगदड़, कई के घायल होने की आशंका, सीएम योगी सहित पूरा प्रशासन अलर्ट

कैसे करें अप्लाई

  • एप्लिकेशन फार्म EPFO की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है. उम्मीदवार यंग प्रोफेशनल भर्ती विज्ञापन में अटैच फार्मेट में अपनी पर्सनल और एजुकेशनल डिटेल भरकर एप्लिकेशन फार्म आधिकारिक ईमेल आईडी yp.recruitment@epfindia.gov.in पर भेज सकते हैं.
  • इसके अलावा उम्मीदवार नेशनल करियर सर्विस पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट ncs.gov.in पर जाकर जॉब आईडी 20Z76-1237137437335J के तहत अप्लाई कर सकते हैं.

क्या है आवेदन की अंतिम तारीख

ईपीएफओ की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक आवेदन की अंतिम तारीख अखबारों में भर्ती विज्ञापन छपने की तारीख के 21 दिन तक यंग प्रोफेशनल पद पर भर्ती के लिए अप्लाई किया जा सकता है. बता दें कि ईपीएफओ ने यंग प्रोफेशनल पद के लिए 24 जनवरी 2025 को विज्ञापन जारी किया है.

यह एक शानदार मौका है उन लोगों के लिए जो कानून के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं. अगर आप योग्य और इच्छुक हैं, तो जल्द से जल्द आवेदन करें.

Epfo Job