/financial-express-hindi/media/media_files/2025/03/27/0tcGTlDLZ0GfvaACEkBU.jpg)
SBI: बैंक क्लर्क भर्ती के तहत एसबीआई में 13,735 सफल उम्मीदवारों की जूनियर एसोसिएट कंज्यूमर सपोर्ट एंड सेल्स पोस्ट पर नियुक्ति होनी है. (Image: Reuters)
SBI Clerk Prelims Result 2025 and Mains Exam Date: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) कभी क्लर्क भर्ती के लिए आयोजित प्रीलिम्स परीक्षा के नतीजे जारी सकता है. रिजल्ट आने के बाद इस साल फरवरी-मार्च में हुईं परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार बैंक की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर से अपना स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकेंगे. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत एसबीआई में 13,735 सफल उम्मीदवारों की जूनियर एसोसिएट कंज्यूमर सपोर्ट एंड सेल्स पोस्ट (sarkari job) पर नियुक्ति होनी है.
प्रीलिम्स रिजल्ट को लेकर ये है लेटेस्ट अपडेट
जूनियर एसोसिएट की भर्ती के लिए बैंक ने विज्ञापन संख्या CRPD/CR/2024-25/24 के तहत 17 दिसंबर 2024 से 7 जनवरी 2025 के बीच आवेदन लिये थे. एसबीआई ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर बताया है कि इस भर्ती के लिए मेन्स परीक्षा 10 और 12 अप्रैल को होगी. हालांकि मेन्स परीक्षा की ये डेट अस्थायी है यानी इनमें बदलाव में देखने को मिल सकती है.
/financial-express-hindi/media/media_files/2025/03/27/jsqsJI0Ypr9NlHbHEtxM.jpg)
एसबीआई कहना है कि जल्द ही प्रीलिम्स परीक्षा (sarkari exam) के नतीजों (sarkari result) का एलान किया जाएगा. इस साल 22, 27, 28 फरवरी और 1 मार्च 2025 को कराई गई प्रीलिम्स परीक्षा में सफल उम्मीदवारों के लिए कॉल लेटर भी रिजल्ट के साथ जारी किए जाएंगे.
SBI Clerk Prelims Result 2025: कब और कहां जारी होगा रिजल्ट?
एसबीआई क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा 2025 का रिजल्ट मार्च के अंत तक जारी होने की संभावना है. रिजल्ट एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर उपलब्ध होगा. साथ ही, बैंक मेन्स परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड (SBI Clerk Mains Exam 2025 Admit Card) भी जारी करेगा.
SBI Clerk Prelims का रिजल्ट कैसे करें डाउनलोड?
अगर आपने एसबीआई क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा दी है, तो नतीजों के एलान के बाद नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो करके अपना रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं:
SBI की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाएं.
होम पेज पर 'Careers' लिंक पर क्लिक करें.
'SBI Clerk Prelims Result 2025' लिंक पर क्लिक करें.
अपने लॉगिन से जुड़े डिटेल (रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड) दर्ज करें.
Submit बटन पर क्लिक करें.
स्क्रीन पर आपका रिजल्ट दिखेगा.
इसे डाउनलोड करें और भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेकर सुरक्षित रखें.
SBI Clerk Prelims Exam 2025 का एग्जाम पैटर्न
एसबीआई क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा (SBI Clerk Prelims Exam 2025) 22, 27, 28 फरवरी और 1 मार्च 2025 को आयोजित की गई थी. परीक्षा में अंग्रेजी भाषा (English Language), न्यूमेरिकल एबिलिटी (Numerical Ability) और रीजनिंग (Reasoning Ability) से जुड़े कुल 100 प्रश्न थे और परीक्षा की कुल अवधि 1 घंटा थी. प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक की नेगेटिव मार्किंग रखी गई थी.
SBI Clerk Mains Exam 2025 कब होगा?
एसबीआई क्लर्क मेन्स परीक्षा 10 अप्रैल 2025 को कराए जाने की संभावना है. जो उम्मीदवार प्रीलिम्स यानी प्रारंभिक परीक्षा पास करेंगे, वे इस परीक्षा में शामिल होंगे.
SBI Clerk Mains Exam का पैटर्न
एसबीआई क्लर्क मेन्स परीक्षा कुल 200 अंकों की होगी और परीक्षा की अवधि 2 घंटे 40 मिनट होगी. इस परीक्षा में सामान्य जागरूकता (General Awareness), अंग्रेजी, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड (Quantitative Aptitude), रीजनिंग (Reasoning) और कंप्यूटर एप्टीट्यूड (Computer Aptitude) से जुड़े सवाल पूछे जाएंगे. मेन्स परीक्षा पास करने के बाद उम्मीदवारों को फाइनल सेलेक्शन से पहले लोकल लैंग्वेज का एक टेस्ट भी पास करना होगा.
SBI Clerk Salary 2025: सेलेक्शन के बाद क्या होगा सैलरी स्ट्रक्चर
एसबीआई क्लर्क पद के लिए पे-स्केल और अन्य भत्ते इस तरह होंगे:
बेसिक पे: 19,900 रुपये
ग्रॉस सैलरी: 29,000 - 32,000 रुपये प्रति माह
अन्य सुविधाएं: डीए (DA), एचआरए (HRA), मेडिकल भत्ता, पीएफ (PF) और पेंशन स्कीम
करियर ग्रोथ: क्लर्क के तौर पर नियुक्ति के बाद आगे चलकर बैंक ऑफिसर और ब्रांच मैनेजर तक प्रमोट होने की संभावना रहती है.
एसबीआई क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा 2025 का रिजल्ट जल्द जारी किया जाएगा. उम्मीदवारों को नियमित रूप से sbi.co.in पर विजिट करके लेटेस्ट अपडेट चेक करते रहना चाहिए.