/financial-express-hindi/media/media_files/O3k5CfyvhR6ZdkVYbdrA.jpg)
Group D Online Application Deadline: रेलवे में निकली 32438 पदों पर भर्ती के लिए आज आवेदन की अंतिम तारीख है. (Representative Image/IE)
Railway Group D Last Date: रेलवे ग्रुप डी भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन का आज आखिरी दिन है. इसके लिए रेलवे भर्ती बोर्ड आज यानी शनिवार 1 मार्च 2025 के बाद रजिस्ट्रेशन प्रोसेस बंद कर देगी. जो उम्मीदवार रेलवे में ग्रुप डी के विभिन्न पदों पर नियुक्ति चाहते हैं, वे RRB की आधिकारिक वेबसाइट www.rrbapply.gov.in पर जाकर इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए आवेदन कर सकते हैं.
किन पदों पर होनी है भर्ती
रेलवे ग्रुप डी भर्ती के तहत विभिन्न पदों पर 32438 योग्य उम्मीदवारों की नियुक्ति होनी है. रेलवे के 16 जोन में जिन पदों पर लेवल 1 रिक्रूटरमेंट के तहत भर्ती होनी है उनमें प्वाइंट्समैन, वर्कशॉप असिस्टेंट,लोको शेड इलेक्ट्रिकल व डीजल लोको शेड असिस्टेंट, कैरेज एंड वैगन असिस्टेंट, टीएल एंड एसी वर्कशॉप असिस्टेंट, टीएल एंड एसी असिस्टेंट, इलेक्ट्रिकल ऑपरेशन असिस्टेंट, ट्रैक मशीन असिस्टेंट, एस एंड टी असिस्टेंट, टीआरडी असिस्टेंट, ट्रैकमेंटेनर, ब्रिज असिस्टेंट और पी-वे असिस्टेंट जैसे पोस्ट शामिल हैं.
कैसे होगा चयन
भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने वाले उम्मदवारों का चयन चार चरण को पार करने के बाद होगा. सबसे पहले उन्हें कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम से गुजरना होगा. इसके बाद फिजिकल टेस्ट, डाक्युमेंट वेरीफिकेशन और मेडिकल टेस्ट से गुजरना होगा. कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम में उम्मीदवारों से जनरल साइंस, रिजनिंग, करेंट अफेयर और मैथ्स से कुल मिलाकर 100 सवाल पूछे जाएंगे. यह परीक्षा 90 मिनट यानी डेढ़ घंटे की होगी. उम्मीदवारों से इस परीक्षा में जनरल साइंस और मैथ्स के 25-25 सवाल और रिजनिंग के 30 और 20 सवाल करेंट अफेयर्स के पूछे जा सकते हैं. ध्यान रहे परीक्षा में पूछे गए सवालों का सही जवाब देने पर 1 अंक मिलेंगे जबकि गलत जवाब देने पर 1/3 अंक काट लिये जाएंगे. विभिन्न कैटेगरी से आने वाले उम्मीदवार अगले चरण के लिए तभी शॉर्टलिस्ट हो सकेंगे जब वे कंम्यूटर बेस्ड परीक्षा में निर्धारित अंक लाएंगे. अनरिजर्व्ड कैटेगरी यानी सामान्य वर्ग और EWS से आने वाले बच्चों को कम्यूटर बेस्ड परीक्षा में 40%, OBC (नॉन क्रीमी लेयर) को 30% और SC, ST को 30% अंक लाने होंगे.
RRB Level 1 Recruitment 2025: कैसे करें अप्लाई
रेलवे ग्रुप भर्ती में शामिल होने के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख आज है. उम्मीदवारों को आवेदन करने से पहले अपने डिवाइस या फोन में व्हाइट बैक ग्राउंड वाला पासपोर्ट साइज फोटो और सिग्नेचर की सॉफ्ट कॉपी रख लेनी चाहिए. इसके अलावा आरक्षित वर्गों से आने वाले उम्मीदवारों को अपनी कैटेगरी सर्टिफिकेट डिटेल पास में रखनी चाहिए. जो उम्मीदवार पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे नीचे दिए गए चरणों का पालन कर सकते हैं:
सबसे पहले RRB की आधिकारिक वेबसाइट www.rrbapply.gov.in पर जाएं.
अब होम पेज पर टॉप में नजर आ रहे Apply बटन पर क्लिक करें.
अगर आप पहले रेलवे में हुई किसी भर्ती के लिए आवेदन किया है या आपका अकाउंट इस वेबसाइट पर बना है तो जरूरी डिटेल की मदद से लॉग-इन करें.
अगर आप रेलवे ग्रुप डी भर्ती का आवेदन फार्म भरने के लिए पहली बार इस वेबसाइट पर विजिट कर रहें हैं तो जरूरी डिटेल की मदद से अकाउंट क्रिएट करें.
ऐसा करने के लिए आपको एक्टिव मोबाइल नंबर के साथ इमेल आईडी, आधार नंबर और आधार लिंक्ड मोबाइल नंबर वेरिफिकेशन के लिए जरूरत पड़ सकती है.
अकाउंट क्रिएट हो जाने के बाद जरूरी डिटेल की मदद से लॉग-इन करें.
आप रेलवे के जिस भी जोन से भर्ती प्रक्रिया में शामिल होना जाते हैं तो उसका चयन करके एप्लिकेशन फार्म भरें.
फोटो और सिग्नेचर अपलोड करने के बाद जोन के हिसाब निकले पदों को प्रिफरेंस दें और उसे सेव कर लें.
अब रेलवे के भर्ती शर्तों पर अपनी सहमति देते हुए एप्लिकेशन फीस जमा करें.
सबमिट पर क्लिक करें और पेज डाउनलोड करें.
आगे की आवश्यकता के लिए इसकी हार्ड कॉपी रखें.
कितनी है एप्लिकेशन फीस
सामान्य और ओबीसी कैटेगरी से आने वाले उम्मीदवारों के लिए एग्जाम शुल्क 500 रुपये है. इस शुल्क के 500 में से 400 रुपये कंप्युटर बेस्ड एग्जान में उपस्थित होने पर बैंक शुल्क काटकर वापस कर दिए जाएंगे. पीडब्ल्यूबीडी, महिला, ट्रांसजेंडर, पूर्व सैनिक उम्मीदवारों और एससी, एसटी, अल्पसंख्यक समुदायों और आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग (ईबीसी) से संबंधित उम्मीदवारों के लिए परीक्षा शुल्क 250 रुपये है. यह शुल्क सीबीटी में उपस्थित होने के बाद बैंक शुल्क काटकर वापस कर दिया जाएगा. भुगतान इंटरनेट बैंकिंग, डेबिट-क्रेडिट कार्ड, यूपीआई आदि के माध्यम से ऑनलाइन मोड में किया जाना चाहिए.
इस दिन से खुलेगी करेक्शन विंडो, आवेदन में कर सकेंग सुधार
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की लास्ट डेट निकल जाने के बाद एप्लिकेशन चार्ज जमा करने की अंतिम तारीख 3 मार्च 2025 है. इसके बाद अगले दिन यानी 4 मार्च से करेक्शन विंडो ओपन होगी. जिस उम्मीदवार के एप्लिकेशन फॉर्म में कोई गलती हो गई है वे सुधार कर सकेंगे. करेक्शन विंडो 13 मार्च 2025 को बंद हो जाएगी.