scorecardresearch

Best Credit Card: एयरपोर्ट पर आना-जाना लगा रहता है जेब में रखें ये क्रेडिट कार्ड, ज्यादा मिलेगा फायदा

Best Airport Lounge Credit Cards : कई बैंक और क्रेडिट कार्ड कंपनियां डोमेस्टिक और इंटरनेशनल एयरपोर्ट्स के लाउंज में फ्री एंट्री की सुविधाएं देती हैं. अगर आप बार-बार उड़ान भरते रहते हैं, तो ऐसा कार्ड आपके पैसे बचाने में मदद कर सकता है.

Best Airport Lounge Credit Cards : कई बैंक और क्रेडिट कार्ड कंपनियां डोमेस्टिक और इंटरनेशनल एयरपोर्ट्स के लाउंज में फ्री एंट्री की सुविधाएं देती हैं. अगर आप बार-बार उड़ान भरते रहते हैं, तो ऐसा कार्ड आपके पैसे बचाने में मदद कर सकता है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Best Airport Lounge Credit cards Pexels

Top Airport Lounge Credit Cards : फ्री में एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस पाने के लिए यहां देखें कार्ड की लिस्ट. Photograph: (Pexels)

Top 10 credit cards for airport lounge access in India : भारत में एयरलाइंस अब यात्रियों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए एक-दूसरे से प्रतिस्पर्धा कर रही हैं. हवाई यात्रा सुविधाजनक तो होती हैं, लेकिन कभी-कभार उड़ान में देरी या अन्य कारणों से एयरपोर्ट पर यात्रियों को लंबा इंतजार करना पड़ जाता हैं. ऐसे में कई यात्रियों को शांत माहौल को तलाश होने लगती है. रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड्स पर ट्रेन या बस का इंतजार कर रहे यात्री कुछ देर वेंटिंग रुम रहकर निकाल लेते हैं. इसी तरह की सुविधा उड़ान भरने वाले यात्रियों को एयरपोर्ट्स के लाउंज में मिल जाती हैं. इन लाउंज में यात्री आराम से बैठ सकते हैं, वाई-फाई का इस्तेमाल कर सकते हैं और खाने-पीने का आनंद ले सकते हैं. लेकिन एयरपोर्ट के लाउंज सभी के लिए ओपन नहीं होते. कुछ एयरपोर्ट्स पर ये सिर्फ सदस्यता रखने वालों के लिए होते हैं, और कुछ लाउंज में बहुत ज्यादा शुल्क लिया जाता है. ऐसे में क्रेडिट कार्ड आपके काम  को आसान बना सकता है. साथ ही कुछ पैसे भी जा सकता है. इन दिनों कई बैंक अपने क्रेडिट कार्ड के साथ ग्राहकों को फ्री में एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस की सुविधा ऑफर करते हैं.

Also read : Best Airport Lounge Debit Card: बार-बार उड़ान भरने वालों के लिए बेस्ट डेबिट कार्ड, एयरपोर्ट लाउंज में मिलेगी फ्री एंट्री, फुल डिटेल

Advertisment

अगर आप एयरपोर्ट लाउंज का इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो सबसे अच्छा तरीका यह है कि आप एक प्रीमियम क्रेडिट कार्ड लें जो एयरपोर्ट लाउंज की सुविधा फ्री में उपलब्ध करा सके. कई बैंक और क्रेडिट कार्ड कंपनियां भारत और दुनिया भर के एयरपोर्ट्स पर मुफ्त लाउंज एक्सेस देती हैं. अगर आपका हर महीने या साल में कई बार एयरपोर्ट पर आना-जाना लगा रहता है और आप बार-बार अपने कामकाज के लिए उड़ान भरते रहते हैं, तो ये क्रेडिट कार्ड आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकते हैं. यहां कुछ कार्ड और उसके साथ एयरपोर्ट के लाउंज में फ्री एंट्री सुविधा से जुड़ी जानकारी दी गई है.

एयरपोर्ट के लाउंज में फ्री एंट्री के लिए क्रेडिट कार्ड

HDFC Visa Signature Credit Card

ज्वॉइनिंग फीस - 0

एन्युअल फीस -  कार्ड अलॉटमेंट के पहले 90 दिनों के भीतर 15000 रुपये से अधिक खर्च करने पर एन्युअल चार्ज फ्री हो जाएगा.

एन्युअल फीस माफ - हर साल 75000 रुपये से अधिक खर्च करने पर रिन्युअल चार्ज पर माफ हो जाएगी.

लाउंज एक्सेस - डोमेस्टिक या इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लाउंज में फ्री में एंट्री.

HDFC Bank Diners Club Black Credit Card

ज्वॉइनिंग फीस - 10,000 रुपये और लागू टैक्स

एन्युअल फीस - 10,000 रुपये और लागू टैक्स

एन्युअल फीस माफ - 12 महीने में 5 लाख रुपये से अधिक खर्च करने पर रिन्युअल चार्ज पर माफ हो जाएगी.

लाउंज एक्सेस - डोमेस्टिक या इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लाउंज में फ्री में एंट्री.

Also read : UPS में 50,000 या 80,000 वेतन पर रिटायरमेंट के समय एक साथ कितने मिलेंगे पैसे? उदाहरण से समझें लंपसम पेमेंट का फॉर्मूला

HDFC Bank Millennia Credit Card

ज्वॉइनिंग फीस - 1,000 रुपये और लागू टैक्स

एन्युअल फीस - 1,000 रुपये और लागू टैक्स

एन्युअल फीस माफ - हर साल 1 लाख रुपये से अधिक खर्च करने पर रिन्युअल चार्ज पर माफ हो जाएगी.

लाउंज एक्सेस - डोमेस्टिक या इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लाउंज में फ्री में एंट्री.

HDFC Bank Tata Neu Infinity Credit Card

ज्वॉइनिंग फीस - 1,499 रुपये और लागू टैक्स

एन्युअल फीस - 1,499 रुपये और लागू टैक्स

एन्युअल फीस माफ - हर साल 3 लाख रुपये से अधिक खर्च करने पर रिन्युअल चार्ज पर माफ हो जाएगी.

लाउंज एक्सेस - डोमेस्टिक या इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लाउंज में फ्री में एंट्री.

Also read : EPFO PF Interest Rate: ईपीएफओ ने इंटरेस्ट रेट में नहीं किया कोई बदलाव, 2024-25 के लिए 8.25% पर बनी रहेगी ब्याज दर

SBI Elite Credit Card

ज्वॉइनिंग फीस - 0

एन्युअल फीस - 4,999 रुपये (दूसरे साल से)

एन्युअल फीस - इसके बार में कोई डिटेल उपलब्ध नहीं.

लाउंज एक्सेस - डोमेस्टिक या इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लाउंज में फ्री में एंट्री.

SBI Prime Credit Card

ज्वॉइनिंग फीस - 0

एन्युअल फीस - 2,999 रुपये (दूसरे साल से)

एन्युअल फीस - इसके बार में कोई डिटेल उपलब्ध नहीं.

लाउंज एक्सेस - कार्ड यूजर को  इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लाउंज में 4 बार फ्री एंट्री और डोमेस्टिक एयरपोर्ट के लाउंज में 8 बार फ्री एंट्री.

Also read : Low Risk Investment : मुनाफा देखकर निवेश करते हैं इस म्यूचुअल फंड के मैनेजर, गिरावट के दौर में भी FD से बेहतर रहा 1 साल का रिटर्न

SBI Club Vistara Prime Credit Card

ज्वॉइनिंग फीस - 0

एन्युअल फीस - 2,999 रुपये (दूसरे साल से)

एन्युअल फीस - इसके बार में कोई डिटेल उपलब्ध नहीं.

लाउंज एक्सेस - डोमेस्टिक एयरपोर्ट के लाउंज में 8 बार फ्री एंट्री.

Axis Bank Magnus Credit Card

ज्वॉइनिंग फीस - 12,500 रुपये और लागू टैक्स

एन्युअल फीस - 12,500 रुपये और लागू टैक्स

एन्युअल फीस माफ - हर साल 25 लाख रुपये से अधिक खर्च करने पर रिन्युअल चार्ज माफ

लाउंज एक्सेस - डोमेस्टिक एयरपोर्ट के लाउंज में फ्री एंट्री मिलेगी.

Also read : Regular Income : रेगुलर इनकम के लिए 3 रिस्क फ्री स्कीम, PPF, SCSS और POMIS

Axis Vistara Signature Credit Card

ज्वॉइनिंग फीस - 3,000 रुपये

एन्युअल फीस - 3,000 रुपये

एन्युअल फीस  माफ - जानकारी के लिए बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं.

लाउंज एक्सेस: चुनिंदा डोमेस्टिक और इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लाउंज में फ्री एंट्री.

AU Bank Zenith Credit Card

ज्वॉइनिंग फीस - 0

एन्युअल फीस - 7,999 रुपये और लागू टैक्स

एन्युअल फीस  माफ - जारी होने के 90 दिनों के भीतर 1.25 लाख रुपये खर्च करने पर पहले साल का शुल्क माफ. दूसरे साल से, अगर आप अपने कार्ड के पिछले साल के दौरान 5 लाख रुपये खर्च करते हैं, तो आपको कार्ड का शुल्क नहीं देना पड़ेगा.

लाउंज एक्सेस: चुनिंदा डोमेस्टिक और इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लाउंज में फ्री एंट्री.

Also read: NPS में कैसे काम करता है एक्टिव च्वॉइस का ऑप्शन, कैसे मिल सकती है 1 लाख पेंशन, किनके लिए बेहतर विकल्प

(नोट: तमाम बैकों के कार्ड से जुड़ी बैंक बाजार डॉट कॉम वेबसाइट से ली गई है, जो आपकी जानकारी के लिए है. यहां बताए गए कार्ड और उसके लिए ज्वॉइनिंग फीस, एन्युअल और रिन्युअल चार्जेंज में में बदलाव देखने को मिल सकते हैं. ऐसे में ग्राहकों को सलाह है कि वे उपरोक्त में किसी क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई करने से पहले बैंक या आधिकारिक वेबसाइट से पुष्टि कर लें. फाइनेंशियल एक्सप्रेस डॉट कॉम किसी भी विशेष कार्ड का सपोर्ट नहीं करता है. पाठकों को अपने निर्णय खुद लेने के लिए प्रेरित किया जाता है, क्योंकि अगर कोई नुकसान होता है, तो उसकी जिम्मेदारी केवल पाठक की होगी.)

Credit Card Airport