/financial-express-hindi/media/media_files/2025/05/02/HbNqJapDRgyvUlAEnxi3.jpg)
GSEB 10th, 12th Board Result 2025: गुजरात बोर्ड 10वीं, 12वीं के नतीजों का एलान जल्द करने वाला है. Photograph: (Gujarat Board Website)
GSEB 10th, 12th Board Result 2025 Date: गुजरात बोर्ड राज्य की 10वीं (GSEB SSC) और 12वीं (GSEB HSC) की परीक्षाओं के नतीजों का एलान जल्द ही करने वाला है. राज्य के लाखों छात्र-छात्राएं इन नतीजों का इंतजार बड़ी बेसब्री से कर रहे हैं. गुजरात सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन बोर्ड (GSEB) की 10वीं और 12वीं की परीक्षा के रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट gseb.org पर जारी किए जाएंगे. छात्रों को अपने रिजल्ट और स्कोरकार्ड ऑनलाइन चेक करने के लिए अपने सीट नंबर (seat number) की जानकारी भरनी होगी.
माना जा रहा है कि इस बार GSEB की HSC यानी 12वीं की परीक्षा के रिजल्ट साइंस और जनरल दोनों स्ट्रीम्स के लिए एक साथ ही घोषित किए जाएंगे.नतीजों के एलान की तारीख और समय की जानकारी GSEB की आधिकारिक वेबसाइट पर सर्कुलर जारी करके दी जाएगी. जिससे राज्य के 3 लाख से ज्यादा छात्रों का लंबा इंतजार खत्म होगा.
GSEB HSC (12th) 2025: ऑनलाइन रिजल्ट देखने का तरीका
गुजरात माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक शिक्षण बोर्ड (गुजरात बोर्ड) के 12वीं (GSEB HSC) परीक्षा के परिणाम चेक करने के लिए छात्रों को इन आसान स्टेप्स को फॉलो करना होगा:
- गुजरात बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट gseb.org पर जाएं.
- वेबसाइट पर दिए “Result” टैब पर क्लिक करें.
- “HSC Result 2025” को सेलेक्ट करके अपना 6 डिजिट वाला सीट नंबर (seat number) और अन्य मांगी गई जानकारी भरें.
- ‘Go’ बटन पर क्लिक करें.
- आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा, जिसे भविष्य के लिए Save करके रख लें.
गुजरात बोर्ड 10वीं (GSEB SSC) के नतीजे
गुजरात बोर्ड की 10वीं की परीक्षा (GSEB SSC) के नतीजे भी इसी तरीके से gseb.org वेबसाइट पर जाकर चेक किए जा सकते हैं. इसके लिए छात्रों को "GSEB 10th result" के लिंक पर क्लिक करके सीट नंबर समेत मांगी गई जानकारी भरनी होगी, जिसके बाद रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा.
इन तरीकों से भी चेक कर सकते हैं GSEB के 10वीं और 12वीं के रिजल्ट
ऑनलाइन पोर्टल gseb.org के अलावा छात्र अपने रिजल्ट डिजिलॉकर (Digilocker), एसएमएस (SMS) और व्हाट्सऐप (WhatsApp) की मदद से भी चेक कर सकते हैं. व्हाट्सऐप पर रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों को अपना सीट नंबर ऑफिशियल WhatsApp नंबर 6357300971 पर भेजना होगा.
GSEB के पिछले नतीजों का कैसा रहा है रुझान
पिछले साल GSEB के 12वीं साइंस के नतीजे (HSC Science stream result) 9 मई 2024 को सुबह 9 बजे घोषित हुए थे, जबकि 10वीं के परिणाम (GSEB SSC result) 11 मई 2024 को आए थे. GSEB HSC का ओवरऑल पास परसेंटेज 2024 में 91.93% रहा था.GSEB HSC 2025 एग्जाम 27 फरवरी, 2025 से 17 मार्च 2025 तक आयोजित किए गए थे.
छात्रों को अपने एग्जाम रिजल्ट के बारे में ताजा जानकारी हासिल करने के लिए समय समय पर आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करते रहना चाहिए. साथ ही रिजल्ट चेक करने के लिए अपने सीट नंबर समेत हर जरूरी जानकारी निकाल कर अपने पास सुरक्षित रखनी चाहिए, ताकि रिजल्ट घोषित होने के साथ ही स्कोरकार्ड चेक कर सकें.