scorecardresearch

Haryana Board Result 2025: क्या इस साल भी 12 मई हरियाणा बोर्ड के बच्चों के लिए होगा रिजल्ट डे? जानिए कब और कहां देख सकेंगे नतीजे

Haryana Board 10th, 12th Result 2025: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (HBSE) ने साल 2024 में 12वीं कक्षा के परिणाम 30 अप्रैल 2024 को घोषित किए थे. वहीं, 10वीं कक्षा के परिणाम 12 मई 2024 को जारी किए गए थे.

Haryana Board 10th, 12th Result 2025: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (HBSE) ने साल 2024 में 12वीं कक्षा के परिणाम 30 अप्रैल 2024 को घोषित किए थे. वहीं, 10वीं कक्षा के परिणाम 12 मई 2024 को जारी किए गए थे.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
HBSE 10th Result 2025 Live

जैसे ही नतीजों का ऐलान होगा 2025 की 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए बच्चे हरियाणा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in से अपना मार्कशीट डाउनलोड कर सकेंगे.(HBSE Web)

Haryana Board HBSE Class 10, 12 Result 2025: हरियाणा बोर्ड के हजारों छात्रों के लिए मई का महीना सिर्फ गर्मी का नहीं, बल्कि उम्मीदों और नतीजों का समय है. 2025 में 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा देने वाले बच्चों की नजर अब सिर्फ एक बात पर है – रिजल्ट कब आएगा? पिछले साल 10वीं के नतीजे 12 मई को घोषित हुए थे. इस वजह से इस साल भी यही तारीख चर्चा में है. सभी को इंतजार है कि क्या इस बार भी 12 मई ही रिजल्ट का दिन बनेगा, जब बच्चों का अगला कदम तय होगा. हालांकि, इस बार रिजल्ट में थोड़ी देरी जरूर हो रही है, लेकिन जैसे-जैसे रिजल्ट डेट (Haryana Board Result) करीब आ रही है बच्चों और माता-पिता की उत्सुकता लगातार बढ़ रही है. आइए, जानते हैं अब तक रिजल्ट को लेकर क्या अपडेट है, कब आ सकते हैं नतीजे और आप उन्हें कहां और कैसे देख सकते हैं.

कितने बच्चों को है अपने नतीजों का इंतजार

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (HBSE) ने इस साल फरवरी-मार्च 2025 के बीच 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं कराई थीं. इन परीक्षाओं में पूरे प्रदेश से कुल 5 लाख 16 हजार 787 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. इनमें से 4 लाख 75 हजार 620 स्टूडेंट्स रेगुलर यानी स्कूल से पढ़ाई करने वाले थे, जबकि 41 हजार 167 छात्र-छात्राएं ऐसे थे जिन्होंने सेल्फ स्टडी यानी बिना स्कूल गए प्राइवेट मोड से परीक्षा दी. लड़कियों की संख्या भी अच्छी रही. कुल परीक्षार्थियों में 2 लाख 72 हजार 421 लड़के और 2 लाख 44 हजार 366 लड़कियां शामिल रहीं. 

Advertisment

अगर कक्षा के अनुसार देखें तो 10वीं की बोर्ड परीक्षा के लिए 2,77,460 छात्रों ने और 12वीं की परीक्षा के लिए 1,98,160 छात्र-छात्राओं ने रेगुलर मोड में रजिस्ट्रेशन कराया था. डिस्टेंस मोड से पढ़ाई कर रहे छात्रों की बात करें, तो इस बार 10वीं कक्षा के लिए 15,935 स्टूडेंट्स और 12वीं कक्षा के लिए 25,232 छात्रों ने प्राइवेट मोड यानी डिस्टेंस मोड में रजिस्ट्रेशन कराया था.

Also read : Jharkhand Board JAC Class 10, 12 Result 2025 Date: कभी भी आ सकता है झारखंड बोर्ड मैट्रिक, इंटर का रिजल्ट, कहां और कैसे कर सकेंगे चेक

कब कराई गई थी बोर्ड परीक्षा

हरियाणा में कक्षा 12 की परीक्षाएं 27 फरवरी और कक्षा 10 की परीक्षाएं 28 फरवरी से शुरू हुई थीं. कक्षा 10 की परीक्षा 19 मार्च को और 12वीं क्लास की अंतिम परीक्षा 29 मार्च को खत्म हुई. प्रदेश भर में 1433 परीक्षा केंद्रों पर दोपहर साढ़े 12 बजे से शाम साढ़े 3 बजे तक (3 घंटे) आयोजित की गई थी.

पिछले साल परीक्षा खत्म होने के कितने दिन बाद आए थे नतीजे

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (HBSE) के लाखों बच्चों को अपने रिजल्ट का इंतजार है. पिछले साल के रिजल्ट ट्रेंड को देखें तो, तो HBSE ने 12वीं कक्षा के रिजल्ट 30 अप्रैल 2024 को दोपहर 12 बजे जारी किए थे. इसके बाद 10वीं के नतीजे 12 मई 2024 को दोपहर 2 बजे घोषित किए गए थे. यानी 10वीं के स्टूडेंट्स को परीक्षा खत्म होने के 47वें दिन रिजल्ट मिला था, जबकि 12वीं के रिजल्ट परीक्षा समाप्त होने के 28वें दिन घोषित किए गए थे.

Also read: CBSE Result 2025 Expected Date: सीबीएसई बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट 13 मई तक! कहां और कैसे चेक कर सकेंगे स्कोरकार्ड

इस बार रिजल्ट में देरी क्यों?

साल 2025 में हरियाणा बोर्ड ने 10वीं की परीक्षाएं 28 फरवरी से 19 मार्च के बीच और 12वीं की परीक्षाएं 27 फरवरी से 29 मार्च के बीच कराई. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो इस बार रिजल्ट 45 दिनों के अंदर जारी करने की योजना थी. लेकिन 12वीं की परीक्षा खत्म हुए अब 42 दिन हो चुके हैं. वहीं 10वीं की परीक्षा खत्म हुए 52 दिन हो गए हैं. यानी दोनों ही कक्षाओं के परिणामों में इस बार पिछले साल की तुलना में देरी हो रही है, खासकर 12वीं के रिजल्ट की बात करें तो, उसे लेकर अब तक कोई आधिकारिक अपडेट नहीं आया है.

क्या 12 मई को आएगा 10वीं का रिजल्ट?

पिछले साल की तर्ज पर देखा जाए तो, इस बार भी 10वीं के रिजल्ट 12 मई 2025 को आने की पूरी संभावना है. हालांकि, बोर्ड की ओर से अब तक कोई निश्चित तारीख घोषित नहीं की गई है. छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे HBSE की आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर नजर बनाए रखें और लेटेस्ट अपडेट्स का इंतजार करें.

Also read : RBSE Rajasthan Board Result 2025 Date: राजस्थान बोर्ड रिजल्ट को लेकर कभी भी आ सकता नोटिफिकेशन, कहां और कैसे डाउनलोड कर सकेंगे मार्कशीट

ऑनलाइन वेबसाइट से ऐसे चेक कर सकेंगे रिजल्ट

  • सबसे पहले HBSE बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर जाएं
  • सेकेंडरी या सीनियर सेकेंडरी क्लास के रिजल्ट से जुड़े एक्विव लिंक पर क्लिक करें.
  • अपना रोल नंबर या रजिस्ट्रेशन नंबर भरें.रिजल्ट देखने के लिए बच्चे अपना नाम, माता पिता का नाम और जन्मतिथि का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
  • अब कैप्चा कोड उपयुक्त जगह पर भरें.
  • आखिर में सर्च रिजल्ट बटन पर क्लिक करें.
  • ऐसा करते ही सामने स्क्रीन पर आपका सेकेंडरी या सीनियर सेकेंडरी रिजल्ट नजर आएगा. इसे सेव या डाउनलोड कर लें.
  • भविष्य में जरूरत पड़ने पर दिखा सकें इसके लिए आप चाहें तो प्रॉविजनल मार्कशीट की प्रति का प्रिंट निकलवा सकते हैं. 

इंटरनेट न चले तो SMS के जरिए ऐसे देखें रिजल्ट

अपने मोबाइल से टाइप करें: RESULTHB12 [रोल नंबर]

इसे 56263 पर भेजें.

कुछ ही समय में, आपका परिणाम SMS के माध्यम से प्राप्त होगा.

इसके अलावा डिजिलॉकर और UMANG ऐप व वेबसाइट्स के जरिए अपने रिजल्ट चेक कर सकेंगे.

Haryana Board Result