scorecardresearch

Haryana HBSE 12th Result Out: हरियाणा बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी, 1.66 लाख से ज्यादा बच्चे पास, चरखी दादरी रहा टॉप पर

हरियाणा बोर्ड की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस में 12वीं क्लास के नतीजे जारी किए गए. इस बार परीक्षा दिए बच्चे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in से अब रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

हरियाणा बोर्ड की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस में 12वीं क्लास के नतीजे जारी किए गए. इस बार परीक्षा दिए बच्चे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in से अब रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

author-image
Mithilesh Kumar
New Update
bseh org Haryana Board 12th result out AI generated

हरियाणा बोर्ड ने 12वीं के नतीजे जारी किए. Photograph: (AI generated)

Haryana HBSE 12th Result Out: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (BSEH) ने सीनियर सेकेंडरी (कक्षा 12वीं) परीक्षा 2025 के नतीजों की घोषणा कर दी है. इस साल परीक्षा 27 फरवरी से 2 अप्रैल के बीच आयोजित की गई थी. परीक्षा में शामिल छात्र अब बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर जाकर अपनी मार्कशीट चेक और डाउनलोड कर सकते हैं. रेगुलर मोड से 12वीं का कुल पासिंग परसेंटेज 85.66% रहा, जबकि सेल्फ स्टडी (स्वयं अध्ययन) मोड का पासिंग परसेंटेज 63.21% रहा.

लड़कियां लड़कों से आगे रहीं

बोर्ड के अनुसार, रेगुलर मोड में कुल 1,93,828 छात्रों ने परीक्षा दी, जिनमें से 1,66,031 छात्र पास हुए हैं. इस बार 7,900 छात्रों को कंपार्टमेंट मिला है. कुल 87,227 छात्राएं परीक्षा में शामिल हुईं, जिनका पासिंग परसेंटेज 89.41% रहा. वहीं, 96,267 छात्र परीक्षा में बैठे और उनका पासिंग परसेंटेज 81.86% रहा. लड़कियों ने लड़कों की तुलना में 7.55% बेहतर प्रदर्शन किया है.

Advertisment

Also read : HBSE 12th Result Out Live Updates : हरियाणा बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी, 85.66% स्टूडेंट पास, bseh.org.in पर चेक करें स्कोरकार्ड

चरखी दादरी टॉप पर

स्ट्रीम के अनुसार, कॉमर्स का पासिंग परसेंटेज सबसे अधिक 94.35% रहा, इसके बाद साइंस स्ट्रीम 92.20% और आर्ट्स स्ट्रीम 85.31% पर रही. सरकारी स्कूलों का परिणाम 84.67% और प्राइवेट स्कूलों का 86.98% रहा. रूरल (ग्रामीण) क्षेत्र का पासिंग परसेंटेज 85.94% और अर्बन (शहरी) क्षेत्र का 85.83% दर्ज किया गया. जिला स्तर पर चरखी दादरी के छात्रों ने सबसे अच्छा प्रदर्शन किया, जबकि सबसे कम परिणाम पलवल जिले का रहा. ओपन स्कूल के नए छात्रों का पासिंग परसेंटेज 36.35% और रिपीट छात्रों का 49.93% रहा.

कौन कैसे देख सकता है रिजल्ट

रेगुलर मोड वाले बच्चे अपना रोल नंबर और जन्मतिथि दर्ज करके अपना रिजल्ट देख सकते हैं. वहीं सेल्फ स्टडी मोड वाले बच्चे अपना रोल नंबर, नाम, पिता का नाम, माता का नाम और जन्मतिथि दर्ज करके रिजल्ट देख सकते हैं. स्कूल और संस्थान अपने यूजर आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके स्कूल लॉगिन पोर्टल के माध्यम से परिणाम डाउनलोड कर सकते हैं.

Also read : pseb.ac.in, PSEB 12th Result 2025 Date time: पंजाब बोर्ड 12वीं का रिजल्ट कल दोपहर 3 बजे, इन 4 तरीकों से कर सकेंगे चेक

ऑनलाइन वेबसाइट से ऐसे चेक कर सकेंगे रिजल्ट

  • सबसे पहले HBSE बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर जाएं
  • सेकेंडरी या सीनियर सेकेंडरी क्लास के रिजल्ट से जुड़े एक्विव लिंक पर क्लिक करें.
  • अपना रोल नंबर या रजिस्ट्रेशन नंबर भरें.रिजल्ट देखने के लिए बच्चे अपना नाम, माता पिता का नाम और जन्मतिथि का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
  • अब कैप्चा कोड उपयुक्त जगह पर भरें.
  • आखिर में सर्च रिजल्ट बटन पर क्लिक करें.
  • ऐसा करते ही सामने स्क्रीन पर आपका सेकेंडरी या सीनियर सेकेंडरी रिजल्ट नजर आएगा. इसे सेव या डाउनलोड कर लें.
  • भविष्य में जरूरत पड़ने पर दिखा सकें इसके लिए आप चाहें तो प्रॉविजनल मार्कशीट की प्रति का प्रिंट निकलवा सकते हैं. 

नहीं खुल रही बेवसाइट इन तरीकों से देखें रिजल्ट

अपने मोबाइल से टाइप करें: RESULTHB12 [रोल नंबर]

इसे 56263 पर भेजें.

कुछ ही समय में, आपका परिणाम SMS के माध्यम से प्राप्त होगा.

इसके अलावा डिजिलॉकर और UMANG ऐप व वेबसाइट्स के जरिए अपने रिजल्ट चेक कर सकेंगे.

Haryana Board Result