scorecardresearch

hpbose.org, HPBOSE Result 2025: हिमाचल बोर्ड 10वीं और 12वीं के नतीजों पर बढ़ा सस्पेंस, कभी भी जारी हो सकता है नोटिफिकेशन

पिछले साल हिमाचल बोर्ड ने 10वीं का रिजल्ट परीक्षा के 47वें और 12वीं का 32वें दिन घोषित किया था, जबकि इस साल परीक्षा खत्म हुए 42 से 47 दिन बीत चुके हैं, फिर भी रिजल्ट डेट को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है.

पिछले साल हिमाचल बोर्ड ने 10वीं का रिजल्ट परीक्षा के 47वें और 12वीं का 32वें दिन घोषित किया था, जबकि इस साल परीक्षा खत्म हुए 42 से 47 दिन बीत चुके हैं, फिर भी रिजल्ट डेट को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Himachal Board matric 10th Class plus two 12th class results 2025

HPBOSE Result 2025: इस बार बोर्ड परीक्षा दिए बच्चे रिजल्ट डेट और टाइम से जुड़ी अपडेट के लिए HPBOSE की आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर नजर रख सकते हैं. (AI Generated)

hpbose.org, HPBOSE Result 2025, HPBOSE Himachal Board 10th 12th Result 2025 Notification:हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड (HPBOSE) जल्द ही 10वीं और 12वीं कक्षा के रिजल्ट को लेकर बड़ी घोषणा कर सकता है. मैट्रिक और प्लस टू परीक्षा के नतीजों बोर्ड की ओर से कभी भी नोटिफिकेशन आ सकता है. इस साल 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं मार्च में आयोजित की गई थीं और अब परीक्षा खत्म हुए करीब डेढ़ महीने से ज्यादा का वक्त बीत चुका है. ऐसे में छात्रों और अभिभावकों की बेचैनी लगातार बढ़ती जा रही है.

कितने बच्चों को है अपने नतीजों का इंतजार

बोर्ड द्वारा आयोजित कक्षा 10वीं की परीक्षा 4 मार्च से 24 मार्च 2025 तक चली थी. वहीं, 12वीं की परीक्षाएं 4 मार्च से 29 मार्च 2025 तक आयोजित की गई थीं. इन दोनों परीक्षाओं में कुल मिलाकर लगभग 1.95 लाख छात्रों ने हिस्सा लिया था. इनमें से 10वीं में 90,000 से ज्यादा छात्र और 12वीं में भी लगभग इतनी ही संख्या में परीक्षार्थी शामिल हुए थे.

Advertisment

Also read : Jharkhand Board JAC Class 10, 12 Result 2025 Date: कभी भी आ सकता है झारखंड बोर्ड मैट्रिक, इंटर का रिजल्ट, कहां और कैसे कर सकेंगे चेक

देरी से चिंतित हैं छात्र

परीक्षाओं को खत्म हुए 42 से 47 दिन का समय हो चुका है, लेकिन अब तक हिमाचल बोर्ड की ओर से रिजल्ट की तारीख और समय को लेकर कोई आधिकारिक सूचना जारी नहीं की गई है. पिछले वर्षों के ट्रेंड्स को देखें तो इस बार परिणामों में देरी स्पष्ट दिख रही है.

पिछले साल कब आए थे रिजल्ट?

2024 में HPBOSE ने 10वीं का रिजल्ट 7 मई को सुबह 10:30 बजे जारी किया था. उस साल बोर्ड परीक्षाएं 2 मार्च से 21 मार्च तक हुई थीं, यानी परीक्षा खत्म होने के 47वें दिन रिजल्ट आया था. वहीं, 12वीं का रिजल्ट 29 अप्रैल 2024 को घोषित किया गया था. उस वर्ष 12वीं की परीक्षाएं 1 से 28 मार्च तक चली थीं, और रिजल्ट परीक्षा खत्म होने के 32वें दिन आ गया था. इस साल 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं 24 मार्च को 12वीं की परीक्षाएं 29 मार्च को समाप्त हुई थीं, लेकिन अब तक बोर्ड की तरफ से कोई प्रेस कॉन्फ्रेंस या अपडेट नहीं आया है. इस लिहाज से नतीजों में इस बार देरी हो रही है.

Also read: CBSE Result 2025 Expected Date: सीबीएसई बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट 13 मई तक! कहां और कैसे चेक कर सकेंगे स्कोरकार्ड

कैसा रहा था 2024 का रिजल्ट?

10वीं कक्षा में पिछले साल 91,622 छात्रों ने परीक्षा दी थी. इनमें से 67,988 छात्र पास हुए थे. यानी कुल पासिंग परसेंटेज 74.61% रहा. 12,613 छात्र फेल हुए थे जबकि 10,474 छात्रों को कंपार्टमेंट मिला था. वहीं 12वीं कक्षा में 85,777 छात्र परीक्षा में बैठे थे, जिनमें से 63,092 छात्र पास हुए थे. पिछले साल 12वीं का कुल पासिंग परसेंटेज 73.76% रहा. साइंस स्ट्रीम से कामाक्षी शर्मा ने 98.80% अंकों के साथ टॉप किया था.

इस साल बेहतर नतीजों की उम्मीद

इस साल छात्रों का प्रदर्शन पहले से बेहतर हो सकता है. मूल्यांकन प्रक्रिया लगभग पूरी हो चुकी है और अब बोर्ड सिर्फ तकनीकी औपचारिकताओं को पूरा कर रहा है. उम्मीद है कि 10वीं और 12वीं, दोनों के नतीजे अगले हफ्ते घोषित किए जाएंगे. छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे रिजल्ट डेट और टाइम से जुड़ी अपडेट के लिए HPBOSE की आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर नजर रखें.

Also read : RBSE Rajasthan Board Result 2025 Date: राजस्थान बोर्ड रिजल्ट को लेकर कभी भी आ सकता नोटिफिकेशन, कहां और कैसे डाउनलोड कर सकेंगे मार्कशीट

HPBOSE 10th 12th Result 2025 : ऑनलाइन कैसे चेक करें रिजल्ट?

रिजल्ट जारी होने के बाद बच्चे HPBOSE की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने परिणाम चेक कर सकेंगे. रिजल्ट देखने के लिए बच्चों को बोर्ड परीक्षा रोल नंबर की जरूरत पड़ सकती है. यहां आधिकारिक वेबसाइट के जरिए रिजल्ट चेक करने के स्टेप्स बताए गए हैं.

  • वेबसाइट hpbose.org खोलें

  • रिजल्ट सेक्शन पर क्लिक करें

  • “HPBOSE 12th Result 2025” या “HPBOSE 10th Result 2025” लिंक पर जाएं

  • अपना रोल नंबर सबमिट करके सर्च करें

  • स्क्रीन पर आपका 12th या 10th का रिजल्ट दिखेगा, उसे डाउनलोड या प्रिंट कर लें.

HPBOSE 12th Result 2025 : वेबसाइ़ट न खुलने या क्रैश होने पर क्‍या करें

अगर रिजल्ट घोषित होने के बाद हिमाचल प्रदेश बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट ज्यादा ट्रैफिक के कारण आसानी से न खुले या क्रैश हो जाए, तो आप इन उपायों को आजमा कर अपने परीक्षा परिणाम देख सकते हैं.

प्लेस्टोर से डिजिलॉकर ऐप डाउनलोड करें या digilocker.gov.in पर जाएं.

अपने आधार कार्ड नंबर का इस्तेमाल करके डिजिलॉकर ऐप पर साइन अप करें

अगर आपका डिजिलॉकर अकाउंट पहले से बना हुआ है, तो रजिस्‍टर्ड क्रेडेंशियल का उपयोग करके साइन-इन करें

HPBoSE के 12वीं या 10वीं के रिजल्ट के लिंक पर जाएं

हिमाचल प्रदेश बोर्ड के अपने कक्षा 10 या कक्षा 12 का रोल नंबर सबमिट करें. (जैसा आपके एडमिट कार्ड पर दिया है) 

HPBOSE परीक्षा की कक्षा 10 या कक्षा 12 मार्कशीट 2025 स्क्रीन पर दिखेगी, जिसे आप डाउनलोड कर सकते हैं.

HPBOSE 10th 12th Result 2025 : SMS पर कैसे मिलेगा रिजल्‍ट 

  • फोन पर SMS एप्लिकेशन खोलें
  • इस फॉर्मेट में एक SMS टाइप करें :  पहले HP12 या HP10 लिखें, उसके बाद अपना रोल नंबर टाइप करें (HP12<Roll Number> or HP10<Roll Number>) और इसे 5676750 पर भेज दें.
  • एचपी बोर्ड (HPBOSE) का कक्षा 10 या 12 का रिजल्ट आपको उसी नंबर पर एसएमएस के रूप में मिल जाएगा.

बोर्ड रिजल्ट में छात्र की विषयवार अंकतालिका, कुल अंक, पास/फेल की स्थिति और ग्रेड जैसी जानकारी होती है. इसके अलावा, मूल मार्कशीट कुछ दिनों बाद संबंधित स्कूलों के माध्यम से छात्रों को उपलब्ध कराई जाएगी. छात्रों को सलाह दी जाती है कि ऑनलाइन रिजल्ट की पुष्टि अपनी मूल मार्कशीट से अवश्य करें.

HPBOSE Result 2025