/financial-express-hindi/media/media_files/8tgfTovVxyW0GTgf7Psa.jpg)
इस बार हिमाचल बोर्ड इंटर की परीक्षा में जो बच्चे शामिल हुए थे, अब वे HPBOSE की आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर अपना फाइनल रिजल्ट देख सकते हैं.
हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (HPBOSE) ने इस साल 2 मार्च से 30 मार्च के बीच आयोजित 12वीं की परीक्षा के नतीजों का एलान कर दिया है. इस बार हिमाचल बोर्ड इंटर की परीक्षा में जो बच्चे शामिल हुए थे, अब वे HPBOSE की आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर अपना फाइनल रिजल्ट देख सकते हैं.
इस साल मार्च में आयोजित हिमाचल बोर्ड इंटर परीक्षा के लिए 85,777 बच्चों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. बोर्ड ने कॉमर्स, साइंस और आर्ट्स समेत सभी स्ट्रीम के नतीजे घोषित कर दिए है. हिमाचल बोर्ड 12वीं की बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए कुल 63,092 यानी 73.76 फीसदी बच्चे पास हुए हैं. पिछले साल हिमाचल बोर्ड इंटर की परीक्षा के लिए लगभग 1,03,928 बच्चों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, इनमें से 83,418 बच्चे इंटर परीक्षा में सफल हुए थे. पिछले साल हिमाचल बोर्ड इंटर परीक्षा में 79.74 फीसदी बच्चे पास हुए थे.
यहां से चेक करें अपना रिजल्ट
रिजल्ट चेक करने के लिए बच्चों को सबसे हिमाचल बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर जाना होगा.
इसके बाद होमपेज पर 'HPBOSE Class 12 Result 2024' के लिंक पर क्लिक करें.
अब मांगी गई डिटेल जैसे रोल नंबर और अन्य भरें और सबमिट बटन पर क्लिक करें.
ऐसा करते ही स्क्रीन पर रिजल्ट नजर आएगा. उसे सेव या डाउनलोड कर लें. भविष्य में जरूरत पड़ने पर उपलब्ध करा सकें उसके लिए इंटर रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं.
मोबाइल से मैसेज भेजकर देख सकते हैं अपना रिजल्ट
बच्चों को आधिकारिक वेबसाइट पर फिलहाल अधिक ट्रैफिक या तकनीकी कारणों से रिजल्ट में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. ऐसी स्थिति में, बच्चों के पास एसएमएस के जरिए अपने हिमाचल प्रदेश बोर्ड इंटर रिजल्ट चेक करने का विकल्प है. उन्हें निम्नलिखित प्रारूप में एक एसएमएस भेजने की आवश्यकता है.
HP12 (Roll number) लिखकर 5676750 नंबर भेज दें.
इंटर की परीक्षा में भाग लेने वाले विज्ञान, वाणिज्य और कला जैसे विभिन्न स्ट्रीम के बच्चों को अपना नाम, रोल नंबर, जिन विषयों में छात्र परीक्षा के लिए उपस्थित हुआ है, प्राप्त अंक, कुल अंक, योग्यता स्थिति की जांच करने की आवश्यकता होती है.
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
Follow Us