scorecardresearch

AC Buying Tips: गर्मी से राहत के लिए बेस्ट एसी की है तलाश? खरीदते वक्त इन बातों का रखें ध्यान

AC Buying Tips: गर्मी से राहत के लिए AC खरीदने की सोच रहे हैं तो यहां पहले एसी के प्रकार, कूलिंग कैपेबिलिटी, BEE स्टार रेटिंग, बिजली की खपत जैसे तमाम पहलुओं के बारे में जान लें.

AC Buying Tips: गर्मी से राहत के लिए AC खरीदने की सोच रहे हैं तो यहां पहले एसी के प्रकार, कूलिंग कैपेबिलिटी, BEE स्टार रेटिंग, बिजली की खपत जैसे तमाम पहलुओं के बारे में जान लें.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
AC buying tips

Best AC: नया एसी खरीदने से पहले देख लें ये जरूरी डिटेल. (Image credit: Pixabay/Giscka)

How to pick the best AC in 2024: इस मौसम में जैसे-जैसे पारा बढ़ रहा है वैसे राहत के लिए लोगों के बीच एसी यानी एयर कंडिशनर की मांग बढ़ती जा रही है. तकनीक के बढ़ते इस्तेमाल ने आज एसी की उपलब्धता को आसान कर दिया है. सस्ते विकल्पों के चलते गर्मी के इस मौसम में पहले से कहीं अधिक लोग अब एसी खरीद पा रहे हैं. लोगों के पास एसी चुनने के लिए भी ढेरों विकल्प उपलब्ध हैं, हर एक अलग-अलग यूजर के लिए उपयुक्त है.

गर्मी चरम पर हैं. ये वह समय है जब ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर पर एसी की बिक्री बढ़ जाती है और ग्राहकों की संख्या में बढ़ोतरी देखी जाती है. एसी के लिए तमाम आउटलेट और लोगों की उंगलियों पर जानकारियां उपलब्ध हैं. इन सब के कारण एसी की खरीदारी अब उतनी कठिन नहीं रही जितनी पहले हुआ करती थी. 

Advertisment

Also Read : Indegene IPO: अकाउंट में तैयार रखें पैसे, आ रहा है साल का तीसरा आईपीओ, GMP से हाई रिटर्न मिलने के संकेत

अगर आप नया एसी खरीदने की प्लान कर रहे हैं और सोच रहे हैं कि आपके लिए कौन सा बेहतर होगा तो ऐसे में परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है. यहां आपकी सहूलियत के एसी से जुड़े तमाम जरूरी डिटेल दिए गए हैं. इनके बारे में जानकर आप अपने सही एसी बाजार से खरीदने का फैसला ले सकते हैं. आइए जानते हैं तमाम तरह के एसी और उससे जुड़े बारिकियों के बारे में.

कितने तरह के आते हैं AC?

एसी को मुख्य रूप से विंडो एसी और स्प्लिट एसी के रूप में वर्गीकृत किया जा सकता है. स्प्लिट एसी की तुलना में विंडो एसी आमतौर पर सस्ते होते हैं और इन्हें इंस्टॉल करना भी बहुत आसान होता है. हालांकि, स्प्लिट एसी कम शोर के साथ अधिक कूलिंग करने में सक्षम होते हैं. ज्यादातर मॉडर्न स्प्लिट एसी का इस्तेमाल बेहद आसान है. इसकी आसानी से सर्विसिंग भी हो जाती है.

फंक्शन के आधार पर स्प्लिट एसी को और दो भागों में बाटा किया जा सकता है- कन्वेंशनल या नॉन-इन्वर्टर स्प्लिट एसी और इन्वर्टर स्प्लिट एसी, इन्वर्टर वर्जन वाली स्प्लिट एसी कूलिंग के मामले में काफी बेहतर और अधिक बिजली भी बचाने में सक्षम होते हैं.

Also Read : US rejects MDH Spices: घर घर इस्तेमाल होने वाले मसाले की मशहूर कंपनी एमडीएच पर अमेरिका का बड़ा एक्शन, क्या है मामला

एसी कूलिंग कैपेसिटी (AC cooling capacity)

ACCooling capacityArea coveredPrice
0.8 tonUp to 100 square feetStarts from ~Rs 25,000
1 tonUp to 125 square feetStarts from ~Rs 28,000
1.5 tonUp to 250 square feetStarts from ~Rs 35,000
2 tonUp to 400 square feetStarts from ~Rs 40,000

कूलिंग कैपेसिटी के आधार पर अधिकांश मॉडर्न एसी चार अलग-अलग साइज में उपलब्ध हैं. पहला एंट्री-लेवल एसी है. जिसकी कूलिंग कैपेसिटी 0.8-टन है. ये अधिकतम 2 टन तक है. इनकी शुरूआती कीमत 25 हजार से लेकर 40 हजार के बीच है. ज्यादातर एसी के साथ यही स्थिति है. कुछ मॉडल ऐसे भी हैं, जो साइज में बड़े और अधिक महंगे हैं.

BEE स्टार रेटिंग

Power saving
BEE star ratingRatingMinMax
1 star2.73.09
2 star3.13.39
3 star3.43.69
4 star3.73.99
5 star<4.00

भारत में बेची जाने वाले एसी आमतौर पर BEE (ब्यूरो ऑफ एनर्जी एफिशियंसी) रेटिंग के साथ आते हैं, जहां 5-स्टार रेटिंग वाला एसी तीन या दो-स्टार रेटिंग वाले एसी की तुलना में अधिक शानदार होता है. ये टेस्ट 24 डिग्री पर पारा सेट करके टेस्ट के बाद किए जाते हैं, जहां अगर एक एसी 2.7 KWh से 3.09 KWh के बीच बिजली बचा सकता है, तो उसे एक स्टार रेटिंग दी जाती है, और यदि कोई एसी 4 KWh से अधिक बिजली बचा सकता है. मानक आंकड़ों के अनुसार, इसे 5 स्टार एसी के रूप में दर्जा दिया गया है, जो अधिकतम बिजली बचाने में सक्षम है.

बिजली की खपत यानी पावर कंजप्शन

कई यूजर के अनुसार, 1 टन का एसी प्रति घंटे 1.5 यूनिट (1500 किलोवाट) बिजली की खपत करेगा और अग आप इसे दिन में लगभग 12 घंटे चलाते हैं, तो यह प्रति दिन 18 यूनिट और हर महीने लगभग 540 यूनिट तक बिजली की खपत कर सकता है. 1.5 टन थोड़ी अधिक बिजली की खपत करेगा और बीईई एनर्जी रेटिंग के आधार पर यह यूजर पर निर्भर करेगा. अगर एक यूनिट बिजली की कीमत 8 रुपये है तो ऐसे में एक एसी के इस्तेमाल पर हर लगभग 4,500 रुपये (540x8) खर्च आएगा. अगर आपके पास कई एसी हैं, तो उस हिसाब से एसी की संख्या के आधार पर खर्च आएगा.

आपके लिए कौैन सा एसी रहेगा बेस्ट?

आज के समय में बाजार में ऐसे बहुत सारे ब्रांड हैं जो भारत में एसी उपलब्ध कराते हैं. कुछ लोकप्रिय नामों में सैमसंग, एलजी, लॉयड (Lloyd) आदि शामिल हैं. ज्यादातर स्प्लिट एसी कुछ स्मार्ट फीचर्स के साथ-साथ एयर फ़िल्टरिंग जैसी क्षमताओं के साथ आते हैं. हालांकि कोई आइडियल एसी नहीं है, कोई भी खरीदार अपनी पसंदीदा ब्रांड, प्रोडक्ट की विश्वसनीयता और उसकी कीमत और अपने बजट को ध्यान में रखकर अपने हिसाब से कोई भी एसी चुन सकता है.

AC Summer