/financial-express-hindi/media/member_avatars/WhatsApp Image 2024-03-29 at 3.25.15 PM.jpeg )
/financial-express-hindi/media/media_files/2025/05/16/beanq0kK7pZLqogBcj0X.jpg)
हिमाचल बोर्ड 12वीं का रिजल्ट लिंक आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org और Digilocker पर उपलब्ध कराया जाएगा. Photograph: (AI Generated)
hbose.org, HPBOSE Himachal Board Plus Two 12th Result 2025 Date Time, HPBOSE Result 2025 Live : हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड (HPBOSE) द्वारा 12वीं की परीक्षा 2025 में शामिल हुए छात्रों का रिजल्ट अब कभी भी जारी किया जा सकता है. डिजिलॉकर पर किए एक पोस्ट के मुताबिक बोर्ड जल्द ही 12वीं के नतीजे घोषित करेगा. ऐसे में प्रदेश के लाखों छात्र-छात्राएं और उनके माता-पिता बेसब्री से रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं. स्कूलों से लेकर सोशल मीडिया तक सिर्फ एक ही चर्चा है – रिजल्ट कब आएगा?
हालांकि बोर्ड की तरफ से अभी तक 12वीं के नतीजों को लेकर तारीख और समय की आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन मैट्रिक 10वीं के नतीजों के आने के बाद अब 12वीं के नतीजे भी जल्द ही घोषित किए जाने की उम्मीद बढ़ गई हैं. बोर्ड ने इसी गुरूवार 15 मई को मैट्रिक के नतीजे जारी किए.
इस साल 10वीं का पासिंग परसेंटेज बेहतर रहा. इस बार 10वीं परीक्षा में कुल 95,495 बच्चे बैठे थे, इनमें से 75,862 पास हुए. 5,563 छात्रों को कंपार्टमेंट मिला है, जबकि 13,574 छात्र परीक्षा में फेल हो गए. हालांकि इस साल पासिंग परसेंटेज बेहतर है. 2024 में 10वीं की बोर्ड परीक्षा 91,622 छात्रों ने दी थी. इनमें से 67,988 छात्र पास हुए थे. कुल पासिंग परसेंटेज 74.61% था. 12,613 छात्र फेल हुए थे जबकि 10,474 छात्रों को कंपार्टमेंट मिला था.
अब 12वीं के नतीजे घोषित किए जाने हैं. उम्मीद है कि 12वीं के नतीजे पिछले साल से बेहतर होंगे. रिजल्ट घोषित होते ही छात्र इसे हिमाचल बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकेंगे. साथ ही, डिजिलॉकर, उमंग ऐप और इनकी वेबसाइट पर भी छात्र अपनी प्रॉविजनल मार्कशीट चेक और डाउनलोड कर सकेंगे.
HPBOSE 12th Result 2025 Live: आधिकारिक वेबसाइट से चेक और डाउनलोड करें रिजल्ट
सबसे पहले हिमाचल प्रदेश बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर जाएं.
होमपेज पर दिए गए "Results" सेक्शन पर क्लिक करें.
अब स्क्रीन पर दिख रहे लिंक "PLUS TWO RESULT (FULL SUBJECT/COMPARTMENT/ADDITIONAL/IMPROVEMENT) MARCH-2025" पर क्लिक करें.
नए पेज पर अपना रोल नंबर दर्ज करें और Search बटन पर क्लिक करें.
कुछ ही पलों में आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा.
रिजल्ट को सेव और डाउनलोड कर लें.
भविष्य में जरूरत पड़ने पर उपयोग के लिए आप इसका प्रिंटआउट भी निकाल सकते हैं.
Himachal Board 12th Result 2025 Digilocker: डिजिलॉकर से ऐसे चेक करें
- डिजिलॉकर की आधिकारिक वेबसाइट www.digilocker.gov.in या डिजिलॉकर ऐप ओपन करें.
- स्क्रीन पर दायीं ओर नजर आ रहे Login Register बटन पर क्लिक करें.
- डिजिलॉकर पोर्टल पर पहले से अकाउंट बना है तो लॉगिन करें. अगर आप पहली बार इस पोर्टल पर आए हैं तो एक्विव मोबाइल नंबर उपयुक्त बॉक्स में भरकर नया अकाउंट बनाएं. आप चाहें तो आधार नंबर की मदद से भी अकाउंट क्रिएट कर सकते हैं.
- ओटीपी वेरीफिकेशन के लिए मोबाइल नंबर पर या आधार लिंक नंबर पर ओटीपी आएगा. उसे भरें.
- अब सिक्योर पिन बनाने के लिए कहा जाएगा. वैसा डिजिट डालें जो आपको याद भी रहे. कनफिर्म करने के लिए दोबारा वहीं पिन भरिए.
- इसके बाद डिजिलॉकर प्लेटफार्म पर आपका अकाउंट जनरेट हो जाएगा.
- अब रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या आधार नंबर से वहीं प्रक्रिया दोहराते हुए लॉगिन करें.
- सामने स्क्रीन पर नजर आ रहे Get Issued Document लिंक पर क्लिक करें
- नीचे स्कॉल करके Education कैटेगरी में H. P. Board Of School Education चुनें.
- आप चाहें तो होमपेज पर बायीं ओर नजर आ रहे Search Document पर क्लिक करके सर्च बॉक्स में H. P. Board Of School Education टाइप करके भी यहां आ सकते हैं.
- अब नजर आ रहे चार विकल्प में से एक Class XII Marksheet पर क्लिक करें.
- मांगी गई डिटेल जैसे बोर्ड परीक्षा साल और रोल नंबर भरें. फिर Get Document पर क्लिक करें.
- कुछ ही देर में आपकी डिजिटल मार्कशीट स्क्रीन पर आ जाएगी, जिसे आप डाउनलोड या शेयर कर सकते हैं.
ये डिटेल आपके अकाउंट पर Issued Document सेक्शन में भी आएगी. जिसे आप जब चाहे इस्तेमाल कर सकेंगे.
- May 17, 2025 10:51 IST
HPBOSE 12th Result 2025 Live Updates : UMANG ऐप के जरिए चेक करें रिजल्ट
- UMANG ऐप पर अकाउंट बनाएं
- यहां मोबाइल नंबर और अपने स्टेट की मदद से रजिस्टर करें. ध्यान रहे मोबइल नंबर का इस्तेमाल ओटीपी वेरीफिकेशन के लिए किया जाएगा.
- मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा. उसे भरें.
- MPIN बनाएं. ध्यान रहे इसमें ऐसे डिजिट का चुनाव करें जो आपको याद रहे.
- एकाउंट एक्विव होने पर दोबारा वहीं प्रक्रिया अपनाते हुए मोबाइल नंबर और MPIN की मदद से लॉगइन करें. आप चाहें तो मोबाइल बेस्ड ओटीपी वेरीफिकेशन के जरिए भी लॉगइन कर सकते हैं.
- अब होम पेज पर बायीं ओर नजर आ रहे Document विकल्प करें. सामने स्क्रीन पर नजर आ रहे Search Documents बॉक्स में टाइप करें H. P. Board Of School Education करें. कई विकल्प नजर आएंगे. इनमें से Class XII Marksheet विकल्प को चुनें. बोर्ड एग्जाम ईयर और रोल नंबर भरें.
- नीचे चेक बॉक्स पर क्लिक करके अपनी सहमित दें कि मैं डिजिलॉकर को अपनी सहमति देता या देती हूं कि वह मेरा आधार नंबर, नाम, जन्म तिथि और फोटो मेरी आधार ई-केवाईसी जानकारी से लेकर संबंधित संस्था के साथ साझा करे, ताकि मेरी प्रमाणपत्र की कॉपी डिजिलॉकर में मंगाई जा सके.
- आखिर में Get Document बटन पर क्लिक करें.
- ऐसा करते ही कुछ देर में स्क्रीन पर रिजल्ट नजर आएगा.
- May 17, 2025 10:48 IST
HPBOSE 12th Result 2025 Live Updates : Digilocker से ऐसे चेक करें
- डिजिलॉकर की आधिकारिक वेबसाइट www.digilocker.gov.in या डिजिलॉकर ऐप ओपन करें.
- स्क्रीन पर दायीं ओर नजर आ रहे Login Register बटन पर क्लिक करें.
- डिजिलॉकर पोर्टल पर पहले से अकाउंट बना है तो लॉगिन करें. अगर आप पहली बार इस पोर्टल पर आए हैं तो एक्विव मोबाइल नंबर उपयुक्त बॉक्स में भरकर नया अकाउंट बनाएं. आप चाहें तो आधार नंबर की मदद से भी अकाउंट क्रिएट कर सकते हैं.
- ओटीपी वेरीफिकेशन के लिए मोबाइल नंबर पर या आधार लिंक नंबर पर ओटीपी आएगा. उसे भरें.
- अब सिक्योर पिन बनाने के लिए कहा जाएगा. वैसा डिजिट डालें जो आपको याद भी रहे. कनफिर्म करने के लिए दोबारा वहीं पिन भरिए.
- इसके बाद डिजिलॉकर प्लेटफार्म पर आपका अकाउंट जनरेट हो जाएगा.
- अब रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या आधार नंबर से वहीं प्रक्रिया दोहराते हुए लॉगिन करें.
- सामने स्क्रीन पर नजर आ रहे Get Issued Document लिंक पर क्लिक करें
- नीचे स्कॉल करके Education कैटेगरी में H. P. Board Of School Education चुनें.
- आप चाहें तो होमपेज पर बायीं ओर नजर आ रहे Search Document पर क्लिक करके सर्च बॉक्स में H. P. Board Of School Education टाइप करके भी यहां आ सकते हैं.
- अब नजर आ रहे चार विकल्प में से एक Class XII Marksheet पर क्लिक करें.
- मांगी गई डिटेल जैसे बोर्ड परीक्षा साल और रोल नंबर भरें. फिर Get Document पर क्लिक करें.
- कुछ ही देर में आपकी डिजिटल मार्कशीट स्क्रीन पर आ जाएगी, जिसे आप डाउनलोड या शेयर कर सकते हैं.
ये डिटेल आपके अकाउंट पर Issued Document सेक्शन में भी आएगी. जिसे आप जब चाहे इस्तेमाल कर सकेंगे.
- May 16, 2025 13:20 IST
HPBOSE 12th Result 2025 Live Updates : आधिकारिक वेबसाइट से ऐसे चेक करें रिजल्ट
सबसे पहले हिमाचल प्रदेश बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर जाएं.
होमपेज पर दिए गए "Results" सेक्शन पर क्लिक करें.
अब स्क्रीन पर दिख रहे लिंक "PLUS TWO RESULT (FULL SUBJECT/COMPARTMENT/ADDITIONAL/IMPROVEMENT) MARCH-2025" पर क्लिक करें.
नए पेज पर अपना रोल नंबर दर्ज करें और Search बटन पर क्लिक करें.
कुछ ही पलों में आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा.
रिजल्ट को सेव और डाउनलोड कर लें.
भविष्य में जरूरत पड़ने पर उपयोग के लिए आप इसका प्रिंटआउट भी निकाल सकते हैं.
- May 16, 2025 12:59 IST
HPBOSE 12th Result 2025 Live Updates : कहां देख सकेंगे नतीजे?
DigiLocker के इस पोस्ट से यह संकेत मिल रहा है कि बोर्ड कभी भी 12वीं के परिणाम ऑनलाइन जारी कर सकता है. अब बस छात्रों को बोर्ड की ओर से आधिकारिक घोषणा का इंतजार है, जिसके बाद वे अपने नतीजे hpbose.org, DigiLocker, और UMANG ऐप जैसे माध्यमों से आसानी से देख और डाउनलोड कर सकेंगे.
- May 16, 2025 12:59 IST
HPBOSE 12th Result 2025 Live Updates : कब आएगा हिमाचल बोर्ड 12वीं का रिजल्ट?
हिमाचल प्रदेश के 12वीं के छात्रों के लिए बड़ी खबर सामने आई है. भारत सरकार के सरकारी प्लेटफॉर्म DigiLocker ने अपने एक्स हैंडल पर किए एक पोस्ट बताया है कि HPBOSE 12वीं रिजल्ट 2025 बहुत जल्द जारी किया जा सकता है. हिमाचल बोर्ड ने इसी गुरुवार को मैट्रिक परीक्षा यानी 10वीं का रिजल्ट घोषित किया था, और अब सभी की निगाहें 12वीं के नतीजों पर टिकी हैं.