/financial-express-hindi/media/media_files/FdQ1XzWJkQOrtELjjNez.jpg)
HCS JB Prelims Exam 2024 result out: HPSC द्वारा इस साल 3 मार्च को आयोजित हरियाणा सिविल सर्विस ज्युडिशियल ब्रांच परीक्षा में शामिल उम्मीद अब पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट highcourtchd.gov.in पर जाकर देख सकते हैं.
Haryana Judicial Prelims Exam, HCS JB Prelims Exam 2024 Result 2024 Out: हरियाणा लोक सेवा आयोग ने 3 मार्च 2024 को हुईं न्यायपालिका प्रारंभिक परीक्षा यानी ज्यूडिशियल सर्विस प्रीलिम्स एग्जाम (HPSC Judiciary Prelims Exam) के नतीजों का एलान कर दिया है. आयोग द्वारा आयोजित परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार अब पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट highcourtchd.gov.in पर जाकर देख सकते हैं. हाईकोर्ट की ओर से नतीजे पीडीएफ फाइल में जारी की गई है. इससे पहले ऑन्सर-की जारी की गई थी.
यहां से डाउनलोड करें HCS JB Prelims Exam के नतीजे
हरियाणा सिविल सर्विस ज्युडिशियल ब्रांच परीक्षा (HCS JB Prelims Exam 2024 Result) के नतीजे पीडीएफ में जारी किए गए हैं. इस पीडीएफ में फाइनल ऑन्सर-की और परीक्षा में उपस्थित सभी उम्मीदवारों के नाम और उनको मिले अंक शामिल हैं. उम्मीदवार यहां दिए गए लिंक (https://highcourtchd.gov.in/sub_pages/left_menu/recruitments/judicialofficers/results/Notic_hcsj_09042025_393d9.pdf) पर क्लिक करके सीधे रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं.
Also Read : FD : क्यों घटती या बढ़ती हैं फिक्स्ड डिपॉजिट की दरें, ये 5 प्रमुख फैक्टर करते हैं काम
ऐसे डाउनलोड करें अपना रिजल्ट
सबसे पहले हरियाणा पंजाब चंडीगढ़ हाईकोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
स्क्रीन पर नजर आ रहे अनाउंसमेंट सेक्शन पर जाकर व्यू ऑल ऑप्शन पर क्लिक करें.
अब लेटेस्ट (Latests) सेक्शन के तहत सामने दिखाई दे रहे "RECRUITMENTS Result of HCS(JB) Preliminary Examination held on 03.03.2024" एक्विव लिंक पर क्लिक करें.
अब रिजल्ट सेक्शन पर क्लिक करें.
यहां नजर आ रहे Result of HCS(JB) Preliminary Examination held on 03.03.2024 (Size:5.59 MB,Type:pdf) लिंक पर क्लिक करके पीडीएफ डाउनलोड कर लें.
पीडीएफ को ओपन करने पर दूसरे पेज पर ज्यूडिशियल सर्विस प्रीलिम्स एग्जाम पेपर की ऑन्सर-की और बाद के पेजों पर सभी उम्मीदवारों के डिटेल के साथ परीक्षा में मिले अंक दर्ज हैं. परीक्षा में शामिल उम्मीदवार यहां अपना स्कोर चेक कर सकते हैें.
यह भी देखें
पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट की ओर से जारी आधिकारिक नोटिस में लिखा है कि रोल नंबर-वार पूरा परिणाम यहां अपलोड किया गया है. उम्मीदवारों की जानकारी के लिए मास्टर कॉपी प्रश्न पत्र की फाइनल ऑन्सर-की अपलोड की गई है.
इस नोटिस में आगे लिखा है कि मुख्य लिखित परीक्षा (Main Written Examination) के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों के रोल नंबर की घोषणा हरियाणा लोक सेवा आयोग द्वारा उचित समय पर की जाएगी. परिणाम कंप्यूटर जनित है. रिजल्ट तैयार करते समय पूरी सावधानी बरती गई है. हालांकि, किसी भी त्रुटि की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है. समिति इसे सुधारने का अधिकार सुरक्षित रखती है.