/financial-express-hindi/media/media_files/2025/07/11/iaf-agniveer-vayu-recruitment-2025-iaf-mcc-2025-07-11-18-11-47.jpg)
एयरफोर्स में अग्निवीर वायु की भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो आज से खुल गई है और यह 31 जुलाई को बंद हो जाएगी. Photograph: (Image: X/IAF_MCC)
IAF Agniveer Vayu Recruitment 2025: इंडियन एयरफोर्स ने अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीर वायु पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 11 जुलाई 2025 से लेकर 31 जुलाई 2025 तक आधिकारिक वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. यह भर्ती सिर्फ 4 साल के लिए है और केवल अनमैरिड मेल्स एंड फीमेल्स यानी जिनकी शादी नहीं हुई है वे उम्मीदवार इस भर्ती के लिए अप्लाई कर सकते हैं. चयन परीक्षा 25 सितंबर 2025 से शुरू होगी.
अग्निपथ योजना के तहत चुने गए उम्मीदवारों को यह लिखित वचन देना होगा कि वे 4 साल की सेवा अवधि के दौरान शादी नहीं करेंगे. अगर कोई उम्मीदवार इस दौरान शादी करता है, तो उसकी सेवा तुरंत खत्म कर दी जाएगी. महिला उम्मीदवारों को यह वादा भी करना होगा कि वे सर्विस के दौरान गर्भवती नहीं होंगी. अगर कोई महिला इस दौरान गर्भवती पाई जाती है, तो उसे भी सर्विस से हटा दिया जाएगा और वह भविष्य में स्थायी भर्ती के लिए अयोग्य घोषित कर दी जाएगी.
कौन कर सकता है अप्लाई?
- उम्र 17.5 से 21 साल के बीच होनी चाहिए.
- आवेदन करने के लिए उम्र सीमा भी तय की गई है. जो उम्मीदवार 2 जुलाई 2005 से 2 जनवरी 2009 के बीच पैदा हुए हैं, वे ही अप्लाई कर इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल हो सकते हैं. परीक्षा का रिजल्ट फरवरी 2026 तक वैलिड रहेगा.
- अगर आपने 12वीं कक्षा मैथ्स, फिजिक्स और इंग्लिश के साथ की है और सभी विषयों में कुल मिलाकर कम से कम 50% अंक और इंग्लिश में भी 50% अंक हैं, तो आप आवेदन के योग्य हैं.
- इसके अलावा अगर आपने मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स, ऑटोमोबाइल, कंप्यूटर साइंस, इंस्ट्रूमेंटेशन या आईटी जैसे किसी विषय में 3 साल का डिप्लोमा किया है और इंग्लिश विषय रहा है, तब भी आप आवेदन कर सकते हैं.
- नॉन-साइंस स्ट्रीम वालों के लिए जरूरी है कि उन्होंने किसी भी स्ट्रीम से 12वीं पास की हो और इंग्लिश सहित कुल 50% अंक हों.
- इसके अलावा अगर किसी ने दो साल का वोकेशनल कोर्स किया है, तब भी वो आवेदन कर सकता है लेकिन शर्त वही इंग्लिश और कुल मिलाकर 50% अंक जरूरी हैं.
- जो उम्मीदवार साइंस वाले पेपर के लिए योग्य हैं, वे चाहें तो नॉन-साइंस वाले पेपर में भी एक ही बार में बैठ सकते हैं. मार्कशीट पर जो असली प्रतिशत अंक लिखा है, वही मान्य होगा.
- आवेदन करते वक्त उम्मीदवार को यह तय करना होगा कि वे किस डोमिसाइल (स्थायी निवास) कैटेगरी में आते हैं – परमानेंट डोमिसाइल, COAFP-I या COAFP-II.
- एक बार चुने जाने के बाद यह कैटेगरी बदली नहीं जा सकती, और इससे जुड़े दस्तावेज अपलोड करना जरूरी होगा. मेडिकल मानकों की जानकारी के लिए नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ना चाहिए.
कैसे से करें अप्लाई
- अब बात आवेदन की प्रक्रिया की करें तो सबसे पहले उम्मीदवार को agnipathvayu.cdac.in वेबसाइट पर जाकर फॉर्म भरना होगा. सभी दस्तावेज सही-सही अपलोड करने होंगे.
- ध्यान रखें कि एक ही उम्मीदवार एक बार ही आवेदन करे, वरना सारे आवेदन कैंसिल हो सकते हैं. जो जानकारी फॉर्म में भरेंगे, वही फाइनल मानी जाएगी. बाद में कोई बदलाव नहीं होगा.
- पहले फेज की परीक्षा के लिए 5 सेंटर चुनने का विकल्प मिलेगा, लेकिन अंतिम सेंटर का फैसला भारतीय वायुसेना ही करेगी. सेंटर या तारीख बदलवाने की कोई मांग नहीं मानी जाएगी.
कितनी है एप्लीकेशन फीस?
फॉर्म भरते समय 550 रुपये और लागू GST ऑनलाइन फीस जमा करनी होगी जो डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या इंटरनेट बैंकिंग से दी जा सकती है.
सेलेक्शन प्रासेस
चयन प्रक्रिया कई चरणों में होगी. पहले चरण में ऑनलाइन परीक्षा ली जाएगी जिसे STAR टेस्ट कहा जाता है. इसके एडमिट कार्ड परीक्षा से 48 से 72 घंटे पहले ईमेल पर भेजे जाएंगे. पेपर 60 मिनट का होगा और सभी प्रश्न ऑब्जेक्टिव होंगे.
हर सही उत्तर पर 1 अंक मिलेगा, गलत उत्तर पर 0.25 अंक काटा जाएगा और जो प्रश्न छोड़ दिए गए, उनके लिए कोई अंक नहीं मिलेगा.
इस परीक्षा में मार्क्स को नॉर्मलाइज (normalise) किया जाएगा, यानी सभी को एक जैसा स्तर देने के लिए स्कोर को एडजस्ट किया जाएगा. दोनों पेपर - साइंस और नॉन-साइंस – में अलग-अलग पास होना जरूरी होगा.
इसके बाद फिजिकल फिटनेस टेस्ट और दो अनुकूलता टेस्ट (Adaptability tests) होंगे.
फिजिकल फिटनेस टेस्ट (PFT) दो हिस्सों में होगा – PFT-I और PFT-II.
उम्मीदवारों को स्पोर्ट्स शूज़ और शॉर्ट्स या ट्रैकपैंट लाना जरूरी होगा.
PFT-I में लड़कों को 1.6 किलोमीटर दौड़ 7 मिनट में पूरी करनी होगी और लड़कियों को 8 मिनट में. PFT-II में अन्य व्यायाम होंगे.
पहले अनुकूलता टेस्ट (Adaptability Test-I) में यह जांचा जाएगा कि आप भारतीय वायुसेना के अलग-अलग मौसम, भौगोलिक इलाकों और परिस्थितियों के लिए मानसिक रूप से कितने तैयार हैं.
दूसरे टेस्ट (Adaptability Test-II) में यह परखा जाएगा कि आप सैन्य जीवन और अनुशासन को कितनी सहजता से अपना सकते हैं. इसके बाद आखिरी चरण होगा मेडिकल चेकअप.
पूरे चयन प्रोसेस के बाद राज्यवार प्रोविजनल सिलेक्शन लिस्ट जारी की जाएगी जो agnipathvayu.cdac.in और वायुसेना चयन केंद्रों पर उपलब्ध रहेगी.
अंतिम चयन सूची 1 जून 2026 को प्रकाशित की जाएगी, जिसमें बताया जाएगा कि किसे भर्ती के लिए बुलाया गया है.