scorecardresearch

SSY : सुकन्या में मंथली 5,000 रुपये जमा करने पर मिलेंगे 28 लाख, डिपॉजिट के खास नियम से 3 गुना होता है फायदा

जुलाई-सितंबर 2025 में सुकन्या समृद्धि योजना पर सालाना 8.2% ब्याज मिल रहा है. यह एक पूरी तरह टैक्स फ्री योजना है, जिसमें निवेश, ब्याज और मैच्योरिटी के तीनों लेवल पर टैक्स छूट मिलती है.

जुलाई-सितंबर 2025 में सुकन्या समृद्धि योजना पर सालाना 8.2% ब्याज मिल रहा है. यह एक पूरी तरह टैक्स फ्री योजना है, जिसमें निवेश, ब्याज और मैच्योरिटी के तीनों लेवल पर टैक्स छूट मिलती है.

author-image
Mithilesh Kumar
New Update
Sukanya Samriddhi Yojana Rules, SSY Account Limit per Family, How Many SSY Accounts Allowed, SSY Guidelines for Twins or Triplets, SSY Account Rules India 2025, Sukanya Samriddhi Yojana Eligibility, SSY Account Opening Rules, Maximum SSY Accounts per Family, Twins/Triplets SSY Account Rules, सुकन्या समृद्धि योजना

सुकन्या समृद्धि योजना में 10 साल से कम उम्र की बच्ची के नाम पर पोस्ट ऑफिस या बैंक में खाता खोला जा सकता है. एक परिवार में अधिकतम दो खाते मान्य हैं, लेकिन जुड़वां या तीन बच्चियों के जन्म पर दो से अधिक खाते भी खुल सकते हैं.(AI Image)

SSY Sukanya Samriddhi Yojana: सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) बच्चियों के वित्तीय भविष्य को सुरक्षित करने के लिए एक भरोसेमंद निवेश विकल्प है. बच्ची के जन्म के साथ ही पेरेंट्स उसके हायर एजुकेशन और शादी के लिए शुरुआत से पैसे जमा कर सकते हैं. इसमें किया गया निवेश न सिर्फ टैक्स फ्री है, बल्कि मैच्योरिटी पर आपको मिल सकता है तीन गुना रिटर्न - वो भी पूरी गारंटी के साथ.

सुकन्या स्कीम में आप जितना भी टोटल निवेश करेंगे, मैच्योरिटी पर उसका 3 गुना मिलने की गारंटी है. यानी आपको कुल जमा रकम का 200 फीसदी बढ़ाकर पैसा मिलेगा. यानी आपको इसमें मिलने वाला ब्याज, कुल निवेश की तुलना में डबल होगा. खास बात यह है कि सुकन्या खाते (Sukanya Samriddhi Account) में आपको 15 साल निवेश करना है, वहीं अगले 6 साल तक यानी मैच्योरिटी तक कुल क्लोजिंग बैलेंस पर ब्याज जुड़ता रहेगा.

Advertisment

Also read : 8th Pay Commission: सरकारी कर्मचारियों का वेतन 34% बढ़ेगा? क्या है इस अनुमान का आधार और फिटमेंट फैक्टर का डिटेल'

सुकन्या स्कीम में अपनी बच्ची के नाम हर महीने 5,000 या 10,000 रुपये जमा कर कोई भी पेरेंट्स मैच्योरिटी पर 28 लाख या 55.46 लाख जोड़ सकता है. नीचे कैलकुलेशन से पूरी डिटेल समझ सकते हैं. उससे पहले सुकन्या समृद्धि योजना क्या है और इसमें सालाना कितना ब्याज मिल रहा है पहले उसके बार में जान लें.

क्या है सुकन्या समृद्धि योजना?

अगर आपके घर में 10 साल से कम उम्र की बच्ची है, तो आप उसके नाम से सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) में खाता खोल सकते हैं. यह सरकार की एक बचत योजना है जो लड़कियों की पढ़ाई और शादी के खर्च को आसान बनाने में मदद करती है.

कितना मिलेगा ब्याज?

चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही यानी जुलाई-सितंबर 2025 में इस योजना पर 8.2% सालाना ब्याज मिल रहा है. यह ब्याज हर साल जोड़कर बढ़ता है यानी कंपाउंड इंटरेस्ट (compound interest) यानी ब्याज पर ब्याज का लाभ मिलता है. ब्याज की रकम हर वित्त वर्ष के आखिर में खाते में जोड़ दी जाती है.

SSY Calculator: 15 साल में जितना करेंगे जमा, 3 गुना मिलेगा फंड

केस 1 -  मंथली 5,000 रुपये जमा पर मिलेंगे 28 लाख मैच्योरिटी अमाउंट

SSY अकाउंट शुरू करने का साल  - 2025

SSY में ब्याज दर -  8.2 फीसदी सालाना

मंथली और सालना निवेश - 5,000 रुपये यानी सालाना 60,000 रुपये 

15 साल में निवेश: 9,00,000 रुपये यानी 9 लाख रुपये

21 साल की मैच्योरिटी पर कुल अमाउंट: 27,73,059 रुपये यानी 27.73 लाख रुपये

अकाउंट मैच्योर होने का साल : 2046

ब्याज का फायदा: 18,73,059 रुपये

केस 2 -  मंथली 10,000 रुपये जमा पर मिलेंगे 55 लाख से ज्यादा मैच्योरिटी अमाउंट

इसी तरह अगर कोई पेरेंट्स अपनी बच्ची के नाम पर खुले सुकन्या खाते में हर महीने 10 हजार रुपये जमा करता है तो उसे अगले 15 साल के निवेश और 21 साल की मैच्योरिटी पर कुल कितने पैसे मिलेंगे नीचे कैलकुलेशन देखें

SSY अकाउंट शुरू करने का साल  - 2025

SSY में ब्याज दर -  8.2 फीसदी सालाना

मंथली और सालना निवेश - 10,000 रुपये यानी सालाना 1,20,000 रुपये 

15 साल में निवेश: 18,00,000 रुपये यानी 18 लाख रुपये

21 साल की मैच्योरिटी पर कुल अमाउंट: 55,46,118 रुपये यानी 55.46 लाख रुपये

अकाउंट मैच्योर होने का साल : 2046

ब्याज का फायदा: 37,46,118 रुपये

(नोट : कैलकुलेशन में एसबीआई एसएल कैलकुलेटर का इस्तेमाल किया गया है.)

Also read : SIP Winner : HDFC म्यूचुअल फंड की ये स्‍कीम रिटर्न देने में अव्‍वल, 5,000 रुपये की एसआईपी को बनाया 10 करोड़

कहां और कैसे खाता खोलें?

  • आप अपने किसी भी नजदीकी पोस्ट ऑफिस या बैंक में जाकर यह खाता खोल सकते हैं.
  • 10 साल से कम उम्र की लड़की के नाम पर अभिभावक खाता खोल सकते हैं.
  • एक परिवार अधिकतम दो बेटियों के लिए खाता खोल सकता है.
  • जुड़वां या तीन बेटियों के जन्म पर दो से ज्यादा खाते भी खोले जा सकते हैं.

कितना पैसा जमा कर सकते हैं?

  • हर साल कम से कम 250 रुपये और अधिकतम 1.5 लाख रुपये जमा किए जा सकते हैं.
  • पैसा एक बार में या किस्तों में जमा किया जा सकता है.
  • 50 रुपये के गुणक जैसे 50, 100, या 150 रुपये में पैसे जमा करना होता है.
  • आप महीने में या एक वित्त वर्ष में कितनी भी बार पैसा जमा कर सकते हैं, इसके लिए कोई लिमिट नहीं है.
  • जमा करने की मियाद खाता खोलने की तारीख से 15 साल तक होती है.

टैक्स में मिलती है छूट

यह योजना EEE टैक्स छूट देती है यानी जो पैसा आप निवेश करते हैं, जो ब्याज मिलता है, और मैच्योरिटी पर जो पैसा मिलता है, तीनों पर टैक्स नहीं लगता. आप इसे इनकम टैक्स की धारा 80C के तहत क्लेम कर सकते हैं.

अगर पैसा समय पर नहीं जमा कर पाए तो क्या है विकल्प 

अगर किसी साल आप 250 रुपये भी नहीं जमा करते, तो खाता डिफॉल्ट हो जाता है. लेकिन चिंता मत कीजिए - आप हर छूटे हुए साल के लिए 250 रुपये प्लस 50 पेनल्टी देकर खाते को फिर से चालू कर सकते हैं.

Also read : इंश्योरेंस सेक्टर में निवेश का एक और विकल्प, एशिया इंडेक्स प्राइवेट लिमिटेड ने लॉन्च किया BSE Insurance Index

खाता कौन चलाएगा?

जब तक लड़की 18 साल की नहीं हो जाती, तब तक खाता अभिभावक ही चलाता है।

कब निकाल सकते हैं सुकन्या खाते से पैसा पैसा?

जब लड़की 18 साल की हो जाए या 10वीं कक्षा पास कर ले, तब खाते से पैसे निकाले जा सकते हैं.

उस वक्त खाते में जो पैसा है, उसका 50 फीसदी हिस्सा तक निकाल सकते हैं.

पैसा एक साथ या सालाना किस्तों में, 5 साल तक निकाला जा सकता है.

क्या समय से पहले बंद कर सकते हैं खाता?

अगर बहुत जरूरी हो, तो खाता खोलने के 5 साल बाद कुछ खास परिस्थितियों में खाता बंद किया जा सकता है जैसे कि

  • लड़की की मृत्यु
  • अभिभावक की मृत्यु
  • लड़की को गंभीर बीमारी हो

इन मामलों में जरूरी दस्तावेज और एप्लिकेशन देकर खाता बंद किया जा सकता है.

Also read : Silver Rates : 2025 में सोने की तरह ही चमकी चांदी, 25% से भी ज्यादा बढ़कर रिकॉर्ड 1,10,900 रुपये के पार

मैच्योरिटी पर खाता कब बंद होगा?

खाता खोलने की तारीख से 21 साल बाद अपने आप बंद हो जाएगा.

अगर लड़की की शादी 18 साल के बाद होती है, तो खाता शादी के एक महीने पहले या तीन महीने बाद तक बंद किया जा सकता है.

(Credit: Post Office, SBI SSA Calculator)

Sukanya Samriddhi Account Sukanya Samriddhi Yojana SSY Small Savings Scheme Post Office Small Savings